X
    Categories: Bitcoins

Bitcoin Wallet: Beginners के लिए एक Complete Guide

जब हम कहीं भी कुछ भी खरीदने के लिए जाते हैं तो हम क्या use करते हैं? Cash या currency की कोई और form.

पर हम इस cash या currency को कहाँ store करते हैं? एक wallet में.

हर किसी को पता है है कि एक wallet क्या होता है, right?

इसी प्रकार, cryptocurrencies की दुनिया में, हमें cryptocurrencies को रखने के लिए भी wallet चाहिए होते हैं.

Bitcoin one of the most popular और हर जगह use होने वाली cryptocurrencies में से एक है और इसे hold में रखने के लिए भी हमें wallet चाहिए होते हैं. Physical wallets के विपरीत, bitcoin wallets बहुत तरह के होते हैं.

Bitcoin wallets की understanding के लिए, कुछ similar चीज़ को देखते हैं – email accounts.

Bitcoin wallets को Example से समझना

जिस भी service को आप use करते हैं, उस हिसाब से आपका एक email address होता है जैसे कि emailaddress@service.com.

यह एक public address होता है. (यानि कि हर कोई इसे देख सकता है और आप इसे किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं emails को receive करने के लिए). और आपके पास एक software service होती है जैसे कि Gmail और Hotmail जोकि आपको emails को send और receive करने देती हैं.

यदि आपने अपनी email id से दूसरों को email भेजनी होती है तो आपके पास उसके लिए एक password होता है. पर आपका password confidential होता है और आपके private use के लिए होता है. दूसरे बंदे के पास भी उसकी id का password होता है जिसे आपने email भेजनी होती है.

और जो भी software या service आप use करते हैं उन्हें आप दोनों के public address समझ लगते हैं और आपके passwords भी, तभी वो आपको login करने की अनुमति देते हैं और आपके emails को send, store या receive कर सकते हैं.

उसी प्रकार, bitcoins को send/receive और store करने के लिए Bitcoin के network पर हमारा एक wallet होना चाहिए, जोकि और कुछ नहीं है, बस एक ऐसी जगह है जिस पर हमारे public address (एक ऐसी जगह जहाँ पर आप bitcoins को receive कर सकते हैं) store हो सकते हैं, और आपका एक private address होता है (ताकि आप अपने bitcoins को किसी को send कर सकें या spend कर सके)

तो अगर, मैं short में कहूँ तो जहाँ पर आप दोनों के bitcoin addresses होते हैं और private keys होती है ताकि आप bitcoins को receive, send और spend कर सकें, उसे एक bitcoin wallet कहते हैं. एक और simplified तरीके में, एक wallet एक digital file होती है जोकि आपके bitcoins को store करती है.

  • Bitcoin Address + Private Key = Bitcoin Wallet

तो मार्किट में किस-किस तरह के Bitcoin wallets होते हैं.

अलग-अलग तरह के Bitcoin wallets

Bitcoin की दुनिया में बहुत से Bitcoin wallets उपलब्ध हैं. आपके लिए इसे समझना आसन हो सके, मैंने उन्हें कुछ criteria के हिसाब से differentiate किया है, जैसे कि online connectivity, custodianship, और device availability.

Mobile Bitcoin Wallets

Bitcoin wallet applications जोकि आपके mobile phones पर install किये जा सकते हैं, उन्हें mobile wallets कहा जाता है. हर एक mobile operating सिस्टम के लिए, जैसे कि iOS, Android, Windows और Blackberry के साथ compatible wallets उपलब्ध है.

India में Bitcoin लीडिंग platforms, BitBNS और Unocoin है.

नीचे अलग-अलग Bitcoin mobile wallets दिए गए हैं, OS compatibilities के साथ. मैं जिसको अपने Android mobile पर use करने के लिए जिसे prefer करता हूँ वो है, MyCelium Wallet. उन्होंने बहुत से security measures को integrate किया है और safe भी है. साथ ही में, बहुत से अन्य mobile wallets है जोकि आप अपने Smartphone के OS के हिस्साब से चुन सकते हैं.

Android Wallets:

iOS Wallets:

  • Breadwallet
  • CoPay
  • AirBitz

Desktop Bitcoin Wallets

Desktop wallets वो Bitcoin wallets है जोकि अलग-अलग तरह के desktops पर install किये जा सकते हैं और Windows, Mac और Linux के साथ compatible हैं.

अलग-अलग operating systems के साथ compatible अलग-अलग wallets नीचे दिए गए हैं.

Hardware Bitcoin Wallets (aka Cold Storage)

ये सबसे ज्यादा secure और safest तरीका है अपने bitcoins को एक offline environment में save करके रखने का.

इस post को लिखते समय तक, एक hardware wallet के साथ bitcoins के loss होने की कोई भी घंटना की रिपोर्ट भी नहीं है. Private keys और digital signatures जोकि bitcoins को spend करने के लिए चाहिए होते हैं, ये wallets generate करते हैं.

