“बचाए हुए पैसे ही कमायें हुए पैसे होते हैं” मैं इस बात को बहुत ही ज्यादा गहरायी के साथ मानता हूँ. यदि आप आज किसी भी चीज़ पर 1 डॉलर भी बचाते हैं तो आप केवल पैसे बचाते ही नहीं, बल्कि उस दिन में एक extra डॉलर earn करते हैं.
मैंने पहले भी एक guide publish की थी कि आप Web hosting renewals पर पैसे कैसे बचा सकते हैं, और आज मैं ऐसी ही एक similar guide publish कर रहा हूँ जिस्म्मे आपको मैं बताऊंगा कि आप domain names को खरीदते समय और renew करते समय पैसे कैसे बचा सकते हैं.
Domain Names का business काफी ज्यादा बढ़ रहा है और आजकल domain नाम को खरीदना कोई महंगा काम भी नहीं रह गया है. आजकल domain names 100 रूपए से भी कम में शुरू हो जाते हैं और वो भी popular extensions जैसे कि .com, .net, .org, .in इत्यादि वाले.
आम तौर पर जब भी आप किसी popular domain name registrar से domain खरीदते हैं, आप उसे अतिरिक्त कम दाम पर खरीदने के लिए coupon code भी प्राप्त कर सकते हैं, पर prices तब ज्यादा हो जाते हैं जब domain names को renew करने की बात आती है. कुछ domain registrars जैसे कि GoDaddy renewals पर छोटे-छोटे discounts offer कर देते हैं, पर इससे ज्यादा बच्चत नहीं हो पाती है.
इस guide में मैं आपको कुछ tips देने वाला हूँ जिनसे कि आपको domain names को कम दामों पर खरीदने में मदद मिलेगी और आप domain names के renewals पर भी पैसे बचा पाएंगे.
3 तरीके जिनसे आप Domain name पर पैसे बचा सकते हैं
Hosting के साथ फ्री domain names प्राप्त करके पैसे बचाएँ
ज़्यादातर cases में, आपको domain name के साथ-साथ web hosting की भी ज़रुरत होती है. यदि आपको domain नाम के साथ hosting की ज़रुरत होती है, आपको एक ऐसी web hosting service को चुनना चाहिए जोकि उसके साथ-साथ domain name को भी फ्री में offer करती हो. उधारण के लिए जब भी आप BlueHost या SiteGround से web hosting को खरीदते हैं तो वे आपको साथ में एक domain name भी फ्री में ही रजिस्टर करना allow करती हैं. इसके साथ-साथ वे आपको complimentary WhoisGuard Privacy Protection भी देती है.
यदि आपके पास already एक domain name है, और आप hosting चाहते हैं तो आप HostGator की hosting को चुन सकते हैं. Hostgator आपको आपके primary domain name पर 1 साल के लिए फ्री domain renewal offer करता है.
आपको बस करना क्या होगा कि अपने domain नाम को Hostgator पर move करना होगा और फिर वे आपको एक साल के लिए फ्री में domain renew करके दे देंगे.
Domain Name Coupon Codes को खोजिये
यदि आप पहली बार के लिए domain name खरीद रहें हैं, आपको popular domain name registrar companies को ही चुनना चाहिए और latest promotional coupons और codes की प्राप्ति के लिए Google search करनी चाहिए. आप Google पर कुछ इस तरह से search कर सकते हैं.:
- GoDaddy #Month# coupon code
- NameCheap #Month# coupon code
#Month# को इस महीने के नाम के साथ replace कर दीजिये और आपको कुछ working domain name coupon codes अवश्य मिल जायेंगे. कुछ domain name coupon codes इतने बढ़िया होते हैं कि आप उनकी मदद से domain names को 100 (around 1.3$) रूपए तक के सस्ते दामों पर पर ही प्राप्त कर सकते हैं.
Domain Names को renew ना कर के transfer करे?
Web Hosting और domain name का business ज्यादा से ज्यादा नए customers को attract करने के बारे में ही है, इसी कारण से ज़्यादातर companies domain नाम transfers पर deals और discounts offer करती हैं. आम तौर पर यदि आप अपनी current domain name registrar company के साथ ही renew करते हैं तो आपको हर एक domain renewal के लिए $12 से भी ज्यादा pay करने पड़ते हैं.
