X
    Categories: Blogging

RSS Feed क्या है?

ब्लॉगर और जो लोग इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करते है, उनके लिए RSS Feed क़ोई नया शब्द नहीं होना चाहिए. लेकिन बहुत से लोगो के लिए RSS Feed एक शब्दजाल की तरह होता है. आज हम इस पोस्ट में RSS Feed के बारे में बात करेगें की ये सभी के लिए क्यों उपयोगी है.

 

RSS Feed के लिए जो icon प्रयोग किया जाता है. वह Orange रंग का होता. और ज्यादातर लोग RSS Feed को blog या website के sidebar या फिर ब्लॉग पोस्ट के निचे लगाते है. RSS feed को लोग feed या Web Feed के नाम से भी बुलाते है.

RSS Feed के बारे में बेसिक जानकारी

RSS Feed एक तरह से Web Feed format है. जिसको ब्लॉग व वेबसाइट में जहां पर social bookmarking sites की तरह regularly content update किया जाता है, वहाँ पर इसका उपयोग किया जाता है. RSS को simple शब्द में syndication कहा जाता है!

RSS एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा आप किसी भी अपने favorite website के हर एक update को track कर सकते है. आमतौर पर हम लोग किसी वेबसाइट को track करने के लिए उस वेबसाइट को bookmark कर देते है. लेकिन यदि आप किसी वेबसाइट को bookmark करके track करते है, तो उस वेबसाइट के अपडेट जानने के लिए हमको daily उस वेबसाइट को open करके check करना पढ़ेगा.

लेकिन अगर आप किसी वेबसाइट की Feed को subscribe करते है, तो subscribe करने के बाद जब भी उस वेबसाइट पर कोई नया कंटेंट अपडेट होगा तो उसका information आपको डायरेक्ट अपने email id पर मिल जायेगा. यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको भी अपने ब्लॉग में RSS Feed प्रयोग करना चाहिए ताकि आपके फीड को subscribe करने वाले के पास आपके नए अपडेट तुरंत पहुंच जाये.

आपको RSS Feeds क्यों उपयोग करना चाहिए

RSS Feed प्रयोग करने से आपका बहुत सारा टाइम save होता है. एक बार जब आप किसी वेबसाइट की RSS Feed subscribe कर देंगे फिर उसके बाद आपको बार बार उस वेबसाइट को open करके उसके update को देखना नही पड़ता है! आप किसी भी वेबसाइट के Feed Reader बनकर उसके update को आसानी से पा सकते है.

RSS Feed में सबसे ज्यादा प्रयोग Google Reader का किया जाता है. Google Reader के अलावा और भी बहुत से RSS Feed है. लेकिन ज्यादातर लोग Google Reader का प्रयोग करते है.

यदि आप एक WordPress user है, तो WordPress पर आपको default feed feature मिल जायेगा. लेकिन यह बढ़िया user-friendly नहीं होता है! आप अपने फीड को Feedburner की मदद से burn करके उसको Email subscription की तरह प्रयोग कर सकते है! जो आपके लिए बहुत helpful होगा.

हर एक ब्लॉगर के लिए ये जरुरी है की वह अपने ब्लॉग पर RSS updates दे. Feed icon को अपने ब्लॉग में लगने के लिए sidebar और navigation बार का उपयोग करे.

किसी भी वेबसाइट के Feeds को कैसे Subscribe करे

क्या आपने नोटिस किया है की जब आप किसी वेबसाइट को open करते है तो उस वेबसाइट में कही ना कही Orange रंग का icon दिखाई देता होगा! जैसे की ShoutMeHindi को open करने पर sidebar में feeds दिखाई देता है.

अगर आपको वह Orange रंग का icon दिखाई दे तो आप उस लिंक पर क्लिक करे.  जब आप उस पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद आपको वहाँ पर एक option दिखाई देगा, जिसमे आपको Feed अपने favorite service से subscribe करना होगा.  जब आप किसी feeds को सब्सक्राइब करने के लिए जाते है,  तो Feed link पर click करते ही आप नए page पर redirect हो जाते है. फिर वहाँ पर आपको ये select करना होता है की आप Feed को कैसे subscribe करना चाहते है. यदि आप अपने Main page के रूम में Yahoo , iGoogle, Google Reader, Feedly जिस service को आप उपयोग करते है, उसके icon पर click करना होता है.

यदि आप एक ब्लॉगगेर है और RSS Feed का option अपने ब्लॉग मे add करना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े:

अपने WordPress Blog Feed को Feedburner से क्यों और कैसे optimize करें?

