X
    Categories: Webhosting

Webhosting Renewal Par Paise Kaise Bachaye

नमस्कार,

आज का हमारा topic है कि, WordPress Blogs के लिए WebHosting Renew करने पर आप पैसे कैसे बचा सकते हैं? Webhosting उन investments में से एक है, जो कि Self Hosted WordPress blog चला रहे हर blogger को करनी पड़ती है। आम तौर पर एक सस्ती और reliable WordPress की shared hosting $4/month से लेकर $10/month के बीच requirements के हिसाब से पड़ती है। यह cost काफी हद तक बढ़ जाता है जब आप VPS या dedicated hosting की तरफ रुख करते हैं।

जब कोई नया blogger self-hosted blog set-up करने के लिए शुरूवाती कदम लेता है तो अक्सर वह web hosting में involve costs से unaware होता है। अक्सर  ही ऐसा होता है कि कोई नया blogger high cost पर hosting खरीदता है और वह भी बिना किसी discount के। यदि उसे कुछ discount मिल भी जाता है तो भी renewal का cost excessively high होता है जब renew करने की बारी आती है।

आज के post में मैं आपको कुछ ऐसी quick tips बताऊंगा जिनका use करके आप WebHosting के renewal पर पैसे बचा सकते हैं। इनमे से कुछ ideas purchase के पहले दिन से ही use में लाये जा सकते हैं। बाकि वहां कीजिये जब आपकी hosting का time expire होने को हो और आपको renewal के लिए pay करना हो।

Hosting Renewal Bills पर पैसे कैसे Save करें?

आप में से कुछ hosting service की पहली purchase के लिए consider कर रहे होंगे और बाकि renewal के लिए मौजूदा  hosting account पर। इस reason से मैंने दोनों पक्षो की बातो का ध्यान रखा है और कुछ ऐसे methods point out किये है जो की इन दोनों scenario के पक्ष में हैं चाहे आप बस शुरुआत कर रहे हैं या अपनी service को renew कर रहें हो।

कृपया ध्यान दें कि यह Guide केवल shared hosting के लिए हैं पर किसी भी अन्य hosting plans के लिए भी work करते हैं, जिन्हें आप चाहते हैं, जैसे की VPS या Dedicated.

New Hosting की purchase के लिए:

यदि आप अपने blog के लिए hosting package buy करने वाले हैं, यह सही समय है कि आप long-term के लिए पैसे save करें। आम तौर पर जब आप किसी भी hosting companies से hosting खरीदते हैं, आप web पर आसानी से discount coupons find कर सकते हैं। एक गलती जो लोग अक्सर करते हैं कि वह hosting सिर्फ एक year के लिए खरीदते हैं, और अगले ही year उन्हें hosting renewal के लिए full pay करना पड़ता है। ऐसे renewals के लिए rarely ही कोई discount coupon available होता है, इसलिए आपकी original purchase के समय एक साल से ज्यादा के लिए opt करना, long term में आपके पैसे बचाएगा।

इसलिए जब आप अपनी first purchase करें तो आपके पास एक साल से ज्यादा hosting buy करने का option होता है। अपनी hosting किसी reliable company से दो या तीन साल के लिए buy करना एक बढ़िया idea है। Harsh ने Bluehost से तीन साल के लिए $3.95/month के cost पर hosting खरीदी जिससे long term में उनकी काफी बचत हुई।

चलिए मैं यहाँ Bluehost hosting के लिए एक quick calculation करता हूँ।

  • यदि हर्ष discounted link के साथ एक साल के लिए purchase करते तो वह अगले दो years के renewal के लिए full pay करते: $4.95*12 +$166.8 = $266.2
  • अब उस cost को consider कीजिये अगर वह तीन साल के लिए Bluehost से discounted link से buy करते: $3.95*36 = $142.2

यह सीधे ही $84 की savings हुई जो कि considerable है जब आप 2-3 hosting packages multiple websites के लिए खरीदते हैं।

चलिए अब एक नज़र Siteground hosting पर डालते है, उनके “grow big” plan के साथ। Siteground आपके पहले बिल पर maximum possible 60% off offer करता है पर दुबारा renewal पर कोई discount नहीं।

  • एक साल के लिए hosting discount के साथ + दो years की renewal payment बिना किसी discount के: $95.4 + $358.8 = $454.2
  • तीन years के लिए खरीदी गयी hosting discount के साथ: $286.2

