X

ShareASale Affiliate Marketplace का उपयोग करके पैसा कैसे कमाये

क्या आप एक बढ़िया affiliate marketing program ढूंढ रहे है? आज मैं आपको ShareASale से रूबरू कराऊंगा जो की एक बहुत ही पापुलर affiliate marketplace है. ShareASale की मदद से आप online income earn कर सकते है.

आज इस tutorial में आप ShareASale Affiliate के हर एक चीज़ के बारे में सीखेंगे. अगले 15 मिनट में आप ShareASale के बारे में सभी चीज़ learn करके इस popular Affiliate marketplace से पैसा कमाना start कर सकते हैं.

ShareASale क्या है? और ये कैसे काम करता है?

ShareASale की शुरुवात 2000 में हुई थी. ये marketers के लिए एक popular service है जिसके द्वारा वह इसके product or services से अपना affiliate program launch कर सकते है. आज जो bloggers & Affiliate marketers new Affiliate program ढूंढ रहे हैं उनके लिए ShareASale एक बेस्ट place है. ये tutorial उनके लिए बहुत उपयोगी है जिनको ये नहीं पता है की आखिर ShareASale काम कैसे करता है.

Note: ShareASale पर एक affiliate account create करने के लिए आपके पास एक blog/website होना चाहिये। बिना blog/website के आप ShareASale पर affiliate account नहीं create कर पाएंगे।

जो Marketers अपना affiliate program launch करने का plan करते हैं वह भी इसको join करते है और इसके training webinars और video से इसका और बढ़िया तरीके से उपयोग करना भी सीखते है.

ShareASale के बारे में कुछ भी जानने से पहले आपको इन 4 चीजों को के बारे में जानना जरुरी है.

  • Merchants:- Merchants का मतलब business owners से है. जो अपना affiliate program setup करके इसके affiliates program join करके ShareASale के product की sales को और बढ़ाते है और बदले में उनका business fixed commission earn करता है.
  • Affiliate marketers: मेरे और आप जैसे लोग जो ShareASale के affiliate program को join करके उसको blog, PPC और other methods से promote करते है, उनको Affiliate marketers कहा जाता है.
  • Affiliate Software: ShareASale, ClickBank, CJ जैसे और affiliate program जिसपर host किये जाते है, उसको Affiliate Software कहते है. ShareASale एक affiliate software है.
  • Affiliate Marketplace: Marketplace एक ऐसा platform होता है जहाँ पर affiliate new opportunities को discover करके एक affiliate program को join करते है. Affiliate Marketplace एक तरह से products का एक बाजार होता है.

सभी affiliate marketplaces model लगभग लगभग same ही होते है. इनके UI & features में थोड़ा बहुत difference होता है. मैं उम्मीद करता हूँ की आपने ShareASale के basic चीजों को समझ लिये होगा।

ShareASale affiliate marketplace का उपयोग कैसे करते है

1.ShareASale affiliate marketplace का उपयोग कैसे करते ये जानने से पहले आपको ShareASale पर एक free अकाउंट बनाना होगा। ShareASale पर free अकाउंट बनाने के लिए निचे दिये गये link पर click करे

2. जब आप ऊपर दिये गये link को open करेंगे तो आपके सामने एक basic फॉर्म दिखाई देगा। उस फॉर्म में आपको कुछ basic चीज़ ही लिखना होगा। सभी इनफार्मेशन सही सही लिखकर “Move On To Step 2” पर click कर दें.

3. जब आप move on to step 2 पर click करेंगे तो आपके सामने एक और पेज open हो जायेगा। दुसरे पेज में आपको अपने blog/website के बारे में लिखना होगा। निचे के screenshot में आप देख सकते है. Blog/website के बारे में इनफार्मेशन लिखने के बाद move on to step 3 पर click कर दें.

Note- यदि आप किसी merchant को join करते है तो आपको उसको अपने primary website से join करना चाहिये। यदि आप किसी non-working website से join करते है तो आपके एप्लीकेशन के reject होने का chance बहुत ज्यादा रहता है.

4. Step 3 में आपको अपना email address enter करना होगा। जैसा की निचे के screenshot में दिख रहा है.

5. सबसे last का जो step होगा उसमे आपको अपना personal details जैसे name, Address & payment details जैसी चीज़े enter करना होगा। आप ShareASale में Payment method को कभी भी change कर सकते है.आप निचे के screenshot में देख सकते है की मैंने इसको कैसे भरा है.

6. एक बार जब आप इन सभी चीज़ को भर कर next step पर click करेंगे तो वहाँ पर आपको payment setting को configure करने के लिए बोलेगा। आप उसको skip कर सकते है.

एक बार जब सारे steps complete हो जाए, उसके बाद आप अपने application के approval के लिए 1-2 दिन wait करे. एक बार जब आपना application approve हो जायेगा उसके बाद आप ShareASale के प्रोडक्ट को अपने blog/website के द्वारा promote करके बढ़िया पैसे कमा सकते है. ShareASale के affiliate marketplace में आपको हर एक तरह के प्रोडक्ट मिलेंगे promote करने के लिए.

इनको भी पढ़े:

यदि आपको ShareASale affiliate program को उपयोग करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो हमे जरुर बताये.
यदि आपको affiliate marketing और अच्छी तरह से सीखकर पैसा कमाना है तो आप ShoutMeHindi की A-Z Affiliate Marketing ebook जरुर खरीदे.

इस ebook में आपको Affiliate Marketing की हर एक छोटी बड़ी चीज़ सिखने को मिलेगी। ShoutMeHindi A-Z Affiliate Marketing ebook आपकी जिन्दगी बदला सकता है. इसलिए आज ही इस ebook को खरीदे।

यदि आपका Affiliate marketing से related कोई सवाल हो तो आप comment box में पूछ सकते है. यदि आपको ये post उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook & Twitter पर शेयर करना ना भूले।

Subscribe for more such videos

Saddam Husen: हेलो दोस्तों मेरा नाम सद्दाम हुसेन है! मै एक इंटरप्रेन्योर, डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर और मल्टी टैलेंटेड ब्लॉगर हूँ! इसके साथ साथ मै ShoutMeHindi का एक रेगुलर कंटेंट राइटर भी हूँ! आप मेरे आर्टिकल के बारे में अपना अनमोल विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे!

View Comments (14)

Related Post