X

India में AdSense Payment के लिए Direct Bank Transfer कैसे enable करें?

पहले जब मैने बताया था कि Google AdSense India में कैसे pay करता है? तब मैंने बताया था कि AdSense Indian AdSense publishers के लिए EFT payment को enable करने की सोच रहा है। EFT payment से आप आश्वस्त हो सकते है कि आपकी AdSense earnings directly आपके bank account में deposit होगी और सबसे महत्वपूर्ण कि आपको check receive करने का wait नहीं करना होगा। वहीं check clearance में भी time नहीं लगाना पडेगा। खुद एक Ad publisher होने के नाते मैं मानता हूं कि यह बहुत ही उपयोगी है और सारा काम बिना किसी paper कार्रवाई के हो जाता है। इस tutorial में, मैं AdSense account के लिए EFT payment enable करने के बारे में सबकुछ बताउंगा।

 Indian AdSense publishers Wire Transfer को कैसे configure करें?

इसे setup करने में 15 मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं लगेगा। लेकिन मैं जोर देकर कहना चाहूंगा कि future में payment करते वक्त time बचाने के लिए, नीचे दिए गए steps को follow करे और अपना mobile phone पास ही रखे क्योंकि संभवतया आपको अपने bank के customer care को IFSC और Swift Code पूछने के लिए call करना पड़ सकता है। Direct bank deposit feature के साथ ही, अब आप payment threshold मतलब भुगतान की निम्नतम सीमा भी specify कर सकते हैं और अपना payment पूरे एक साल तक रोक भी सकते हैं। तो चलिए AdSense account के लिए EFT payment enable करने की मैं अपनी quick guide बताता हूं।

  • अपने AdSense account पर login करिए, gear box पर click कीजिए औऱ payments select कीजिए।
  • Payment page के नीचे Payment settings पर click करिए।
  • Payment के add a new form पर click करिए।

Next screen पर, आपको अपने bank account की details enter करनी होगी। यहां आपको bank से दो details प्राप्त करने की जरूरत पड़ेगी(IFSC code और Swift BIC code)। अपने account के लिए IFSC code और Swift code प्राप्त करने के लिए, simply अपने bank customer care को call करें औऱ उनसे इनके लिए पूछें। In my case, मैं ICICI bank account use कर रहा हूं औऱ मैंने payment receive करने के लिए ICICINBBNRI Swift code का उपयोग किया है। अगर आप ICICI bank को call कर रहे हैं तो वे आपको दो तरह के Swift code देगें। एक USD के लिए CHASUS33XXX और दूसरा INR के लिए ICICINBBNRI. आपको INR वाला Swift code डालना है और पैसा bank के द्वारा convert कर दिया जाएगा। अगर आप किसी दूसरे bank account का उपयोग कर रहे है तो यह स्थिति बदल सकती है। इसलिए मैं सलाह दूंगा कि पहले आप अपने bank के customer care से इसे एक बार confirm कर लें।

Save payments पर click करें और बस हो गया। अब आप अपने bank account में पैसा direct पा सकते हैं औऱ यहां updated AdSense Payment policy के बारे में कुछ और details दी गई है जिसे आप जानना चाहेगें।

  • आप अपने payment method के बारे में महीने की 20 वी तारीख तक update कर सकते हैं।
  • अब आप AdSense payment भुगतान की निम्नतम सीमा ($100) से भी ज्यादा राशि का use कर सकते हैं।
  • आप अपने payment को किसी एक निश्चित date और maximum एक साल तक रोक सकते हैं।(हालाकिं मैं इस feature के उपयोग करने का समर्थन नहीं करता क्योंकि अगर AdSense ने आपका account ban कर दिया तो आपको कुछ issue face करने पड़ सकते हैं।)

Over all, direct bank deposit feature पहले से ही Indian AdSense publishers की life को easy बना रहा है और अगर आपने अभी तक अपना payment option update नहीं किया है तो यहीं time है कि आप अपने AdSense account पर login करें और payment settings को update करें।

AdSense EFT Payment से जुड़े कुछ पूछे गए questions (FAQ)