मैं Bitcoin की private keys के बारे में अपने आने वाले articles में बताऊंगा.

Hardware Wallets:

Web Bitcoin Wallets (aka Hot/Online/Hosted Wallets)

ये वो wallets होते हैं जोकि basically web services होते हैं और आप इन्हें web browsers जैसे कि Google Chrome से access कर सकते हैं.

आपकी private keys को इन wallets के द्वारा online रखा जाता है. आप इन्हें उनकी website को open करके access कर सकते हैं.

इन्हें “hosted wallets” भी कहा जाता है क्योंकि आप अपने bitcoins को उस agency के servers पर store करते हैं जिन्हें आपने अपने online wallet के रूप में चुना है.

Web Wallets:

Paper Bitcoin Wallets (aka Cold Storage Wallet)

Paper Wallets paper के piece होते है जिनपर public addresses और private address, उनके ऊपर print होते हैं.

आप इन public addresses को कोई भी amounts भेजने के लिए use कर सकते हैं. फिर आप अपने paper piece को संभल कर सकते हैं क्योंकि इस पर आपकी private key भी होती है जोकि आप bitcoins को spend और transfer करने के लिए use कर सकते हैं.

तो जैसा कि आपकी keys, offline ही एक page पर printed होती है, तो इस case में किसी भी तरह के electronic damage का कोई खतरा नहीं होता है.

Connectivity पर based Bitcoin wallets

Hot Bitcoin Wallets (Online)

ऐसे wallets जिनमे bitcoins को online store किया जाता है और जोकि internet से 24/7 connected रहते हैं, उन्हें hot wallets कहते हैं. ऐसे Bitcoin platforms जोकि अपने users के bitcoins को receive और withdraw कर सकते हैं, उन्हें hot wallets कहा जाता है. वे आपके pocket वाले wallets की तरह ही होते हैं.

जब आप अपने Bitcoin wallets को online रखते हैं तो वे हमेशा threat में रहते हैं.

Cold Bitcoin Wallets (Offline)

तो जैसा कि आपने guess कर ही लिया होगा, जिन wallets में आप अपने bitcoins को offline store करके रखते हैं, internet से दूर तो उन्हें cold Bitcoin wallets कहा जाता है.

Keys की Custodianship पर based Bitcoin wallets

Custodial Wallets (3rd Party Services)

जब आप अपने बदले किसी agency या exchange को अपने bitcoins को संभल के रखने के लिए कहते हैं, इसका अर्थ होता है कि आप उनपर भरोसा कर रहे हैं, आपके bitcoin उनके servers पर होते हैं, तो इस तरह से आप उन्हें अपने bitcoins की custody दे देते हैं.

Non-Custodial Wallets

जब आप अपने bitcoin के लिए किसी पर भी भरोसा नहीं करते है और अपने bitcoins को store करने के लिए ऐसे wallet का प्रयोग करते हैं जिसकी पूरी responsiblity आप की होती है, तो ऐसे wallets को Non-Custodial Wallets कहा जाता है.

आपको कौनसा Bitcoin wallet use करना चाहिए?

यह एक tricky question है.

कौन wallet आपको use करना चाहिए, ये depend करता है आपके level of activity पर और level of security पर जोकि आप अपने bitcoins के लिए चाहते हैं.

यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने funds को कितना ज्यादा use करते हो और आप किसी एक particular wallet पर कितना store करके रखना चाहते हैं. और साथ में इस बात पर भी depend करता है कि वह wallet केवल bitcoins को store करने के लिए है या फिर daily transaction के लिए है.

मैं personally Ledger Nano S जैसे hardware bitcoin wallets को prefer करता हूँ अगर मुझे एक significant amount में bitcoins को store करना होता है क्योंकि इसके security features बहुत ज्यादा है. और ऐसे bitcoins को store करने के लिए मैं desktop wallets use करता हूँ जिनसे मुझे daily transactions नहीं करने होते हैं. ताकि जब भी मुझे किसी transaction के लिए bitcoins की ज़रुरत पड़े, मैं जल्दी से अपने desktop wallet से connect होक bitcoins को bitcoin network के ज़रिये transfer कर सकता हूँ.

फिर भी, यदि आप अपने bitcoins को completely safe रखना चाहे हैं तो आप paper wallets को use कर सकते हैं.

छोटे amount में bitcoins को store करने के लिए, मैं केवल web wallets को ही use करता हूँ. ये वैसा ही है, जैसे आप daily transactions के लिए अपने pocket wallet में कुछ पैसे रखते हैं.

आप कौनसा wallet use करना prefer करते हैं? क्या आपने इस list में दिए गए wallets में से कोई कभी use किया है? मुझे comments के ज़रिये बताईये!

क्या आपको ये guide अच्छी लगी? तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर कीजिये!

Subscribe for more such videos

This post was last modified on July 20, 2019 7:21 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.
Related Post