X
    Categories: Blogging

3 चीज़े जिसके कारण आप अपने blogging career में सफल नहीं हो पा रहे हैं

Internet पर already 966 million से भी ज्यादा websites हैं.  फिर भी इनमे से ज़्यादातर websites के एक महीने में 1 हज़ार से ज्यादा visitors भी नहीं होते हैं.

लगभग 10 में से 9 blogs बहुत जल्दी fail हो जाते हैं. इन सभी blogs को चलाने के बीच संघर्ष कर रहा एक जिंदा व्यक्ति होता है. वह व्यक्ति आप ही कि तरह कोई है.

पर सबसे बढ़ा सवाल यह हैं

क्यों उस इंसान का ब्लॉग succeed कर गया पर आपका नहीं? 

ऐसे कौन से factors हैं जोकि successful bloggers को failures से अलग करते हैं?

इसका उत्तर स्पष्ट है:

Blogging को एक जूए और get quick rich scheme की तरह मत देखिये.

ये कोई जुआ नहीं है. ये एक serious काम है जिसको करने के लिए hard-work, dedication और निमार्ता की ज़रुरत है.

इसलिए नीचे तीन चीज़ें बताई गयी हैं. यदि आपने यह चीज़े सही नहीं करी, तो आपको failure का ही सामना करना पड़ेगा.

तीन चीज़े blogging में fail करने के लिए

1. आप Content पर जल्दी ही बहुत ज्यादा Focus करते हैं.

चलिए मैं आपको ईमानदारी से एक सच बताता हूँ, जब आप industry में नयें होते हैं, और जब आपकी audience अभी कुछ ख़ास ज्यादा नहीं होती है, एक दम से बहुत सारा content बनाना एक अच्छा idea नहीं है.

ये आपको कहीं नहीं लेकर जायेगा.

Bloggers content create करते हैं और publish कर देते हैं, जिसे पढने वाला कोई नहीं होता है.

आपको ऐसा तभी करना चाहिए, यदि आपके पास जितना भी content है, वो high quality का है. अगर ऐसा है, तो फिर आगे बढ़िया और पहले अपने content को promote करना शुरू कीजिये.

2. आपके Content की Promotion Strategy सही नहीं है.

मैं एक बार किसे ऐसे व्यति से मिला जोकि अपने ब्लॉग audience को बढ़ने के लिए प्रयत्न कर रहा था. उसके पास articles का एक bunch था, पर भी visitors नहीं थे.

जब मैंने उससे पुछा कि क्या वो अपना content promote कर रहा है, उसने कहा, हाँ कि वो कर रहा है. मैंने तब उससे कहा कि वो मुझे अपनी promotional strategies बताये.

तो जब उसने मुझे उत्तर दिया तो मैं हैरान नहीं हुआ.

उसने जो कहा, वो ऐसे है:

“किसी article को post करने के बाद, मैं उसे, Facebook, Twitter, Google+ और कुछ अन्य social media platforms पर शेयर कर देता हूँ.”

मैं इस उत्तर से संतुष्ट नहीं था, तो मैंने उसे और कुछ बताने के लिए कहा.

“मैंने पहले दिन के बाद उस article को social media पर फिर multiple times भी शेयर करता हूँ. ताकि यदि किसी ने पहली बार में उसे न देखा हो तो वो भी देख ले.”

बस इतना ही उस ने कहा.

पर यहाँ पर एक बड़ी समस्या है.:

ये tactic के चलते रहने से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला.

जब आप शुरू करते हैं, आपके पास कम से लेकर कोई नहीं के बीच में ऑडियंस होती है. तो आप अपने posts को किसके साथ शेयर कर रहें हैं? आप अपनी ऑडियंस को कैसे build कर रहें हैं?

आप केवल content को publish करके और social media पर शेयर करके, उससे एक business build-up नहीं कर सकते.

आपको अपने posts को smartly promote करना होता है.

तो आप ऐसा कैसे करेंगे?

Blogosphere की हर एक niche/industry में, कुछ लोग decide करते हैं कि क्या होगा. कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके opinions हमेशा ही सही होते हैं और दूसरों से ज्यादा विश्वास करने योग्य होते हैं.

ये वो लोग होते हैं जोकि उस niche में एक लम्बे अरसे से होते हैं, और उनके पास already बहुत ज्यादा audience होती है. आपको ऐसे लोगों के साथ connect होना पड़ता है.

एक बार वे आपको जान लें और ये जाने कि आप क्या करते हैं, वे आपकी आगे बढ़ने में मदद करते हैं.

3. आपके blog में दुसरो से कुछ भी अलग नहीं हैं

मुझे क्षमा करें मैं ऐसा कह रहा हूँ, पर मुझे ये कहना ही होगा:

जब तक आपके पास offer करने के लिए कुछ अलग और unique नहीं होगा, कोई भी influencer आपका blog promote नहीं करेगा.

