X
    Categories: LifeHacks

51 Inspirational Quotes in Hindi – Must Read

 

आपको पता है कि यदि हमें किसी को advice देनीहोती है तो उसके अलग-अलग methods हैं. मनुष्य का मन बड़ा ही चंचल है. हमारी अंदरूनी इच्छा शक्ति हमसे ये कहती है कि हम दूसरों को सलाह दें, हमें दूसरों को सलाह देने में भी बहुत मज़ा आता है, परन्तु दूसरी और, दूसरें लोग जिन्हें हम सलाह देते हैं उनका natural behavior होता है कि वह सलाह को अनसुना करते हैं और समझते हैं कि वे पागल थोड़ी हैं, जो आप उन्हें सलाह दे रहें हैं. मैं हर विषय की बात नहीं कर रहा, कई बार हमारा अंदरूनी मन भी करता हैं कि हम सलाह को माने. पर हमारे natural inclination के कारण, हम ज्यादातर advices को ignore करते हैं. तो इसके लिए लोगों को सही राह पर डालने के लिए, कुछ तरीके सोचे गए, जिनमे से कुछ तरीके हैं, proverbs (मुहावरों) का use करना, fables (कहानियों) का use करना, inspirational quotes का use करना इत्यादि. आज मैं इस post में आपके साथ 51 inspirational quotes को साँझा करने जा रहा हूँ. आशा है कि आप खुद भी इन quotes से inspire होंगे, और दूसरों को भी करेंगे.

