X

Amazon Affiliate Program से और भी ज्यादा पैसा कैसे कमाए

यह guide पढ़ने से पहले आप यह article पढ़े:

बहुत से Amazon के existing Affiliate partners को एक बहुत ही ज्यादा important बात का पता नहीं है:

  • Amazon आपको इन sales के लिए pay नहीं करता यदि लोग आपके Affiliate लिंक को तो use करते ही है पर किसी दूसरी country की Amazon site से purchase करते हैं जिसके लिए आपने signup नहीं किया हुआ.

इसे चाहे, intelligent links, link localization, global linking, universal linking, या link globalization, कहिये, Amazon ecosystem में इस सब का same मतलब है.

इस गाइड में मैं आपको बताऊंगा की आप Geni.us का इस्तेमाल कर के कैसे अपनी amazon affiliate income बढ़ा सकते हैं.

Geni.us  का इस्तेमाल कर Amazon affiliate program से पैसे कैसे कमाए?

Geni.us का concept किसी भी internet marketer के लिए बढ़िया है और मुझे उनका ये तरीका काफी अच्छी लगता है जिससे कोई भी आसानी के साथ उसके साथ शुरू कर सकता है. Onboarding Simple है और एक बार आप एक trial account create कर लें, आप आसानी से ये भांप सकते हैं कि यह service आपके लिए कितनी effective होने वाली है.

एक बार आप signup कर लें, आपको अपने Amazon Affiliate लिंक को Geni.us पर copy/paste करने की ज़रुरत है. Geni.us auto detect कर लेगा कि आपने किस country के Amazon Affiliate प्रोग्राम के लिए signup किया हुआ है.

नोट: अपने Affiliate URL को address बार में से copy कीजिये और जैसा कि ऊपर screenshot में दिखाया गया है paste कर दीजिये. यह location को auto detect कर लेगा, पर “Connect this Program” पर click करने से cross-check ज़रूर कर लीजिये.

मेरे case में ये कुछ ऐसा दिखता है:

iTunes Affiliate Program को add करना:

Geni.us के साथ अपने iTunes Affiliate program को add करने के लिए, आपको बस अपने PHG account से token को copy/paste करने की ज़रुरत है.

अपना पहला लिंक create करना:

“Links” tab पर click कीजिये और अपना पहला Affiliate link paste कीजिये.

आप यहाँ पर सीख सकते हैं कि Amazon के Global Affiliate links कैसे create कर सकते हैं.

Geni.us को अपनी website के साथ integrate करना:

सबसे बढ़िया बात ये है कि वे आपको अपने साथ integrate करने के लिए अलग-अलग multiple ways offer करते हैं.

Javascript method:

यह सबसे आसान method है जोकि हर एक platform के साथ काम करता हैं जिसमे BlogSpot (Blogger) platform भी शामिल है. आपको बस करना क्या है कि </body> tag को close करने से पहले आपको बस कुछ code की lines को paste करना है. ऐसे सभी tags को एक ही जगह से manage करने के लिए आप WordPress में Google Tag Manager को use कर सकते हैं.

यदि आपकी multiple websites हैं तो, “Group” feature का advantage लीजिये.

WordPress Plugin (Amazon Link Engine):

यदि आप मेरी तरह एक WordPress blogger हैं, आप Geni.us या official Amazon link plugin use कर सकते हैं. आपको बस करना क्या है कि Geni.us account से एक API के generate करनी है, और अपने WordPress में जाकर plugin को उस key के साथ configure कर लेना है.

इससे सभी existing links Affiliate प्रोग्राम में automatically redirect हो जायेंगे.

Geni.us Amazon WordPress plugin Download कीजिये

नोट: इनके पास iTunes engine plugin भी है जोकि iTunes Affiliate प्रोग्राम के लिए है. इस plugin को यहाँ से आप download कीजिय और iTunes Affiliate प्रोग्राम के बारे में यहाँ से जानिए.

Chrome Add-on:

उनका एक Google Chrome add-on भी है, जोकि आपको Geni.us लिंक directly product के page से ही create करने का allow करता है. यह तब useful है जब आप Javascript या फिर WordPress plugin को use करना नहीं चाहते.

Chrome Add-on को आप यहाँ से download कर सकते हैं.