  1. EFT Payment की minimum भुगतान सीमा क्या है?
  2. Minimum भुगतान सीमा $100 है।
  3. क्या AdSense द्वारा EFT Payment launch करने के बाद Pin Verification अनिवार्य कर दिया है
  4. आपका Address verify करने के लिए Pin Verification अनिवार्य process है, इसलिए हां, यह अनिवार्य है।

अगर आप किसी दूसरे bank जैसे Axis, SBI, HDFC का उपयोग कर रहे हैं तो जो Swift code आप काम में ले रहे हैं उसे हमारे साथ comment में share करें। यह दुसरे Shouters के लिए भी उपयोगी होगा। और इस उपयोगी tutorial को India में दूसरे AdSense Publishers के साथ Share करना ना भूलें।

Subscribe for more such videos

This post was last modified on August 12, 2015 12:56 am

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (41)

  • Very well done sir I really want this article because I'm new in blogging and I have a adsense account...
    And today you cleared my doubt.
    THANKS.

  • Sir, Kaya ek bank ke all branches ka swift code same hota h? Sir my 1st PIN 11 July ko generate hwa tha, still I not received, I also request for 2nd on 13 Aug , sir plz guide, I am so confused.

    • google pe aap 3 baar re-pin request daal sakte hai aur agar teesree baar bhi na aaye to aap manually verify kar sakte hain. agar 1 mahine ke andar pin na aye to dobara se request kar dena.

  • Adsense ka USD to INR me conversion rate kitana hai?

    Like hum google me search karte hai to 1 US Dollar = 65.58 Indian Rupee Show kar raha hai

    so kya adsense 65.58 rate se pay karta hai?

    Thanks

  • नमस्कार सर मेरा एक ब्लॉग है जो की हिंदी में है सर मेरा सवाल है की हम 1000 View पर लगभग कितनी कमाई कर सकते है आप मेरे ब्लॉग को देख कर बताएं मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा और यदि मुझे इसमें अधिक से अधिक कमाई के लिए और भी कुछ जानकारी मिल जाती तो आपकी अति कृपा होगी....
    धन्यवाद

  • sir, AdSense ke liye apply karne ke liye kam se kam kitna traffic jaroori hai, minimum post aur unique user per day kitna hona chahiye . domain name kitna purana hona chahiye.

  • मेरा फाइनेंस का ब्लॉग है, एडसेंस से विज्ञापन लेने में सफल रहा हूं, रोजना करीब 500 व्यूज भी हो रहे हैं, लेकिन मैं जानना चाहता हू कि महीने 1000 डॉलर के लिए कितना व्यू एक अंदाज से चाहिए होता है...मेरे ब्लॉग को देखकर प्लीज ये बताएं कि अधिक से अधिक पाठक पढ़ने के लिए मैं और क्या -क्या कर सकता है

  • sir from fill karte samaye 2 options hote h
    1. intermediary bank details
    2. For further credit / For benefit of
    ye dono me kuchh nhi bharna h me delhi me rahta hun aur axis bank use karta hun

  • Adsense earnings receive karne ke liye bank me PAN Card attache karna jaruri hota hai kya...?

  • Dear Sir;
    Maine apna Adsense & Bank A/c check kiya hai, jiske Payment Setting me “SWIFT Code” sahi hai, Bank ke es “SWIFT CODE” A/c me mera March & April ka Payment dikha rha hai….But Bank ne bataya ki mera dwara dale gaye “SWIFT Code” [By Given Branch] 04 Years palhe “BANK HEAD OFFICE” dwara Access hota tha, jo ab Active hai, lekin Access [No password] nai kar payenge….[No payment Received By Me]

    ……Bank se mujhe Naya accessible “SWIFT CODE” diya gya hai….

    QUE : Kya main Purane “SWIFT CODE” first Primary [Wire Transfer to Bank Payment Setting] Remove kar Naye “SWIFT CODE” dal Wire Transfer Form fill kar sakata hu……?????

    Adsense Account Disable to nahi hoga; because “Fill Payment Form Setting” is primary [Wire transfer to bank]…!!

    If Yes; So Please Remove karne ka process bataye….!!

1 2 3
Related Post