मुझे उम्मीद है की RSS Feed के बारे में जी गयी ये जानकारी आपके लिए helpful होगा! यदि आपको इस पोस्ट से related कोई सवाल हो तो आप हमसे comment बॉक्स में पूछ सकते है.  हमको आपके सवालो का answer देने में खुशी होगी.

Subscribe for more such videos

Saddam Husen: हेलो दोस्तों मेरा नाम सद्दाम हुसेन है! मै एक इंटरप्रेन्योर, डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर और मल्टी टैलेंटेड ब्लॉगर हूँ! इसके साथ साथ मै ShoutMeHindi का एक रेगुलर कंटेंट राइटर भी हूँ! आप मेरे आर्टिकल के बारे में अपना अनमोल विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे!

View Comments (44)

  • सद्दाम हुसेन,
    आपने RSS फीड के बारे में बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है। RSS feed हर ब्लॉग के लिए जरुरी है जो हमे अपने पाठको तक पोस्ट की notification भेजने में मदद करती हैं। साथ ही आप हर्ष सर के साथ काम कर रहे है मेरे लिए ये ख़ुशी की बात हैं।
    Shootmehindi के नए लेखक का में स्वागत करता हूँ।

    • Thanku Very Much Jume deen khan हर्ष सर के साथ काम करने मे मुझे बहुत मज़ा आ रहा है! और यहा पर बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है! पोस्ट मे आपका कॉमेंट पा कर मुझे बहुत अच्छा लगा! कॉमेंट करने के लिए आपका आपका दिल से शुक्रिया??

  • Hello Saddam,

    बढ़िया जानकारी दी है आपने. RSS Feed वास्तव में एक नए ब्लॉगर के लिए जरुरी है.

    ~Prakash Kumar Nirala

    • प्रकाश जी हमको खुशी हुई की आपको ये पोस्ट पसंद आया ! पोस्ट पर कॉमेंट करने के लिए आपका तहे दिले से शुक्रिया..

  • badhiya post hai saddam ji, mujhe apne blog me rss feed jodne me bahut madad mili. dhnybad :)

    >RK

    • @RUPA KUMARI
      Your Most welcome Mai ummed karta hu ki aapko aage bhi isi tarah ke helful artical milte rahege.Post par commnet karne ke liye aapka Dhanewaad...

  • बहुत खूब सद्दाम भाई | हर्ष सर के साथ और आपके साथ जुड़ कर बहुत अच्छा लग रहा है | मैं ब्लॉग्गिंग के दुनिया में अभी नया हूँ और मुझे आपलोगों से काफी सिखने को मिल रहा है | सुक्रिया

    • @मोहम्मद रहमान
      Your Most Welcome sir Keep Visiting ShoutMeHindi

  • Aapka ye Pehle post muje bahut accha laga aur ye bahut se new bloggers ko help karega.Aur aapne bahut acche se samjaya bhi hai.

    • @Manish
      Thanku Sir Humko Khusi Hui Ki aapko ye post Pasand aya. Post par comment karne ke liye dhanewaad...

  • Mujhko yeh jaan kar bahut khushi ho RAHI hai ki shoutmehindi ko ek naya writer mil gaya hai aur appko harsh ji ke saath kaam karne ka maoka mil gaya hai Kaisa lag raha hai aapko

    • @Amit Kumar
      Muje bahut Maza aa raha hai Hrash Sir ki team join karke yaha par bahut kuch sikhne ko mil raha hai. And Thanku for the Wises..

  • Very Nice Post Saddam Bhai Congratulations Aane waale samay me aap hame aur achhi guid de sako..esi meri bhagwan se prarthna he...

  • wau saddam ji, welcome shoutmeloud mujhe bahut khusi ho Rahi hai, Aap harsh bhaiya ke sath work kar rahe hai, dil se

  • Saddam जी अपने बहुत अच्छी तरह से RSS Feed के बारे में बताया, मुझे काफी अच्छा लगा आपका ये Post पढ़ के। और मुझे खुसी है की आप ShoutMeHindi पे लिख रहे हो, मुझे आशा है की हमें ShoutMeHindi पर ऐसे ही बढ़िया - बढ़िया Post पढ़ने को मिलते रहेंगे...

    • @Vinay
      Muje khushi hai ki aapko ye post acchi lagi. mai ummed karta hu aapko aage bhi isi tarah ke aur hepful post milte rahege. post par comment karne ke liye dhanewaad.

1 2 3
Related Post