पर अपने domain नाम को आप दूसरी company पर transfer करके पैसे बचा सकते हैं.आप NameCheap जैसी sites पर बढ़िया transfer coupon codes प्राप्त कर सकते हैं और अपने domain को उनपर migrate करके पैसे बचा सकते हैं.
एक domain नाम को किसी दूसरे registar पर transfer करने के लिए कुछ quick steps को नीचे बताया गया है:
- अपने current registrar पर domain name को unlock कीजिये.
- EPP code प्राप्त कीजिये (domain authorization code)
- नए registrar पर, domain transfer option को ढूँढिये, domain name को add कीजिये और फिर EPP code भरिये और अंत में domain transfer को initiate कर दीजिये.
Domain transfers को आम तौर पर 2 से पांच दिन का समय लगता है और इस दौरान आपकी website down भी नहीं होती है. एक बात याद रखिये के बहुत से domain name registar शुरूआती कुछ महीनो में domain name transfers को allow नहीं करते हैं. (जैसे कि पहले 3 महीनो में)
एक और चीज़ जिसके बारे में आपको ध्यान देना चाहिए कि जब तक आपके पास पहले website का प्रोटोटाइप न हों, आपको domain names को नहीं खरीदना चाहिए.
हममें से ज़्यादातर लोग जोकि online काम करते हैं impulsive buyers है. पिछले कुछ 4 सालों में मैंने 30 से भी ज्यादा domain names खरीदें हैं, और उनमे से ज्यादातर अभी non-working mode में हैं. मैंने इन domain names को इस लिए खरीद लिया कि इन्हें मैं future में use करूँगा, पर मेरे मन के ideas, अफ़सोस कभी असलियत नहीं बन पायें.
यदि मैं calculations करूँ, तो मैं पाता हूँ कि पिछले तीन सालों में मैंने domain names पर $300 से भी ज्यादा खर्च कर दिए हैं और मेरा इन्हें use करने के बारे में भी अभी कोई plan नहीं है.
तो इन दिनों मैं पहले ही अपने online business ideas को नोट कर लेता हूँ, पर अपने domain names को केवल तभी खरीदता हूँ जब मुझे सही में लगता है कि इस plan को मैं exceute करने में सक्षम हूँ.
आपकी situation के हिसाब से आप पैसे बचने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी tip को use कर सकते हैं और नए domains को खरीदते समय और renewal के समय पैसे बचा सकते हैं.
यदि आपके पास शेयर करने के लिए additional tips हैं, तो आप हमारे साथ उन्हें comments के ज़रिये ज़रूर शेयर कीजिये.
यदि आपको ये tips अच्छी लगी हों तो आप इस article को अपने friends के साथ Facebook, Twitter और Google Plus पर ज़रूर शेयर कीजिये.
Subscribe for more such videos
View Comments (17)
Sir, 22nd August 2017 ko mera domain (bigrock) ki renewal date thi but m use renew ni kra ska, kya ab M us expired domain ko kisi dusre platform pr renew krva skta hn ya same platform pr hi renew hoga.
Please advise me & if it is possible then what is the process!
Thanks
You have to contact bigrock regarding this.
ये तो सच डोमेन लेते समय बहुत सस्ते में मिल जाता लेकिन renew करते समय बहुत ज्यादा खर्च हो जाता है.
Aapne sahi kaha sir bachaye huae paise bhi kamaye huae paise hi hote he,ydi hume domain buy,transfer yaa hosting kharidne me money saving kaa chance milta he to hume paise jarur bachane chahiye.
Bund bund se sarovar bharata he,yadi hum har jagah se jaha possible ho paise bachane ki koshis karenge to saal ke ant me hum achchhe khase paise bacha lenge or iska upyog hum dusre jaruri kaamo me kar sakate he.
Mujhe Bhi Aik Domain Name Buy Karna Tha . Aaj aapki Post Padhkar Mere Kam aasan ho gya . thank you sir
Thank you sir for sharing this article with us this is very usefull article for me
धन्यवाद, helpful जानकारी. You said right “बचाए हुए पैसे ही कमायें हुए पैसे होते हैं”
Usefull Informasan
Hey harsh,
Thanks 4 sharing Good Knowledge. but one things wanna to know. private safeguard services transfer is also possible if it is already applied.
As much I know, no.
Kisi dusre domain registrar pr transfer krne ke baad mein dubara phle wale pr move kar skta hu kya. Sir,
Yes but lengthy procedure.
Thanks sir reply krne ke liye