X

Cloud Storage क्या है? Best Cloud Storage Services की List

File Sharing और storage की दुनिया में अद्भुत बदलाव आते रहें हैं. सबसे पहले लोग data और files के transfer के लिए floppy disks का प्रयोग किया करते थे जोकि बहुत कम storage space provide करती थी.

फिर बाद में CDs और DVDs का ज़माना आया और लोग उन्हें मुख्य storage devices के रूप में प्रयोग करने लगें. CDs और DVDs का दौर भी ज्यादा दिन नहीं चलने वाला था और फिर आई flash drives aka pen drives, जोकि आज भी एक device से दूसरे device तक files और अपने data को transfer करने का एक बढ़िया way है.

लेकिन अब इसके बाद file sharing का future क्या है?

Cloud Storage

Cloud Storage वैसे तो कोई नया concept नहीं है. Cloud Storage को आये हुए भी अब तो काफी समय हो चुका है लेकिन अभी भी बहुत ज्यादा लोग इसके बारे में बिलकुल भी नहीं जानते.

आज हम इस article में cloud storage के बारे में सबसे पहले संक्षेप में जानेंगे और फिर जानेंगे 5 बेहतरीन Cloud Storage services जिन्हें आप अपनी रोज़ की जिंदगी में use किये जाने वाले important data को save करके रख सकते हैं और दुनिया भर में कहीं से भी, किसी भी समय use access कर सकते हैं.

Cloud Storage क्या होती है?

Cloud Storage में cloud से basically हमारा अभिप्राय किसी ऐसी जगह से है जोकि हमें universally available हो कभी भी, internet के माध्यम से. तो Cloud storage एक ऐसी storage की जगह होती है, जिसमे आप अपने सभी files और folders या कह लीजिये किसी भी तरह के data को save करके रख सकते हैं और अपने Cloud Storage account के credentials को use करके use दुनिया भर में, कभी भी, कहीं से भी Internet के माध्यम से access कर सकते हैं.

दूसरे शब्दों में आप अपने physical storage devices जैसे कि pendrives का काम बिना किसी भी चीज़ के केवल Internet के माध्यम से ही कर सकते हैं. मुझे आशा है कि आपको Cloud Storage का concept अच्छी तरह से समझ लग गया होगा.

इससे पहले कि हम बेहतरीन cloud services को offer करने वाली companies के बारे में जाने, चलिए सबसे पहले Cloud Services के benefits के बारे में भी जल्दी से जान लेते हैं:

Perfect Storage Solution:

यह Internet पर मौजूद आपकी एक pendrive की तरह है जिसे बस आपको आपके साथ लेकर चलना नहीं पड़ता.

Security:

Security इसका दूसरा सबसे बढ़िया feature है. बहुत सी cloud companies आपकी files को पहले ही किसी भी रह के threats और viruses के लिए scan कर लेती हैं और आपके data को username और password के साथ authenticate करके completely secure रखती है. यानि कि आपकी files को बिना username और password के आपके इलावा कोई भी access नहीं कर सकता.

आपके physical storage device जैसे कि pendrive कभी भी खराब हो सकते हैं या फिर गुम भी हो सकते हैं और आपके data के loss होने के chance रहते हैं. लेकिन cloud services में आप जब तक चाहें आपका data secure रहता है और आपको बिलकुल भी चिंता करने की कोई भी ज़रुरत नहीं पड़ती.

Sync और Backup:

Physical Storage Devices में आपको आपके data को manually बार-बार update करना पड़ता है और कई बार आप data को update करना भूल भी जातें है जिसके कारण आपको loss उठाना पड़ता है. लेकिन Cloud softwares को आपके PC या फिर आपके किसी भी दूसरे device के साथ sync में रहने के लिए बनाया और set किया जाता है. ऐसा करके, आपका data  automatically sync में रहता है और आपकी files हमेशा ही backed up रहती हैं.