Geni.us को 30 दिन तक use करने के बाद मेरे income stats:

Geni.us को use करने से पहले मैं केवल Amazon.com के store पर ही लिंक करता था. जब से मैंने Geni.us के साथ integrate किया तब से मैं Amazon के geo-location के हिसाब से अलग-अलग stores में traffic भेजना लगा. नीचे दिए गए graph में, आप click destination के हिसाब से distribution को देख सकते हैं.

और ये रहे stats मेरे Amazon India associates program के जोकि Geni.us को use करने से पहले कोई भी पैसे मेरे लिए generate नहीं कर रहे थे:

और नीचे दिए गए एक और screenshot में आप हमारे Amazon UK के stats भी देख सकते हैं.

नोट: Amounts को ignore कीजिये क्योंकि हम Amazon से बहुत कम products ही promote करते हैं.

Geni.us Pricing:

Geni.us की pricing काफी simple है क्योंकि आपको monthy number of clicks के हिसाब से ही pay करना होता है.

आप इस service को 14 दिनों के लिए unlimited clicks के साथ फ्री में भी तरी कर सकते हैं जोकि इस service को test करने के लिए एक बढ़िया चीज़ है.

14 दिनों के Free Trial को लीजिये

तो, हम कह सकते हैं Geni.us एक ऐसा टूल है जिसे सभी Amazon Affiliates को use करना चाहिए. Affiliate marketing के इलावा भी आप इसे कई कामों के लिए use कर सकते हैं. आप users को उनकी geographical location या फिर device के हिसाब से अलग-अलग links पर send कर सकते हैं.

इसकी practical implementations काफी ज्यादा है और मुझे पता है कि आप इस tool को use करने का एक smart तरीका ढून्ढ ही लेंगे.

Amazon associates के लिए Geni.us का alternative

एक WordPress plugin है जिसका नाम है, Easy Azon जोकि Geni.us जितना powerful नहीं है, लेकिन फिर भी Amazon Affiliate के marketers के among एक popular plugin है.

मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 30, 2019 7:33 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (17)

  • Ek bat puchna hai me kabhi kabhi English me post dalta hu to mene uske liye alg category bana rakhi hai me esa kya karu ki us category ki post home page me na aaye sirf usi category me aaye or jb koi us category ko dekh raha ho or logo pr click kre to sirf us category ki post show hi

    • Instead of publishing posts on the same WordPress site, you can create subdomain and post English posts separately on the subdomain.
      For example, aapki site hai.. sportzpari.com.... aap is par sare hindi posts publish kare aur subdomain en.sportzpari.com par english posts publish karen. Use the concept of WordPress Multisite functionality.

  • Hello Sir,

    Sir maine amazon affiliate program join kiya hai aur iska link maine apne blogger main lagaya hua hain.
    To sir main yeh punchana chahata hun ki agar main apne friends ya phir un logon se sampark karun jo kafi matra main amazon se kharidari karte hain ar unse kahon ki mare amazon affiliate link se purchase karein jo maine blogger main laga rakha hai.

    To isme koi problem to nahi hogi amazon se ya phir mere blog par adsense ki ad bhi lagi hue hai.
    koi problem to nahi hogi dono se.

  • Hello sir,

    Sir maine apne blog par amazon ka affiliate link laga rakha hai but sell nahi ho pa rahi hain. To kya sir koi aise company hoti hain jo mere affiliate link se purchasing karwa sake. Aise koin company hoti hain jinse main sampark kar saku apne affiliate product ko sell karwane ke liye.

    Aise koi bhi company ya consultant aur jo bhi commision lena chahain wo. please tell me sir.
    thanks

  • Hi sir

    Sir mere questions amazon affiliate link ko share karne se hai. Sir main ek blogger hun ar mane apne blog pe amazon ka affiliate link laga rakha hai to sir main yeh punchana chahta hun ki kya main us amazon affiliate link ko apni email-id se dusro ki email-id par share kar sakta hun jo us product main intersted ho. Aise kar sakte hain kya?

    Please reply, thanks

  • सर,
    मैं एफिलिएट मार्केटिंग में शुरुआत करना चाहता हूं लेकिन मेरे पास कोई blog और वेबसाइट नहीं है मैं Amazon और क्लिक बैंक के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करना चाहता हूं कृपया सही मार्गदर्शन प्रदान करें

Related Post