इससे पहले कि कोई authority figure आपके content को पढ़े और शेयर करना चाहे, आपका blog पहले उसके योग्य तो होना चाहिए.

बुरी बात ये है कि internet पर मौजूद अधिकतर blogs के पास offer करने के लिए कुछ ख़ास नहीं हैं.

अब, यदि आपके पास भी कोई ऐसा “मेरा भी blog” है, दुनिया में कोई भी उसे क्यों शेयर करना चाहेगा?

आप खुद सोचिये की आप ऐसे ब्लॉग पर गए जहा आपको लगा की आपका time ख़राब हो गया तो आप स्वयं ऐसा ब्लॉग क्यों बना रहे हैं

अब आप पूछेंगे की

मैं internet पर मौजूद दूसरे 164 million blogs के बीच कैसे अलग रूप से आगे बढूँ?

ये कोई rocket science नहीं है. इस indusrty में unique होने का सीक्रेट है जिस भी चीज़ पर आप blog लिखते हैं, उसके बारे में SUPER SPECIFIC रहें.

Specific रखिये!

ये सुनने में अजीब लग सकता है, पर आपको ये याद रखना होगा:

यहाँ पर लक्ष्य अपने आप को बनाये रखने का है. यदि आप internet marketing की दुनिया में है, ShoutMeLoud या ShoutMeHindi ही बनने की कोशिश मत कीजिये.

इसकी जगह, स्वयं कुछ बनने की कोशिश कीजिये.

इस तरीके से आपकी niche के influencers आपके content को शेयर करने में झिझक नहीं करेंगे और आप अपने लिए एक बढ़िया ऑडियंस base बनाने में कामयाब हो पाएंगे.

अपने blog पर quality readers को प्राप्त करने के सबसे बढ़िया तरीके ये हैं कि आप दूसरे bloggers को प्रभावित करें कि वे अपनी ऑडियंस को आपके लिए send करें.

ज़रूर पढ़िए:

अब मैं चाहता हूँ कि आप मेरे लिए अब कुछ करें:

नीचे एक comment कीजिये और तीन blogs ऐसे बताईये जोकि आपकी ही niche के हों, जिनसे कि आप लिंक प्राप्त करना चाहते हों. आप क्या सोचतें है कि कौनसा influencer आपके blog पर traffic लाने में मदद कर सकता है? जो भी आप सोचते हैं, मुझे comments में बताईये.

Post अच्छा लगा? इसे शेयर करना मत भूलिए!

Subscribe for more such videos

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (57)

  • Nice information sir,Mai bhi blog start kerne ja rahi hu,but usase pehle Mai keyword aur content quality per focus ker rahi hu,, achcha laga read kerke,ki right path per hu mai

  • Mere pass mera khud ka ek adsense account hai. Mere friend ke pass uska apna adsense account hai.

    Friend ki site par mujhe as admin work karana hai. To kya isse mere adsense par khch effect padega.
    Google isko allow karata hai ya nahi. Mai sirf dost ke site par post dalunga.

      • me ek blog pe as gust auther artical post karta hu ab usne ke admin ne muje kaha ki tum apni post pe khud ke adsence ki add laga sakte ho or jo bhi income hogi vo tumhari, mere pas mera khud ka adsence account he full aproved hosted to me iski add vaha laga sakta hu? koi problem to nahi hogi na?

  • Please ye btaye sir ki starting mein content likhna jada jaruri hai ya sath ki sath backlink banana bhi?

  • हर्ष जी नमस्कार, आपने सवाल बड़ा अच्छा पैदा किया और उसे खड़ा भी कर दिया. लेकिन इन सब में सिर्फ एक वज़ह बताई की कंटेंट...... आपका सोचना भी ठीक है. की बेहतर कंटेंट होगा तभी आपके ब्लॉग पर विजिटर आएगा.
    लेकिन मुझे पहले बार आपका आज का यह आर्टिकल अधुरा सा सगा. अपने जो सवाल उठाए हैं. उनके जवाब मुझे इस आर्टिकल में नज़र नहीं आये. क्यूंकि हम भी कुछ इसी प्रकार की समस्या से गुजर रहे है. पिछले एक साल से मेहनत कर रहा हूँ. मगर नतीजा जीरो है.

  • @Hey Harsh
    .
    Aapki is Post se kafi kuch Sikhne ko Mila. Thank Uh for sharing this and best wishes.

  • बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

  • Woow.......what a great article
    Starting m bloggers aise hi krte hein...wo top blogs search krte hein or unke content ko apna topic bnakr post likhte hein....
    aapne bahut hi sundr tarike se samjhaya...Dhanywaad

1 2 3 5
Related Post