Availability:

Cloud Services almost हर एक device के लिए अपनी services को offer करती हैं. यानि कि आप इन services को अपने Desktop PC या Laptop के web broswer में use करने की जगह पर बाकि सभी devices जैसे कि PC based applications के तौर पर, Smartphone और Tablet apps के तौर पर भी use कर सकते हैं.

तो ये थे अपने data को online cloud services पर रखने के कुछ फायदे. तो चलिए अब जल्दी से सबसे बढ़िया Cloud services के बारे में जान लेते हैं.

Best Cloud Services अपना data store करने के लिए

1. Google Drive

Google Drive सबसे बढ़िया cloud services हमारे लिए offer करता है.

यह हमें एक सबसे ज्यादा use किये जाने वाली email service, एक social network, अन online document/spreadsheet service और अन्य बहुत से products और services भी provide करता है. अब Google अपनी cloud service के साथ, इसने अपनी सभी services को एक ही छत के नीचे ला दिया है. अब ये अपनी सभी services की storage को जोड़कर फ्री में 15 GB space दे रहा है.

साथ में यदि कोई Google Drive की इन सभी services से ज्यादा impress हो तो वे और storage भी उनके plans को purchase करके खरीद सकता है.

इन plans के बारे में अधिक यहाँ से जानिए: https://www.google.com/settings/storage

2. Amazon Cloud Drive

Amazon eCommerce की field में already ही एक बड़ा player है. हाल ही में वे अपने products और services को लेकर technology की मार्किट में भी उतरे हैं, ख़ास तौर पर अपाने Kindle devices के साथ.

केवल online चीज़ों का vendor न रहकर, और अपनी services को अपने devices जैसे की kindle तक ही सीमित न रहकर Amazon बहुत आगे बढ़ चुका है, technology की दुनिया में.

Amazon की cloud drive 5 Gb फ्री place provide कर रही है और photos के लिए तो unlimited storage provide कर रही है.

यदि आपकी cloud requirement केवल अपनी अनमोल photos को सँभालने की ही है तो Amazon cloud drive आपके लिए best option है.

वह आपको 3 महीने का फ्री trial भी offer करते हैं और यदि आप unlimited storage भी कहते हैं तो आप केवल $59/year में प्राप्त कर सकते हैं.

Amazon Cloud Drive के लिए Signup कीजिये

3. OneDrive

OneDrive Microsoft की तरफ से एक और बढ़िया product है.

यह सभी के लिए 5 GB की फ्री space provide करता है और additionaly आप हर महीने $1.9 देकर 50 GB की storage प्राप्त कर सकते हैं.

इनकी पहली email service Hotmail.com को Outlook.com पर transfer कर दिया गया है जोकि SkyDrive के साथ ही associated है. इसका अर्थ है कि आपकी सभी email services भी Cloud के साथ ही linked है Google की तरह ही.

इस cloud space को use करने के लिए, आपको अपने computer पर skydrive को install करने की ज़रुरत भी नहीं पड़ती. Simply अपने skydrive account में login कीजिये और अपनी files को upload करना शुरू कीजिये.

OneDrive के लिए Signup कीजिये

4. Dropbox

Dropbox एक और famous cloud storage service है जोकि शुरू करने के लिए आपको 2 GB की space फ्री में provide करती है. आप अन्य users को refer करके अपनी फ्री space को बढ़ा सकते हैं.

मैं Dropbox को अपनी day तो day ज़रूरतों के लिए use करता हूँ.

Added security के लिए उनके पास 2-step authentication process है.

Dropbox के features को एक्सटेंड करने के लिए बहुत सारे addons भी हैं. मैंने Dropbox के business account पर upgrade कर लिया है और ये one of the best decesion था जो मैं हाल ही में लिए हैं.

साल के $99 में मुझे 1TB cloud space मिलती है जोकि मेरी personal ज़रूरतों के लिए काफी है.

जो files हम Dropbox में जानते हैं उन्हें दूसरे accounts के साथ connect करके शेयर भी किया जा सकता है. इन्हें mobile phones और tablets से भी access किया जा सकता है.

