X
    Categories: Blogging

क्या आप अपने Online काम के लिए एक Ferrari जीत सकते हैं? AdCombo की एक सच्ची कहानी

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मेहनत के लिए आपको Ferrari मिल सकती हैं?

उन लोगों के लिए इस बात पर विश्वास करना मुश्किल होगा जिन्होंने कभी भी online काम करने के और स्वयं अपना boss बनने के असली मज़े को अनुभव नहीं किया है, पर ये सच है.

यह article एक company के साथ मेरे हाल ही में हुए एक experience के बारे में हैं जोकि online marketing industry में एक benchmark set कर रही है.

ये CPA (Cost per action) industry की एक ऐसी ही company की कहानी है जोकि numbers के मामले में बढ़िया कर रही है. (वे पैसे कमा रही है और growth को दिखा भी रही है)

इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण, वे जानती हैं कि सही तरीके से community को कैसे build करते हैं.

ये article एक भविष्य की झलक है जोकि आपका भी हो सकता है यदि आप सही दिशा में अपने मन को लेकर चलेंगे.

AdCombo: CPA Industry में benchmark set कर रही है

पिछले महीने मुझे एक CPA company ने contact किया, AdCombo, उनके एक event के लिए जोकि उन्होंने Antalya, Turkey में organize किया था.

आम तौर पर मैं ऐसे event attending invitations से दूर ही रहता हूँ, पर मैंने पहले भी उनके साथ Ad:Tech पर interact किया था तो मैंने हाँ कर दी.

उन्होंने इस event को उनके कुछ top Affiliates को honor करने के लिए और किसी एक Lucky Affiliate को Ferrari California गिफ्ट करने के लिए organize किया था.

इस का आयोजन Antalya, Turkey के सुन्दर शहर, में 10 June 2017 को हुआ था. ये एक two day event था जहाँ सभी top Affiliates और AdCombo के लोग एक दूसरे के साथ मिल कर चर्चा कर सकते थे.

पहले दिन एक “all white party” थी, मतलब की आप बस सफ़ेद कपड़े पहन सकते हैं.

पहले दिन की कुछ pictures नीचे दी हैं:

दूसरा दिन pool party के साथ शुरू हुआ और हम सब इस बात को लेकर काफी उत्सुक थे कि वो कौनसा lucky Affiliate है जोकि Ferrari लेकर जायेगा.

नीचे की picture में आप उस Affiliate को देख सकते हैं जिसने की Ferrari को जीता:

बस इतना ही नहीं था, दूसरे top Affiliates को भी इनाम दिए गए, जैसे कि:

  • iPhone 7 Titanium
  • Apple MacBook Air
  • Rolex watch
  • और दूसरी बढ़िया चीज़ें.

10 June 2017 AdCombo के Top Affiliates के लिए एक winning day बन गया.

मैंने ऐसी parties पहले भी देखीं हैं जिन्हें की CPA और Affiliate companies organize करती हैं, पर इसमें कुछ अलग बात थी. वे अपनी टीम को value देने के लिए especially अपने ज़्यादातर members के साथ Moscow से Turkey बस एक event को attend करने के लिए आये.

मैंने Constantine के साथ थोरा सा interact किया जोकि AdCombo के founder और CEO हैं. वे one of the most humble और down to earth persons में से एक हैं, जिन्हें कि मैं आज तक मिला हूँ. उन्होंने AdCombo के expanision के vision के बारे में मुझे बताया और ये भी बताया कि वे India की बढ़ रही मार्किट के बारे में कितना serious हैं.

मैं personally भी इस बात को मानता हूँ कि Indian मार्किट में काफी potentials हैं, और वो दिन भी दूर नहीं है, जब Indian CPA Affiliate भी एक ferrari अपने घर लेकर आएगा.

फिर भी ये India, Russia, Malaysia या किसी एक देश की बात नहीं है.

एक Laptop और एक internet connection के साथ, आप एक Ferrari जी सकते हैं और दुनिया के बहुत से लोगों का दिल भी.

एक Ferrari के अगले Winner बनिए

ये article केवल एक Russian Company के बारे में ही नहीं है जोकि CPA या Affiliate industry के benchmark set कर रही है.

ये online काम करने की possiblities और hopes के बारे में भी है जोकि आपको अपना खुद का boss बना सकती है. ख़ास तौर पर तब जब online scene boom हो गया हो और ऐसे point तक boom हो रहा हो जहाँ हर चीज़ online बिकती हो.

ये hard work करने और काम को passion के साथ करने का समय है ताकि आप जो चाहते हो बन सकें.

ये एक बड़ा और बढ़िया भविष्य imagine करने का समय है.

ये इस चीज़ को समझने का समय है कि online काम करना पैसे कमाने से बढ़कर बहुत कुछ और भी है.

आप भी एक Ferrari जीत सकते हैं.

ज़रूर पढ़िए

आप इस बारे में क्या सोचते हैं? आपको marketing strategy के बारे में क्या लगता है? क्या आपको लगता है कि आप भी एक ऐसे व्यक्ति है जोकि दूसरों पर long lasting impressions डाल सकते हैं? अपने विचारों को हमारे साथ comments के ज़रिये शेयर कीजिये.

क्या आपको ये post अच्छा लगा? इसे अपने friends के साथ ज़रूर शेयर कीजिये!

Subscribe for more such videos

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (10)

Related Post