जब बात blogging की आती है तो हमारे पास चुनने के लिए बहुत से options हैं, जैसे कि WordPress, Blogspot (Blogger), Tumblr और कुछ और।
इसके related एक बहुत ही popular topic है, blogging के लिए क्या बढ़िया है? WordPress या Blogger. कई बार इस प्रशन का उत्तर देना बड़ा confusing होता है, क्योंकि जितना लोग blogspot को कम tech hassles के कारण like करते हैं, उतना ही WordPress को उसके ज्यादा features और ज्यादा power के कारण करते हैं। जब कोई मुझसे पूछता है कि मुझे कौन सा platform अच्छा लगता है, मेरा जवाब ये होता है:
मेरी recommendation ये होती है कि हमेशा एक महीने के लिए blogger से start करें, और एक बार आप blogging को समझ लें और इसके साथ घुल-मिल जाएँ तो आपको अपना नया self hosted WordPress platform blog बनाना चाहिए। आप Blogger को use कर सकते हैं क्योंकि यह free हैं पर ज्यादा समय तक इसके साथ चिपके न रहें।
मैं यह कह सकता हूँ क्योंकि मैंने भी अपनी blogging life Blogger से शुरू की थी और बाद में WordPress.org पर shift हो गया। पहले कुछ भी जानना या सीखना बढ़ा मुश्किल होता था पर अब WordPress की learning videos की help से quite easy है।
इस article में मैं आपके साथ WordPress और Blogspot का एक quick comparision share करूँगा, और यह बताऊंगा कि कौन सी conditions के under आपको कौन सा platform use करना चाहिए।
WordPress या BlogSpot: कौन सा platform चुनना चाहिए ?
Blogspot: क्यों और क्यों नहीं ?
Blogger या BlogSpot platform बहुत useful है, जब आप एक blog start करना चाहते हैं, बस अपने thoughts share करने के लिए।
जब आप पैसों के लिए blogging नहीं करते, या आपको एक ऐसा platform चाहिए जिसमे कोई technical knowledge की जरूर न हो, BlogSpot really बढ़िया है।
Functionalities या SEO benefit की terms में BlogSpot में बहुत सारी limitations हैं, पर overall यदि आप एक ऐसा platform चाहते हैं जिसके लिए 0 cost हो, BlogSpot सही चुनाव है।
At the same time, यदि आप पैसों, fame या अपनी branding के लिए blogging करते हैं, तो BlogSpot ideal choice नहीं है। इसका कारण ये है कि आपका search engine में visibility पर limited control होता है, औए कुछ समय बाद आपके पास add करने के लिए बस कुछ limited features ही होते हैं।
मैंने ये बहुत बार पढ़ा है कि Blogger Google का platform है, इसके SEO में ज्यादा advantages हैं, पर ये एक pure अफवा है। ये बिलकुल matter नहीं करता कि आप कौन सा platform उसे कर रहें हैं, चाहे वह WordPress हो, Blogger हो इस और कोई भी platform हो, SEO इस बात पर depend करती है कि आपने search engine के लिए अपनी site को कैसे configure किया है। Blogger platform में हमारे पास limited control होता है, और इस fact के बावजूद कि उसके added SEO advantages हैं, फिर भी BlogSpot में SEO optimization का बहुत lack है।
Nutshell में, Blogger platform WordPress platform से बढ़िया है यदि आप अपने passion के लिए blog बना रहें हैं, और आप Blogger platform द्वारा के limited features से संतुष्ट हैं।
WordPress: क्यों और क्यों नहीं ?
Shoutmehindi WordPress को as a blogging platform use करता है, पर ये मेरी reasoning में कोई bias (भेद-भाव) नहीं है। WordPress आपको आपके blog पर complete control देता है, और आप technically कुछ भी कर सकते हैं जो आप चाहते हैं। आपको SEO पर पूरा control मिलता है, आप अपनी खुद की files host करते हैं, आप SEO plug ons add कर सकते हैं, जो की आपके blog को SEO friendly बनाने में मदद करते हैं। More over, आप हमेशा latest SEO techniques जैसे कि star rating, Authorship without sweating add कर सकते हैं।
WordPress आपको वो सब करने की आज़ादी देता है जो आप चाहते हैं, पर sam time पर आपको आपका blog खुद manage करना पड़ता है। आपको आपके Server पर WordPress install करना होगा और blog को maintain रखना होगा। यह काम technical लग सकता है, पर WordPress community के support के कारण आप सब कुछ बिना समय लगाये सीख सकते हैं।
यदि आप एक blog बना रहें है, ये सोच कर कि आपने उसे popular करना है, उससे पैसे कमाने हैं, तो आपको self hosted WordPress blog prefer करना चाहिए। यदि आप एक occasional writer हैं, या एक hobby blogger हैं, तो BlogSpot आपके लिए best pick है।
Matt Cutts के विचार: SEO के लिए Blogger या WordPress ?
