X

Affiliate Link Cloaking क्या हैं और इसे आपको क्यों इस्तेमाल करना चाहिए हिंदी में

क्या आप online passive income करना चाहते हैं? आप Affiliate Marketing try कीजिये. यह online पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है.

आपको बस करना क्या होता है है कि दूसरों के products को अधिक से अधिक लोगों को recommend करना होता है और बस फिर आपके बैंक account में पैसे आना शुरू हो जाते हैं.

आप Affiliate marketing के बारे में अधिक यहाँ से जान सकते हैं:

(यदि आप Affiliate marketing के बारे में हर एक चीज़ जानना चाहते हैं और इसमें सक्षम होना चाहते हैं तो आप हमारी eBook purchase कीजिये)

Affiliate marketing जितनी आसान लग रही है, उतनी आसन वास्तव में है नहीं. बहुत से लोग इस field में हैं जोकि पैसे कमाने में संघर्ष कर रहें है. इसी कारण से ये field बहुत ही ज्यादा competitive बन चुकी है.

इसीलिए इस बार में कोई भी संदेह नहीं रह जाता कि market बहुत सारे spammers से क्यों भर गयी है. बहुत से ऐसे गलत तरीके इजात कर लिए गए है जिनसे की मासूम Affiliate marketers जिन्होंने sales प्राप्त करने के लिए काफी महनत की है, उनसे उनकी commission छीन ली जाये.

Commission thefts में आम तौर पर dishonest companies शामिल होती हैं जोकि लोगों के web browsers में malware setup कर देती है और हमारे unique Affiliate links को hackers के Affiliate links के साथ replace कर देती है और हम अपनी commission को खो देते है.

एक अच्छी खबर ये है कि इससे बचने के लिए एक defensive weapon बना लिया गया है: Link Cloaking

Link Cloaking क्या होता है?

आसान शब्दों में link cloaking का अर्थ है, long Affiliate URLs को बढ़िया छोटे URLs में convert करना.

UGLY URL को preety URL में बदलना:

आम तौर पर जो भी Affiliate links आपको मिलते है वो दिखने में बहुत बड़े और घटिया से होते हैं. ये आम तौर पर numbers, letters और symbols के long strand होते हैं. Link cloaking से आप इन URLs को बढ़िया, छोटे और अच्छे दिखने वाले links में convert कर सकते हैं.

इस technique से आप अपने brand के नाम को भी URL में add कर सकते हैं जिससे ये और trustworthy लगता है और आपके brand की एक तरह से reputation को भी दर्शाता है.

यहाँ पर एक Example है:

Affiliate URL:

http://www.semrush.com/billing/offers/buy/4kprox41?promo=SHOUTMEHINDI-R4EQ4OIZ

Affiliate Cloaked URL:

http://shoutmehindi.com/go/SEMRUSH/

अपने Affiliate links को आपको हमेशा cloak क्यों करना चाहिए?

नीचे दिए कारणों को ध्यान में रखते हुए, आपको Affiliate links को cloak करना चाहिए.

  • Commission का Loss कम हो जाता है

बहुत सी Affiliate marketing network companies अपने users को ऐसे malwares से सावधान रहने के लिए कहती है जोकि आपके Affiliate links को hackers के Affiliate links के साथ replace कर देता है और आपसे आपकी commission खो लेता है.

ऐसे में आप कुछ अधिक तो नहीं कर सकते, बस आप कुछ reputable Affiliate networks को join कर सकते हैं.

कुछ आपके product page पर पहुँच कर भी आपके Affiliate लिंक को दूसरे Affiliate लिंक के साथ replace कर सकते हैं. किसी भी इस तरह की चीज़ों से बचने के लिए, मैं आपको recommend करूँगा कि आप link cloaking कीजिये. ऐसा करने से chances है कि आप ऐसी चीज़ों से अधिकतर cases में अपनी commission को अपने लिए ही बचा पायें.

कुछ लोग इतने चालाक होते हैं कि उन्हें पता होता है कि वे affiliiate लिंक पर click कर रहें है तो वे आपके Affiliate URL में से आपका unique code हटा देते हैं. मैं ऐसे लोगों को bypassers कहता हूँ. मेरे हिसाब से आप ऐसे लोगों से बचने के लिए भी लिंक cloaking कीजिये तो बढ़िया रहेगा.

  • इससे tracking में मदद मिलती है

आप Affiliate links को यदि use करेंगी तो आसानी से उन्हें track भी कर पाएंगे. यदि आप एक WordPress blogger हैं, तो जो भी plugins आप अपने links को cloak करने के लिए use करेंगे, वे सभी आपको tracking करने में मदद करते हैं. इससे आप future में अपने conversion rate को और बढ़िया कर पाएंगे.

