X
    Categories: Blogging

Online Business Ideas in Hindi

नमस्कार, क्या आप Online Business करना चाहते हैं? क्या आप Online Business करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं? तो यह post पढ़ते रहिये क्योंकि यह खास तौर पर आपके लिए ही है.

इस post में Hindi में हम कुछ ऐसे Business ideas के बारे में जानेंगे जिनसे आप online घर बैठे Business करके अपनी online पहचान भी बना सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं.

वैसे तो Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पर सभी तरीके सभी के लिए काम करें, यह पक्का नहीं. इसलिए आज हम सब उन तरीको के बारे में जानेंगे जिनसे आप वाक़ेय में बढ़िया कमाई कर सकते हैं और यह सब आजमायें हुए तरीकें हैं.

वैसे यह keyword Google पर बहुत popular है, “Online Business Ideas”. इसका अर्थ बहुत से लोग जानना चाहता हैं कि Online Business कैसे किया जाये?

आज दिन प्रतिदिन Internet users की volume बढ़ती ही जा रही है. अभी भी बहुत से लोग हैं जोकि यह मानते हैं की Indiaमें Online Business नहीं किया जा सकता और इससे पैसे भी नहीं कमाए जा सकते. पर यह बात बिलकुल भी सही नहीं.

इसके विपरीत Online business आसानी से किया जा सकता है और बहुत ही beneficial है. पिछले कुछ वर्षों में बहुत सी ऐसे companies है जिन्होंने अपना Business Online शुरू किया और बहुत बड़ी सफलता की.

उद्धरण के लिए भारत कि ही Flipkart Company जिसने 2007 में startup किया और जल्दी ही India की most popular eCommerce site बन गयी. ऐसे ही और बहुत सी उधारने है जोकि आपको Online Business के लिए Inspire कर सकती है.

तो चलिए हम आज का हमारा topic शुरू करते हैं.

Online Business Ideas in Hindi

आज मैं आपको online business करने के 4 methods idea के बारे मे बताऊंगा. ये ideas online business करने और पैसे कमाने के लिए बेहतरीन है.

  1. Blogging और Internet Marketing

Blogging online business करने और पैसे कमाने के तरीको में से सबसे बढ़िया है. Blogging सिर्फ एक business ही नहीं है बल्कि इससे कही बढ़ कर है. Blogging के बहुत सारे लाभ हैं.

Blogging से भी आप आगे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. आप अपने blog पर Advertising Networks जैसे कि Google AdSense या Infolinks आदि को use कर सकते हैं जिससे आप apne blog पर ads को display करके पैसे कमा सकते हैं.

पर Blogging आपके लिए तभी एक सफल business बन सकता है अगर आप इसे गंभीरता से करेंगे. केवल एक blog बना लेना और उसपर content को publish करके आप Blogging को भले प्रकार से नहीं कर सकते.

Blogging एक बहुत ही vast field है जिससे आपको बड़े ही ध्यान के साथ समझना होगा. आपको Blogging के tips और tricks को जानना होगा. ShoutMeHindi पर आप इस सम्बन्धी बहुत सारे posts पढ़ सकते हैं और यह जान सकते हैं कि blogging में career कैसे बनायें?

ज़रूर पढ़े

दूसरी चीज़ Internet Marketing.

Internet Marketing बहुत हद तक bogging के साथ भी जुड़ी हुई है. बहुत सी ऐसे companies है जोकि Internet based Marketing services offer करके business करती है और बहुत सारे पैसे कमाती हैं. जैसे कि Content promotion, SEO और SMO services, database मैनेजमेंट आदि.

2. eCommerce

eCommerce भी online business करने के one of the ways में से एक है. आजकल Internet पर बहुत से mega stores खुल चुके है जिनसे आप घर बठे कोई भी चीज़ मंगवा सकते हैं.

और इस प्रकार लोगों का इस प्रति रुझान भी बढ़ा है की अगर घर बैठे हम online चीज़ों को मंगवा सकते हैं तो बाहर जाके खरीदने की क्या ज़रुरत. Naturally, online shoping का trend पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इसके चलते बहुत सारी eCommerce sites भी online में आई जोकि आज अपने इस online business से ढ़ेरो कमा रही है.

मैने आपको पहले ही एक ऐसी कंपनी का उद्धरण दिया हैं (Flipkart). इसके इलावा और बहुत सी ऐसे eCommerce sites हैं जो इस बात का प्रमाण है की online eCommerce sites एक बहुत ही फायेदेमंद business है.

यदि आप भी अपने products को online बेचना चाहते हैं तो eCommerce site बना सकते है और अपने इस business से ढ़ेरो कमा सकते हैं.

Online eCommerce साईट आप आसानी से बना सकते हैं. बहुत से ऐसे platforms है जैसे की Shopify जिसके साथ आप आसानी से एक बढ़िया eCommerce साईट बना सकते हैं.

Shopify के बारे में मैंने एक हिंदी में पोस्ट लिखा हुआ है जो आप यहाँ से पढ़ सकते हैं:-

यदि आपको मेर यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Google+ और Twitter पर शेयर कीजिये. यदि आपके पास कोई query है तो मुझसे Comments के जरिये पूछने में free feel करें.

आपको कौन सा method बेस्ट लगता है? क्या आपको online business के कोई और idea भी पता है तो हमारे साथ शेयर कीजिये.

इस post को पढने के लिए आपका धन्यवाद.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on March 29, 2017 2:19 am

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (18)

1 2
Related Post