X

AdSense 403 Forbidden Error कब आता है? इसे कैसे solve करे?

आजकल Google Adsense account पाना बहुत मुश्किल है, पर आप जानते हैं इससे भी बड़ी मुश्किल तब आती है जब AdSense 403 Forbidden Error आ जाता है। इस problem को solve करना एक बड़ा सिरदर्द है।

इस post में मैं आपको इस problem को solve करने के steps बताऊंगी।

AdSense 403 Forbidden Error कब आता है?

403 Forbidden error ज्यादातर new AdSense users के लिए होता है। जिन Users की पहले AdSense application reject हो गई थी और फिर बाद में फिर से apply करने पर  approve होती है उनके अकाउंट ये  error आता है। आपको Adsense approval message ईमेल में मिलेगा जिसमें लिखा होगा “Your account has been approved and ads will go live within few hours”।

पर 48 hours बीतने के बाद भी वो the ads नही दिखते। वहां blank ad दिखता है। अगर आप अपनी   website पर right clicking -> Inspect -> Console करके check  करते हैं तो आप 403 Forbidden error notice कर सकते हैं ।

 AdSense 403 Forbidden Error क्यों आता है?

ये एक Adsense server का एक technical error होता है। असल जब  पहले आपकी application reject हो गयी थी तब Adsense crawlers को website पर ads  न दिखाने के लिए instruct किया गया था ।लेकिन आपने फिर से apply किया और इस बार आपका account approve हो गया, पर शायद अब तक Adsense crawlers को ads दिखाने के लिए instruct नही किया गया है।

AdSense 403 Forbidden Error को केसे fix करे?

1) Adsense code Check करे:

सबसे पहले तो आप  ये check  करे कि AdSense code  exactly same है जो Adsense account बनाते समय create हुआ था। आपको right clicking -> view page source ( Ctrl + U)  करने पर AdSense code  मिलेगा। एक HTML page खुलेगा। अब find option Use करे और check करे की AdSense code  same  है या नही।

2) Adsense account में आपकी website Add करे

आपके Adsense account में जाईए और  Gear icon -> Settings -> My sites -> Manage sites पर Click करे और आपकी website add करे।   Three dots icon पर Click करे और authorization select करे और ये check करे की” Only Authorize my verified sites to use my ad codeoff है।

3) आपकी hosting service Check करे:

कई hosting services जैसे कि Namecheap, उनका एक mod rule apply होता है अगर आप उनको इस issue के बारे में बतायेंगे तो वो आपके domain को whitelist कर देंगे।

4) Cloudflare Rocketscript Switch off करे:

अगर आपकी website CloudFlare use करती है तो Rocketscript switch off  कर दे क्योंकि Rocketscript AdSense code को display नही होने देती।

CloudFlare account पर जाईये, फिर Speed tab पर जाये और Rocket Loader Off है की नही check कीजिये। अगर on  है तो off कर दीजिये।

5) Adsense forum को Report करे

आप Google Adsense forum में भी Report कर सकते हैं। वहां आप इस issue के लिए एक नया thread शुरू कीजिये। ताकी experts check कर सके की आपकी site में कोई और तो problems नही है।

6) Adsense troubleshooter Use करे :

Adsense Troubleshooter Visit करे और जो questions पूछे जाये वो fill up कर दे। ताकि आप एक ticket file कर सके। AdSense Officer directly आपको email के through contact करेंगे। अब वो आपके issue को  check करके आपका account manually approve करेगे। आप approve होने के  24 hours के अंदर अपनी site पर  ads display होते हुए देखेंगे।

कुछ genius directly 6th step पर  जायेंगे।

पर मैं आपको आपको बता दू की आप directly 6th step पर क्यों नही  जायेंगे।

पहले 5 steps  common steps  हैं जिसको AdSense experts किसी भी  issue को resolve करने के लिए follow करते हैं।

अगर आप directly ticket file करते हैं और Adsense officer पूरा issue explain करते हैं तो वो आपसे वो ही 5 steps एक एक करके करने को कहेंगे। इन सब में कई  hours लग जायेंगे।

अपनी इतनी मेहनत से लाई गयी traffic को अपने silly ideas की वजह से क्यों waste करना चाहते हैं ?

पहले के 5 steps  finish होने के बाद ही  6 step पर जाये।

उम्मीद है आप क्रम से steps follow करेंगे और 403 Forbidden Error issue solve करेंगे।

ज़रूर पढ़े 

अपने social media account पर  इस post को जरुर share करे ताकि आपका कोई friend जो ये problem face कर रहा  है वो इन 6 steps को follow करके उसे solve कर सके.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on March 14, 2017 2:55 pm

Mamta balani:

View Comments (13)

  • Thank You Mamta Ji, Aapne Ek Bahhut Hi Umda Jankari Di , Iske Bare Me To Mujhe Pata Hi nahi Tha

  • 403, forbidden error, ने मुझे काफी परेशान किया था, अच्छा लगा आपकी यह पोस्ट अब काफी लोगो को फायदा पहुचायेगी

  • बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने ये मेरे लिए बहुत ही usefulल हर आपने अच्छे तरीके से समजाया हैं.इ readers से request करूँगा की इस Blog को जरूर Suscribe करे और हिंदी को support करे ताकि hindi आगे बढे इंटरनेट पर..
    मेरा भी एक Hindi Supporter Blog हे एक बार जरूर देखे..
    http://hindiorme.blogspot. com

  • नमस्ते,

    Adsense पर Sponsers का तो कोई effect नहीं पड़ता . Adsense के लिए apply करने से पहले sponsers पोस्ट वेबसाइट पर लगायें या फिर after Adsense Approve होने के बाद.

    • जी नहीं, स्पोंसोरेड posts से कोई फरक नहीं पड़ता.

  • Gurmeet Bhai mere kuch Post par Page Level Violation aaya hai Adsense Ki taraf se aur Un sabhi Post ko Delete karna chahta hu.
    But agar maine Post Delete kar diya to 404 ERROR ayega, Kyoki Post to Index Ho gaya hoga. Kya Koi aisa Tarika hai jisse main POST DELETE bhi kar lu aur 404 ERROR bhi naa aye

    • aap 404 wale pages ko redirection plugin kii madad se apni website ke homepage ya fir kisi doosre page par redirect kar dijiye.

Related Post