  • CTR बढ़ता है

जैसा कि आप जानते ही हैं कि Affiliate links दिखने में ugly होते हैं. यदि आप उन्हें cloak करें तो वो दिखने में बढ़िया बन जाते हैं. लोग अक्सर ugly URLs पर click नहीं करते तो इसलिए better होगा कि आप भी अपने Affiliate URLs को cloak करें और उन्हें बढ़िया  बनायें. इससे आपका CTR (Click Through Rate) बढ़ेगा.

  • Link Management आसान होती है

Links को cloak करने से future management में काफी मदद मिलती है. मान लीजिये कि आपने अपने अलग-अलग blog posts को कोई Affiliate link डाला था.

अब मान लीजिये उस company से आपका Affiliate लिंक change कर दिया या फिर किसी भी और कारणों से आपको लिंक change करना है. तो क्या आप हर एक blog post को दुबारा edit करेंगे?

यदि आप लिंक cloaking करते है तो ऐसे tasks में केवल अपने cloaked URL के पीछे के Affiliate link को change करके अपना काफी समय बचा सकते हैं.

  • Ad Blockers से आप बच सकते हैं

आजकल बहुत से लोग अपने web browsers में ad blockers install कर लेते है. ऐसे में आपके Affiliate links भी block हो जाते हैं. यदि आप अपनी commissions को ऐसे cases में बचाना चाहते हैं तो आपको अपने links को cloak करना चाहिए. इससे ad blockers आपके Affiliate links को block नहीं कर पाएँगे.

  • आसानी से आप Affiliate links को nofollow कर सकते हैं

हर एक Affiliate लिंक को manually nofollow करने की जगह आप अपने Affiliate links को cloak करके, अपने cloaked link management plugin से केवल एक click में सभी Affiliate links को nofollow कर पाएँगे.

  • Search Engine Ranking

सबी Affiliate marketers के साथ एक major concern Search Engine में rankings बनाने का होता है. बहुत से marketers अपने blog को SEO optimize सही से नहीं कर पाते और अच्छी rankings प्राप्त करने में fail हो जाते हैं.

अपने URL को cloak करने से आपको अपने साईट को SEO optimize करने में help मिलती है.


Affliate Links को cloak कैसे करें? (Free WordPress Plugins)

यदि आपका भी एक WordPress Blog या website है तो आप नीचे बताये गए free plugins को use करके Affiliate links को आसानी से cloak कर सकते हैं.

Pretty Link Lite WordPress link cloaking के लिए एक free plugin है जोकि cloaking का काम काफी आसान कर देता है. इससे आप अपने सारे Affiliate links को आसानी से manage कर सकते हैं. इस plugin से आप अपने सभी Affiliate URLs पर automatically nofollow tag भी लगा सकते हैं, links को छोटा कर सकते हैं और उन्हें appropriately redirect भी कर सकते हैं.

D0wnload Pretty Link Lite

यह Affiliate marketers के लिए अपने Affiliate URLs की cloaking करने के लिए एक और बढ़िया plugin है. यह आपको cloak links को add करने और अपने सभी Affiliate links को एक ही Dashboard से manage करने की सुविधा देता है.

Download Easy Affiliate Links

आप Geni.us की तरह कुछ services को use करके भी अपने links को cloak कर सकते हैं. यह service आपको $9 प्रति माह cost करती है पर इसमें geo-location based redirection जैसे बहुत से advanced features भी होते हैं.

हम भी इसे Amazon Affiliate Links के लिए use करते हैं और मैं इसे आपको भी recommend करता हूँ.

Download Geni.us


Conclusion

आपको यह जानके बहुत हैरानी होगी कि बहुत से लोग Affiliate link cloaking न करने का भी सुझाव भी देते हैं. लेकिन वे इसके पीछे काफी silly से reasons देते हैं.

हमारी पूरी टीम अपने अनुभव के हिसाब से और results के हिसाब से आप सभी को अपने blog या फिर website पर Affiliate links को cloak करने का recommend करती है.

Affiliate links को cloak करने का कोई भी नुक्सान नहीं है, बल्कि बहुत से फायदे ही हैं. बस एक बात को पक्का कर लीजिये कि आपके cloaked Affiliate links सही काम कर रहें हों.


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on March 3, 2017 2:19 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (5)

  • sir post readbility hona jyada jaruri hai ya seo dono me se sabse jyada importent kon sa hai

  • बहुत ही बढ़िया article है ..... ऐसे ही लिखते रहिये और मार्गदर्शन करते रहिये ..... शेयर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। :) :)

  • बहुत काम की जानकारी आपने share की है | इसी प्रकार आप अच्छे- अच्छे post डालते रहे |

    Special Thanks from uLtimate Gyan

Related Post