X
    Categories: Technology

EMI on Debit Card: क्या आप Debit Card से EMI pay कर सकते हैं?

बहुत से online shopping करने वाले लोगों को पता होगा कि EMI अकसर केवल credit card से ही pay की जाती है.

पर क्या आप debit card को भी use करके EMI को pay कर सकते हैं? इसका उत्तर है हाँ, लेकिन केवल तब जब आपका debit card ICICI Bank या फिर Axis Bank का होगा. भारत में शायद यही दो बैंक है जो अपने ग्राहकों को debit card से EMI pay करना allow करती हैं. सभी बैंक इस facility को offer नहीं करते और इसके बहुत से कारण हैं कि वे क्यों नहीं करते.

ICICI बैंक पहला ऐसा बैंक है जिसने पहले debit card पर EMI (Equated Monthly Installment) को introduce किया था.

फिर भी ये दोनों बैंक इस service के लिए, यानि कि अपने debit card से EMI को pay करने के लिए अलग-अलग शर्तें अथवा conditions रखते हैं. जो ग्राहक उनके इन नियमों की पालना करते हैं, वे अपने debit card से EMI को pay करने में योग्य होते हैं.

इससे अधिक, EMI भरने के लिए debit card का प्रयोग करना कुछ specific online stores तक ही सीमित है. अभी तक बैंको ने इस facility को बड़े-बड़े online stores जैसे कि Flipkart और Amazon इत्यादि तक अभी extend करना है. तो चलिए अभी जानते हैं कि हम debit card को EMI के लिए कैसे use कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में मैंने इस सारे process को ICICI बैंक के लिए explain किया है. Similar procedure Axis Bank में भी apply होता है बस फरक उनकी terms of conditions में या फिर rate of interest में हो सकता है.

ICICI Bank के Debit Card से EMI कैसे pay करें?

ICICI बैंक का debit card से EMI pay करने का option आपकी बड़ी transaction को आसन किश्तों में तबदील कर देता है. इस बारे में डिटेल में जानकारी इनकी official website पर भी दी गयी है. इसकी summary हमने आपको नीचे बताई है.

क्या इसकी कोई processing फीस है?

जी नहीं.

Tenure option और respective interest रेट क्या है?

आप 3,6,9,12,18, या 24 महीनो के लिए EMI lay सकते हैं. ब्याज की दर 13% है 3,6,9 और 12 महीनो के लिए तथा 18% है 18 या 24 महीनो के लिए.

इस सुविधा को कौन use कर सकता है?

सभी saving account holders और कुछ चुने हुए current account holders जिनका कोई fixed deposit है उया फिर recurring deposit है जोकि same account के साथ ही linked है, वे सब इस सुविधा का use कर सकते हैं.

लेकिन, यह सुविधा Tax Save Fixed Deposit या PPF के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

Debit Card EMI Option के लिए कम से कम कितने की transaction applicable होती है?

EMI participating stores पर 10,000 की राशि से ज्यादा सभी transactions के लिए यह सुविधा available है.

याद रखिये:

  • जो EMI करने के लिए customers को maximum limit दी जाती है वो आपके fixed deposit की principal value या फिर उस तिथि पर recurring deposit का 90% होगा.
  • EMI tenure fixed deposit maturity date से कम होना चाहिए, यदि आप इसे पूरा नहीं कर पाते तो बैंक आपकी EMI conversion की request को कैंसिल कर सकता है और आपके fixed deposit को auto-renew कर सकता है.

यहाँ पर आप इनकी और Terms & Conditons को पढ़ सकते हैं.

ICICI Bank के साथ किन-किन brands ने tie-up किया है, debit card से EMI pay करने के लिए?

  • Apple ने केवल smartphones के लिए
  • Samsung ने smartphones और consumer products के लिए
  • Haier, Hero Motors, Firefox, Kurlon, Lenovo, Nikon, Sharp, Sleepwell, Suzuki Motors, TVS motors, Vespa Motors और VLCC अन्य brand हैं.

EMI की facility के लिए नजदीकी स्टोर कैसे check करें?

अपने नजदीकी ICICI debit card EMI stores को ढूँढने के लिए,

SMS कीजिये, EMI<space>PIN CODE 56886 पर.

आप stores की लिस्ट यहाँ से भी देख सकते हैं.

ICICI Bank के Debit Card पर EMI की scheme को कैसे avail करें?

अपने ICICI bank debit card के साथ किसी participating merchant brand के स्टोर को visit कीजिये और नीचे दिए गए steps को follow कीजिये:

  • Participating brand के किसी product को खरीदिये.
  • Sales executive को इस बात कि सूचना दीजिये कि आप अपने debit card से EMI के option को avail करना चाहते हैं.
  • वह आपका total purchase amount enter कर देंगे और आपके debit card को swipe भी करेंगे, और आपको अपनी transaction को authenticate करने के लिए अपना pin भी enter करना पड़ेगा.
  • अब enter किया गया amount आपके savings account से deduct कर लिया जायेगा और आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमे उस specefic transaction के लिए EMI facility को avail करने के लिए details दी गयी होंगी.
  • Slip को sign कर दीजिये और इसे sales personnel को दे दीजिये.
  • Transaction को EMI पर convert कर दिया जायेगा और आपने जो कोई भी tenure को चुना होगा, उस हिसाब से आपके debit card से राशी समय समय पर deduct कर ली जाएगी.
  • दो business days में आपका deduct किया गया amount आपके debit card में reverse कर दिया जाएगा.
  • पहली installment आपके date of reversal से 30 दिन बाद deduct की जाएगी.
  • Transactions और EMI आपकी statement पर reflect होंगी.
  • आप अपने fixed deposit को cash नहीं कर सकते जब तक आपकी सारी EMI’s pay नहीं हो जाती.

बाकी सभी merchants से भी अपने debit card से EMI के ज़रिये आप इस तरह pay कर सकते हैं.

Axis Bank के लिए भी procedure काफी हद तक same ही है. आप Axis बैंक के EMI option के बारे में विस्तार से यहाँ पर click करके जान सकते हैं.


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on July 20, 2019 7:24 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (30)

  • Comment: Konsa Credit Card better hota hai Google Adsense key liye ICICI Bank ka ya American Express ka.

  • BlueHost india hosting mai hum kitna organic traffic manage kar sakte hai? or pure din ka total number of traffic kitna manage kar sakte hai aapko iska koe idea hai?

  • Hlo Sir mere Pass SBI ka Credit card hai or me 15 Month EMI Par 10000 ka mobile khridna Chahta hu to mujhe total kitna pay karna hoga Bank ko

    • Hello deep,
      yeh toh aap jis website se kharid rahe ho jaise ki flipkart ya amazon, waha se pata chalega. Aaj kal bohot saare aise offers bhi chal rahe hain jaha aapko EMI 0% interest par milti hain.

  • Sir Emi par agar hum 10000 ka phone lets hai to pahle kitna rupees pay karna hota hai

    • hello mukesh,

      yeh depend karta hain ki aap kon si site se aur kon sa card use kar rahe ho. Flipkart ya amazon par EMI ka option select karne par wo aapko batate hain ki EMI per month kitni deni padegi.

    • haan bilkul le sakte hain. flipkart, amazon aur bahut saari websites par yeh suvidha uplabdh hain.

    • credit card main pehle ke rupees nahi hote hain. jab credit card lete hain toh uski linit hoti hain ki aap 25,000 ya 75,000 tak ki shopping udharpar kar sakte hain. aap apni credit card ki limit check kare.

1 2
Related Post