X
    Categories: Webhosting

CDN क्या है और आपके Website को इसकी जरुरत क्यों है हिंदी में ?

जब भी कोई आपकी site को speed up करने की बात करता है तो Content delivery network(CDN) एक ऐसा नाम है जो आप हमेशा सुनेंगे. CDN आपकी site को तेजी से load करवाने के सबसे आसान तरीकों में से एक बन गया है.

In fact, सभी speed checking tool जैसे gtmetrix, Google page speed site की performance को बेहतर बनाने के लिए अच्छे content delivery network का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. Technical background वाले लोग CDN क्या है और content delivery network इस्तेमाल करने के फायदों से aware होते हैं, लेकिन non-technical लोगों को यह कोई alien word लगता है. Well, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि मैं इस blog post में, मैं आपको content delivery Network के बारे में और इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए इसे बारे में विस्तार से बताऊंगा.

Content delivery network (CDN) क्या हैं ?

चलिए मैं इसके बारे में आपको layman language में बताता हूँ. आमतौर पर, हम shared hosting का इस्तेमाल करते हैं और हमारे सभी files एक data center पर होस्ट किये जाते हैं. For example, मेरे files Knownhost पर hosted होते हैं और मैं Texas data center का इस्तेमाल करता हूँ. Now, जब भी कोई user ShoutMeHindi.com open करता है तो उसकी request Texas में मेरे data center पर जाती है और इस तरह मेरे files और sites उसके browser पर load होते हैं. Sounds simple!

लेकिन इसके कारण high ping और latency होती है और इसलिए user के location के आधार पर site को load होने में समय लगता है.

Now, content delivery network के data centers अलग-अलग geographical location पर होते हैं और जब आपकी site एक CDN network use करती है, और कोई reader आपकी site खोलता है तो आप जो CDN Network प्रयोग करते हैं उसके nearest data center से आपके files (Images, static files) serve किये जाते हैं.

यह ping, latency को कम करता है और इस तरह से आपकी site तेजी से load होती है. CDN use करने का यह first और prime benefit है.

In other words, वे content replication नाम के एक technique का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें आपका content अलग-अलग region में located different servers पर कॉपी किया जाता है. एक अच्छी CDN service के पास different locations पर multiple servers होंगे. जब आप content delivery network के इस्तेमाल से अपना WordPress या कोई अन्य Website file serve करते हैं तो आप technically अपने readers का टाइम बचाते हैं और server load को कम करते हैं, क्योंकि files दूसरे servers से serve की जाएंगी ना कि आपकी hosting company से.

जब आप CDN configure करते हैं तो server से अपनी existing files को upload करने के लिए आप pull या push technique का इस्तेमाल करते हैं, आप अपनी site के लिए CDN कैसे configure कर सकते हैं, हम इस पर मेरे next article में बात करेंगे.  यहाँ MAXCDN से एक self-explanatory image दी गयी है, जो यह बताता है कि यह कैसे काम करता है:

CDN इस्तेमाल करने पे आपके website/blog को क्या फायदा हैं?

CDN के कई direct benefits हैं जैसे, आपके page की speed बेहतर होती है, आपकी site तेजी से load होने की वजह से आपके readers-clients-customer ज्यादा खुश रहेंगे, आपकी search engine ranking बेहतर होगी और most important कि अपनी limited bandwidth hosting पर आप पैसे बचाएंगे.

Google ranking:

Google ने बहुत पहले ही यह clear कर दिया था कि page load time search engine ranking का एक factor है और Content delivery network service का इस्तेमाल करके आप अपनी site को काफी ज्यादा speed up कर लेंगे. इसके अलावा, यह bounce rate कम करने में भी मदद करेगा और किसी भी Website के लिए आपके page/content जितनी तेजी से load होते हैं, यह उतना ही बेहतर होता है.

आपके hosting की cost को कम करता है:

जब आप dedicated या VPS hosting  या किसी भी अन्य limited bandwidth hosting का use करते हैं तो CDN का इस्तेमाल आपकी cost को काफी हद तक कम कर देगा. CDN Web hosting से बहुत ज्यादा सस्ते होते हैं और क्योंकि आपकी files CDN servers से आएंगी इसलिए आपको अपने web hosting के bandwidth cost के बारे में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होती है.

ज्यादा conversion और sales:

जैसा कि मैंने ऊपर बताया है, यह आपके site के load time को बेहतर करने में मदद करता है और आपकी site तेजी से serve होगी. जिसकी वजह से ज्यादा sales और conversion होंगे. जब कोई site load होने में बहुत ज्यादा समय लगाती है तो यह कितना irritating होता है.

ज्यादा traffic handle करता है:

जब भी आपके blog posts viral हो जाते हैं, आपके server पर huge traffic आता है और इसके कारण कई बार आपकी site “Internal server error” “Database error” जैसे error देने लगती है, एक अच्छे content delivery network service के साथ आप ऐसे down time को आसानी से minimize कर सकते हैं और आपकी site ज्यादा traffic handle कर सकती है.

Cloudflare ,Amazon cloudfront, MaxCDN जैसी कई free और paid services मौजूद हैं और जल्दी ही आप Google का अपना Public CDN service expect कर सकते हैं. यह matter नहीं करता कि आपकी site कितनी बड़ी या छोटी है, Content delivery network service का इस्तेमाल, आपके साइट के load time और server response को boost करने में जरूर मदद करेगा. Newbie के लिए केवल एक hard part इसे setup करना होता है और आप इसे कुछ ही मिनटों में कैसे setup कर सकते हैं यह सीखने के लिए आप नीचे दिया गया post पढ़ सकते हैं:

तो,आप में से कितने लोग CDN का इस्तेमाल करते हैं और आप अपने WordPress blog के लिए कौन सा CDN use कर रहे हैं? क्या आपको लगता है कि content delivery Network का use करके अपनी site serve करना Blogger के लिए essential और beneficial होता है?

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 5, 2017 2:22 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (14)

  • Hello Sir
    Mera Hindi Blog Hostgator India Par Hosted Hai Aur Iska Targeted Country Bhi India Hai .
    Kya Muje CDN Use Karna Chahiye ?

  • Cloudflar me agar https allow karte hai to apne wordpress blog ke dash bord me konsi https plugins install karni padegi. And Thanks for this article.
    Sawal ka replay jaldi kare harshji.

    • Bas in plugins ko activate aur install kijiye + WordPress Dashboard me jaakar... Settings > General me jaakar ... http kii jagah https likhar save kar dijye. That's just a minute process.
      1. Cloudflare
      2. Cloudflare SSL Enable
      3. WordPress HTTPS
      4. SSL Insecure Content Fixer

  • Cloudflare और MaxCDN में best कौन है| क्या हम CloudFlare को हमेशा के लिए free use कर सकते है

    • Both are equally Good. Cloudflare is generally preferred because of its free nature but MaxCDN is professional than Cloudflare.

  • rajasthanrj.wordpress.com-यह मेरा blog जिसे मेने हाल ही के दिनो मे बनाया है। जो की अभी paid नही है। तो क्या मे cdn का use कर सकता हू। जैसा आपने बताया cdn केuse से हमे hosting के रूपये कम देने पङते है क्या.?

  • Very best articles about CDN for website speed improve. i read all blog. i will use my site also for mobile site speed up. because my site mobile not fast. so i think it is best Technic for performance improve and SEO google rank also.

Related Post