Matt Cuts बस Google के Engineer ही नहीं, पर वह Google Web spam team के head भी हैं। वह उन लोगों में से हैं जो आपके और मेरे जैसे आम लोगो को बताते हैं कि Google किसी Website से क्या expect करता है, और search engine कैसे काम करता है। उनकी ये video देखये:
Which is better in terms of SEO: WordPress या Blogger (Yeh video English main hain)
MattCutts, अपने personal blog के लिए भी WordPress use करते हैं। उन्होंने भी यही mention किया है कि Blogger नयें users के लिए बढ़िया है पर WordPress आपको ज्यादा power देता है और आप उसे जैसे चाहें customize कर सकते हैं।
यदि SEO की बात करें तो default installation के साथ दोनों ही same होते हैं। WordPress की default installation SEO friendly नहीं होती, पर आप उसे Plugins का use करके SEO friendly बना सकते हैं।
Verdict:
Blogger platform बढ़िया है, यदि आप एक simple blog चाहते हैं, और WordPress amazing है अगर आप professional blogging करना चाहते हैं, एक business blog बनाना चाहते हैं औए अपने blog से कमाना चाहते हैं।
- Apne WordPress blog ke liye WordPress hosting kaise kharide – Hindi main
- Godaddy hosting pe WordPress blog kaise install karain
आप कौन सा platform prefer करते हैं ? और क्यों ?
कोई Question? Advice ? Request ? कुछ और ? कृपया comment करें।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया share अवश्य करें। आप हमें Subscribe कीजिये और हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter पर जुड़िये।
Subscribe for more such videos
This post was last modified on February 27, 2017 9:35 pm
View Comments (40)
में ज़्यादातर नए लोगों के लिए ब्लागस्पाट इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा और जो एक्सपर्ट हैं वो वर्डप्रेस ही उपयोग करें गुरमीत भाई अब आप All in one SEO Plugin और yoast के बारे में जानकारी दें इन दोनों में से कौन सा ज़्यादा अच्छा है और क्यों इसके अलावा इनको किस तरह से सेट किया जाये जिससे seo का बेहतर रिज़ल्ट मिल सके
@ Altaf
Both plugins are equally Good :)
Blogspot मे एडसैंस सपोर्ट नहीं करता पैसे कैसे कमाए
Karta hai bhai Blogspot to kud hi google ka hai to support to krega hi
Hi gurmeet
Mene blogspot par ek naya blog start kiya hai .
Kya WordPress platform free hai aur yah Google adsans allow karta hai ?
WordPress platform तो free है, पर एक self-hosted WordPress blog बनाने के लिए domain और hosting खरीदनी पड़ती है.
And Wordpress allows Google AdSense :)
Hello gurmit bro...it is very good article
.. Bro can u tell me the cost of self hosted blog on wp.?? Plz reply
Wordpress is a free CMS software, you need to spend for hosting and domain name only. So, the total cost on hosting and domain would make the cost of self-hosted WordPress blog. Personally, I spend rs. 500 to make a self-hosted WordPress blog. I purchased hosting for one-month @rs. 300 from GoDaddy and the rest for domain name. :)
Gurmit ji ek sawal tha. main Wordpress pe shift hona chahta hu. But jab maine apna domain WP pe register karne ki koshish kar raha hu to "Domain Maping" ka option aa raha hai jiske liye 13 USD per year charge kar rahe hain. kya yahi karna padta hai ya direct hosting leke waha se WP install karu??
Helo Gurmeet,
Maine kuch time pahle hi apna blog start kiya hai. Please mujhe suggest kijiye mujhe font size kya rakhna chahiye jo ki PC pe bhi readable ho. Just like you. App kon sa font or kitna font size use karte hain.
@ Sandeep
agar aap WordPress ya Blogger platform use karte ho to aapko font size set karne ki koi zaroorat nahi, just text ko normal par set kar dijiye
क्या मै एक teaching blog से पैसे कमा सकता हूँ जैसे कि automobile engg. का blog
Hello gurmit bro,
maine blogspot par blog banaya hai. aap ise check kar ke ek bar mujhe btaye ki mai isse or jada paise kaise kama sakta hu.
hello gurmeet g mene aaj hi aapki ye post pdi hai mujhe bhi shok hai k me b google par apna ek blog bnaau please help me sabse phle mujhe kya karna hoga
Wordpress हर मायने में Blogspot से बेहतर है लेकिन जब बात आती है नए ब्लॉगर या फिर फ्री सेवा की तो फिर Blogspot टॉप पर है. मैं आप से पूरी तरह से सहमत हूँ गुरमीत जी.
:)
Mene wordpress par free blog banaya he Or RevenueHits se Advertise Add ki lekin kaam nahi kar rahi he iske liye kya kiya jaya?
Agar me blogspot par free blog banakar advertise add karu to Ho jayagi kya?
Me free blog me Advertise add karna chahta hu iske liye kya karna chahiye?
Mera blog he
https://aapkibaateblog.wordpress.com/ plz check my blog.
bahut hi badiya jankari hai
Thanks Rohann :)