X

AdSense की Policies में बड़ा बदलाव: Ads की limit हटा दी गयी

आज का post उन सभी लोगों के लिए एक खुशखबरी है, जो अपने blog या website से पैसे कमाने के लिए Google AdSense का प्रयोग करते हैं.

कुछ दिनों पहले तक AdSense की policies के हिसाब से एक आम AdSense का publisher अपने blog या website पर एक page पर ज्यादा से ज्यादा:

  • 3 Visual + Textual Ad Units
  • 3 Text Link Ad Units
  • 2 Search Ad Units लगा सकता था

जोकि बहुत सी websites के लिए AdSense से बढ़िया revenue करने के लिए एक परेशानी थी.

जैसे कि बहुत सी sites ऐसी भी हैं जिनमे बहुत सारा content होता है और उनके पास ads को display करने के लिए हर एक पेज पर बहुत ज्यादा, यहाँ तक की आवश्यकता से भी कई गुना ज्यादा जगह होती है.

पर जब तक AdSense की policy allow नहीं करती, तब तक कोई भी अपनी website या blog पर उनकी शर्तों में तय number से ज्यादा ads नहीं display करवा सकता था.

लेकिन अब जितनी चाहे उतनी ads display करवा सकते हैं जब तक वो natural और genuine तरीके से display करवाई जाए.

परन्तु अब Google AdSense की policy में कुछ महत्वपूरण changes किये गए हैं. चलिए, इन policy changes के बारे में जानते हैं.

AdSense Policy Change के पहले और बाद की Terms

नीचे दो screenshots दिए गए हैं. पहला screenshot AdSense की पुरानी policy का है और दूसरा screenshot नयी policy का है जिसमे उसका नाम है: ” Valuable Inventory”

 

किये गए बदलाव के बारे में संक्षेप में

  • अब आप किसी भी webpage पर 3 से ज्यादा ads को place कर सकते हैं.
  • आप अब एक webpage पर एक से ज्यादा large Ad Unit (> 300×600) को भी लगा सकते हैं.
  • अभी भी ये policy, mobile में fold के ऊपर केवल 320×100 का एक ही unit allow करती है. हाँ, पर fold के नीचे कोई भी limit नहीं है.

Conclusion

अब जैसे कि नयी policy के under आप जितनी चाहे उतनी ads को place कर सकते हैं, इसका अर्थ ये नहीं कि आप अपने पूरे webpage को ads से ही भर दे.

यदि ऐसा होता है, तो वे आपके Google AdSense account को ban करने का पूरा पूरा हक़ रखते हैं. इसलिए उतनी ही ads डालें जितनी आपके लिए व आपके readers के user-experience के लिए बढ़िया हो.

Subscribe for more such videos

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (18)

  • Thanks For this big News.
    Gurmeet Bro Mera Ek Question hai about Yoast Plugin.
    Kya Yoast mein Focus keywords use karna Essential hota hai? Agar Hum focus keyword use na kare aur Naturally Article likhe to problem to nahi hogi. Kyuki jab hum focus keyword use nhi karte hain to wo use post ko bad SEO post batata hai.
    Waiting For Reply Thanks.

    • Focus Keyword को use करना बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है. बल्कि naturally लिखा हुआ article बढ़िया होता है. :)

  • गूगल का यह कदम बहुत ही सराहनीय कदम हैं. इससे निश्चित ही सभी ब्लॉगर को लाभ मिलेगा... गूगल को अब Ad blocker आदि से अपने विज्ञापन ब्लाक होने से कैसे बचाना इसके बारे में भी कोई solution खोजने की जरूरत हैं. ... क्योंकि UC ब्राउज़र आदि में adblocker की वजह से विज्ञापन नहीं दिखाई देते हैं? जिसकी वजह से भारत में कम earning होती हैं..

    इससे आप मन चाहे AD यूनिट लगा तो सकते हैं...यह कमाई का अच्छा विकल्प होगा... धन्यवाद...

  • Hi Mera adsense account 1week pahle approved ho gaya hai aur maine ads unit bhi create kar ke apne blog par place ki hai. But abhi tak ads show nhi ho rahe Blank ads space a raha hai.
    What should i do?

  • bhai bahut achi jankari di hai aapne. Vaise toh blogging se mera primary income sources adsense hi hai. or jab se adsense me latest updates hui hai. mere blog me jyada ads placements se clicks bhi badh gaye hai. jisse income em bahut improvements hui hai. yeh bahut acha updated hua hai adsense ki taraf se.

  • धन्यवाद gurmit ji आपने बहूत अछी जानकारी दी जिससे हम अब aur भी ज़रूरी add use kar सकते है

  • इससे काफी फायदा मिलेगा अब ब्लोगर्स को।

1 2
Related Post