51 Inspirational Quotes Hindi main:

  1. यदि आपको हर बार अलग अलग प्रकार के कार्यों में सफलता ही मिली है तो इसका अर्थ है आपने कभी कुछ try ही नहीं किया.
  2. Creativity एक मज़ेदार intelligence है Or जिस intelligence में मज़ा आया है, वह creativity है. – Albert Einstein
  3. हमेशा अपनी आँखें खोल के रखो और देखते रहो, क्योंकि जो भी आप देख सकते हैं, आपको inspire कर सकता है. – Grace Coddington
  4. मैं अपने दुश्मनों को ख़तम कर देता हूँ जब मैं उन्हें अपना दोस्त बना लेता हूँ. – Abraham Lincoln
  5. Genious वो है जो 1% creativity दिखता है और 99% पसीना बहता है. – Thomas Edison
  6. किसी कार्य को करो तो लगन से करो, नहीं तो बिलकुल मत करो. – Rosa Nouchette Carey
  7. घास तब ज्यादा हरी होती है जब आप use पानी देते हैं. – Neil Barringham
  8. कई बार आप जीतते हैं और कई बार आप सीखते हैं. – John Maxwell
  9. वो छात्र जो प्रश्न पूछता है वह पांच minute के लिए मुर्ख रहता है, लेकिन जो पूछता ही नहीं वो जिंदगी भर मुर्ख रहता है.
  10. आप तब तक भगवन में विश्वास नहीं कर सकते जब तक आप अपने आप पर विश्वास नहीं करते. – Swami Vivekanand
  11. अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रित होता पड़ता है. – Dr. APJ Abdul Kalam
  12. बड़े सपने देखने वालों के बड़े सपने हमेशा पूरे होते हैं. – APJ Abdul Kalam
  13. सपने सच करने से पहले, सपने देखने पड़ते हैं. – APJ Abdul Kalam
  14. मनुष्य को कठिनाईयां चाहिए, क्योंकि success को enjoy करने के लिए वे जरूरी होती हैं. – APJ Abdul Kalam
  15. कोई भी मुझे मेरी इज़ाज़त के बिना hurt नहीं कर सकता. – Mahatma Gandhi
  16. मनुष्य और कुछ नहीं बस अपने विचारों का product होता है; जो वह सोचता है, वह बन जाता है. – Mahatma Gandhi
  17. ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं आती. यह अजय इच्छा शक्ति से आती है.
  18. पहले वो आपको ignore करते हैं, फिर वो आप पर हस्ते हैं, फिर वो आपसे लड़ते हैं, बस फिर आप जीत जाते हैं. – Mahatma Gandhi
  19. उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक अपना लक्ष्य न पाप्त कर लो – Swami Vivekananda
  20. सच हज़ार अलग-अलग तरीको से व्यक्त किया जा सकता है, फिर भी हर एक सच हो सकता है. – Swami Vivekananda
  21. दुनिया में हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं, जहाँ महँ व्यायामशाला है. – Swami Vivekananda
  22. यदि आप इसे अच्छा बना नहीं सकते, तो कम से कम उसे दिखने में अच्छा बना दें. – Bill Gates
  23. कई बार जब आप कुछ नया करते हैं तो गलतियाँ करते हैं. यह सबसे बढ़िया होगा कि आप उन्हें स्वीकार करें और अपनी दूसरी innovations से उन्हें सुधारते ही जाएँ. – Steve Jobs
  24. दो चीज़े अनंत है, एक universe और एक मनुष्य की stupidity; और universe के बारे में मैं sure नहीं हूँ. – Albert Einstein
  25. Education वह है, जो बचता है जो इंसान भूल गया और जो इसने school में सीखा होता है. – Albert Einstein
  26. चीज़ों को जितना हो सके simple बनाना चाहिए, पर कोई भी simpler नहीं. – Albert Einstein
  27. Innovation से एक Leader और एक Follower के बीच का अंतर पता चलता है. – Steve Jobs
  28. कई बार जब आप कुछ innovate करते हो, तो गलतियाँ करते हो. यह best होगा कि आप उन्हें जल्दी से माने, और अपनी दूसरी innovations को improve करते जाएँ. – Steve Jobs
  29. Design ये नहीं है कि वो कैसा दिखता है या कैसा feel होता है. Design है कि वो कैसा काम करता है. – Steve Jobs
  30. मेरी life में जो favourite चीज़े हैं, उनके पैसे नहीं लगते. यह साफ है कि हम सब के पास सबसे मूल्यवान चीज़ समय है. – Steve Jobs
  31. हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए और problem को हमें कामे कभी भी हराने नहीं देना चाहिए. – APJ Abdul Kalam
  32. Excellence एक continuous (लगातार चलाने वाला) process है और कोई accident नहीं है. – APJ Abdul Kalam
  33. आकाश (sky) में देखो. हम अकेले नहीं है. सारा universe हमारे प्रति friendly है और उनको अपना best देने के लिए conspire करता है जो खाब देखते है और काम करते हैं. – APJ Abdul Kalam
  34. किसी को हराना तो बहुत आसान है पर किसी को जीतना बहुत मुश्किल है. – APJ Abdul Kalam
  35. यदि आप समय की रेत पर अपने पैरों के निशानो (Footprints) को छोड़ना चाहते हो, अपने पैरों को drag मत करो. – Arnot L. Sheppard
  36. Learning creativity देती है, creativity से thinking मिलती है, thinking knowledge देती है और knowledge आपको great बनाती है. – APJ Abdul Kalam
  37.  जो जरूरी है उससे शुरुआत करो; फिर वो करो जो संभव है; और अचानक से ही आप impossible कर रहे हैं. – Francis of Assisi
  38. तितली महीने (months) नहीं count करती पर पल (moments) count करती है और उसके पास enough time होता है. – Rabindranath Tagore
  39. Clouds (बादल) मेरी life में float (तैरते हुए) करते हुए आते हैं, अब ज्यादा देर बारिश या usher storm (तूफ़ान) carry करते हुए नहीं पर मेरे Sunset sky में रंग भरने के लिए. – Rabindranath Tagore
  40. Music (संगीत) दो आत्माओं (souls) के बीच के अनंत (infinite) को fill (भरता) करता है. – Rabindranath Tagore
  41. Faith (विश्वास) वो bird (पक्षी) है जो कि light को feel करता है even जब dawn (sunrise से पहले light की पहली झलक) dark होता है. – Rabindranath Tagore
  42. हर चीज़ हमारे पास आती है जो हमें belong करती है यदि हम उसे receive करने की capacity create कर सकें. – Rabindranath Tagore
  43. Love एक endless mystery है, इसको explain करने के लिए और कुछ भी नहीं है. – Rabindranath Tagore
  44. मैं सोया और सुपना देखा कि life joy थी. मैं जागा और देखा कि life service थी. मैंने इसे परखा और देखा कि service ही joy था. – Rabindranath Tagore
  45. यदि आप लोगों को judge करेंगे, आपके पास उन्हें प्यार करने के लिए समय नहीं होगा. – Mother Teresa
  46. चलो हम सब एक दुसरे को हमेशा smile (मुस्कान) के साथ मिलें, smile के लिए, प्यार की शुरुआत है. – Mother Teresa
  47. Intense Love मापा नहीं जा सकता, ये बस दिया जा सकता है. – Mother Teresa
  48. यदि आप एक सो लोगो को feed नहीं कर सकते तो बस एक को feed करें. – Mother Teresa
  49. सभी को प्यार करो, कुछ पर विश्वास करो, किसी के साथ ग़लत मत करो. – William Shakespeare
  50. एक फूल अपने आप को wise समझता है पर एक wise man अपने आप को एक फूल प्रतीत होता है. – William Shakespeare
  51. हम जानते हैं कि हम क्या हैं, पर ये नहीं जानते कि क्या हो सकते हैं. – William Shakespeare

तो ये थे 51 चुने हुए quotes जो आपको inspire कर पाएंगे. यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। हमारे साथ Facebook, Twitter और Google+ पर जुड़ें। आप अपने quotes भी हमारे साथ comments के जरिये सांझे करें जिन्होंने आपको inspire किया हो.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on September 24, 2015 7:38 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (2)

  • बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने मुझे आपकी पोस्ट पद कर काफी नया सिखने को मिला है उम्मीद करता हु आप अय्से ही आगे भी पोस्ट शेयर करते रहेंगे मई भी एक हिंदी ब्लॉगर हु क्या आप मेरा ब्लॉग चेक करके मुझे कुछ सलाह दे सकते है

Related Post