दुनिया में सबसे ज्यादा use की जाने वाली cloud services में से ये भी एक है.

Dropbox Cloud Storage प्राप्त कीजिए

5. BitCasa

Bitcasa – Infinite storage दुनिया की सबसे cool storage services में से एक है.

यह हर एक user के लिए 10 GB की फ्री storage provide करती है. और इसके बारे में सबसे बढ़िया बात है, एक infinite storage medium, जिसमे हमें unlimited storage मिलती है साल के केवल $99 के लिए.

यहाँ पर mentioned और कोई भी service ऐसा offer नहीं करती.

Bitcasa के लिए Signup करें.


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on October 17, 2018 1:06 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (20)

  • Google Drive Ek Badhiya Or Viswasniy Could Storage Hai jisse ham bina Soche samjhe use kar sakte hai or isme koi risk nahi hoti kyu ki ye oro se jayada secure hau

  • बहुत ही अच्छा आर्टिकल है गुरमीत।
    क्या आप मुझे कोई ऐसी फ्री cloud storage service का नाम बता सकते हैं जिसका उपयोग मैं अपने ब्लॉग पर फाइल्स अपलोड करने के लिए कर सकूँ और वो विज्ञापन रहित हो।

      • Google drive मैं पहले से उपयोग कर रहा हूँ लेकिन इसमें लीगल डाटा ही अपलोड कर सकते हैं नहीं तो वो डिलीट हो जाता है।

  • Hello Gurumreet Sir :)

    Apki Sabhi Post Bahut umadda Hai Or Blogging Career Ka Mera Sabse Accha Blog Shoutmehindi Or Shoutmeloud Hai Or Mane Apse Bahut Kuch Sikha hai :)

    And sir Mera Ek Ofline Question Apne Jo Hedaer Logo Menu Set Ki Hai Uske Liye Konsa Plugin Use Krte hai :) :)

    • Jee iske liye Koi plugin nhi use kiya. Hamari theme, Genesis me Header Logo ke liye ye option hai.

  • Kya aap mujhe bata sakte hai agar google drive me 15GB space full ho jaye to hame kya karna chahiye

  • Hello,
    meri adsense ads dikhae nahi deti or aisa email show hua hai me kya karu
    mera blog
    http://www.gujaratihelpguru.ga
    http://www.shayarikakhajana.ga

    With our advertising programs we strive to create an online ecosystem that benefits publishers, advertisers, and users. For this reason we sometimes have to take action against accounts that show behavior towards users or advertisers that may negatively impact how the ecosystem is perceived. In your case, we have detected invalid activity on your AdSense account and as a result it has been disabled.

    We are limited in the amount of information we can provide about your specific violation. We understand that you may want more information about your account activity. However, in order to protect our proprietary detection systems, we are unable to provide further details.

    In some cases publishers can make significant changes to correct the violation and are willing to comply with the AdSense program policies. For this reason, we offer an appeal process as an opportunity to work with you to resolve the issue. Please be sure to provide a complete analysis of your traffic or other reasons that may have generated invalid activity in your appeal. Submit your appeal using this form and we will follow up accordingly. Before submission, please review the list of the top reasons for account closure.

    Thanks for your understanding.

    Sincerely,

    The Google AdSense Team

    • AdSense ne aapka account close kar diya hai. Aur aapse traffic vgera kii details poochi hai. yadi ve sahi huyi, to shayad ve aapke adsense ko enable kar de.

  • hello sir,
    कृपया बताये - मै uc न्यूज़ पर लिखता हूं क्या same अर्तिक्ल अपने blog पर भी डाल सकता हूं . इससे dublicate पोस्ट की समस्या तो नहीं आएगी

  • Gurmeet Bhai ..._!!
    Best Article Hai, lekin apne PageCloud ko Add nahi kiya. Yah bhi ek accha Cloud Storage hai.

1 2
Related Post