तो यह एक तरीका है web hosting पर long term में money save करने का, जिससे आपको एक better Discount मिलता है। इस approach के साथ जुडी एक problem ये है कि आप same hosting के साथ लंबे समय तक फस जाते हैं। आमतौर पर Harsh इस technique को अपनी small niche websites के लिए use करते हैं।

अपनी Hosting Service को पैसे बचने के लिए Web-Hosting पर move करना:

यह दूसरी technique जो आप हर बार use कर सकते हैं, जब आपने renewal करना हो। इस technique से आप अपने hosting renewal के bill पर save कर सकते हैं। Harsh के experience से Siteground और Bluehost दोनों ही same quality offer करते हैं, तो आपको दोनों companies में difference न होने के कारण आप किसी को भी as hosting service चुन सकते हैं। जब आपकी hosting term expire होने वाली हो, आप किसी alternative hosting company के hosting package के लिए sign up कर सकते हैं और अपनी sites को वहां move कर सकते हैं। इस चीज़ में एक बढ़िया बात ये है कि कुछ companies जैसे कि Siteground free migration offer करती है, इसलिए आपको tech hassles की भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं।

In general, WordPress site को move करना बहुत difficult नहीं है, आप इसके लिए ShoutMeHindi की ये guide refer करें कि WordPress site को किसी भी hosting companies के बीच move कैसे करें ? इस तरीके से आप हर साल $20-$40 save कर सकते हैं। यह approach उन लोगो द्वारा prefer किया जाता है जो technically savvy हैं और hosting companies change करने पर mind नहीं करते, परन्तु उन users को पहले वाला method suggested है जो less technically oriented हैं।

अपनी hosting company से discount के लिए पूछे:

यह approach लगभग हर hosting company के लिए work करता है। किसी ग्राहक को बनाये रखना किसी भी hosting company की utmost priority होती है, और जब आपकी hosting term expire होने वाली हो, तब आप अपनी hosting sales team को renewal पर discount के लिए पूछ सकते हैं।

Simply आप कह सकते हैं:-

” मुझे ….Hosting Company….. से अच्छा खास discount मिल रहा है और मैं अपने पैसे बचाना चाहता/चाहती हूँ। आपके साथ renewal मुझे $120 में पड़ेगा पर यदि मैं अपनी website को ………Hosting Service…….. पर move करूँ तो कम से कम मेरे $50 बचते हैं। मैं आशा कर रहा था कि यदि मुझे discount मिल जाता क्योंकि मैं आपके साथ बना रहना चाहता/चाहती हूँ और same time पर मैं अपनी hard-earned Money बचाना चाहता/चाहती हूँ।” (यह बस एक हिंदी में example है, वैसे ऐसे कार्यो में English ठीक रहती है।)

यह हो भी सकता है और नहीं भी, क्योंकि यह hosting company की policy पर depend करता है। परंतु, यदि आप सही तरीके से पूछे तो आपको एक decent discount मिल सकता है। Otherwise, आप हमेशा दूसरा method चुन सकते हैं।

जादातर लोग, उनके comfort level के लिए, ऐसी छोटी savings को ignore करते हैं, पर याद रखें, “बचाया हुआ धन, कमाया हुआ धन है।”

कोई Question? Advice? Request? कुछ और?

कृपया comment करें।

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। हमारे साथ Facebook, Twitter और Google+ पर जुड़ें।

Subscribe for more such videos

This post was last modified on June 6, 2017 8:35 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (10)

  • Hello gurmeet i am big fan of you and harsh .shoutmeloud inspire me a lot and you are the hero of shoutmehindi blog . i also start a hindi tech blog and i repuest you sir for writing a guest post for my blog.thanks in advance sir

    • Apne dashboard me login krne ke baad billing section me some plan ko dekhiye. There will be the link to renew. :)

  • Nice post bro.But kya aap hame bata sakte hai ki blogger domain renew kam paisa me kaise kar sakte hai.

    • No :) You can just ask company for renewal discounts by calling or emailing. :) nothing else :)

  • मेरे को यह आर्टिकल अच्छा लगा थैंक यू सर

  • गुरमीत सर आपने अच्छा आईडिया दिया है.
    वैसे दूसरी कंपनी पर शिफ्ट करना भी बढ़िया आईडिया है. अगर वर्तमान कंपनी ही ठीक डिस्काउंट दे तो फिर वहीँ बने रह सकते हैं.

Related Post