X

Amazon India Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye?

करीब एक साल पहले Amazon ने उनकी Indian Marketplace launch की और Indian Publishers के लिए associate program launch किया। Amazon India की marketplace products की wide range बेचते हैं जैसे कि electronics goods, books, mobile phones, Kindle devices और movies को मिलाकर। यदि आप affiliate marketing में नयें है तो आपको इसके basics को समझने के लिए हमारी ये guide ज़रूर पढ़नी चाहिए।

Amazon.in affiliate program exactly उनके U.S. front की तरह ही है पर Indian affiliates के लिए वो हर sale पर hefty commissions pay कर रहें हैं। Press release के अनुसार, वह consumer electronics पर 5% commission और Kindle devices को मिलाकर और सभी devices पर 10% commission pay कर रहें हैं।

Padhe:

Amazon Affiliate Program के साथ पैसे कमाना कैसे शुरू करें ?

यदि आपने पहले Amazon Affiliate Program के साथ काम किया होगा, आपको इसके साथ शुरू करने में कोई problem नहीं आएगी। अगर नहीं use किया, तो मैं यहाँ कुछ quick points को outline करूँगा, जो आपको इसके साथ शुरू करने ने help करेंगी। आप Shoutmeloud के ये दो articles ज़रूर पढ़ें, जिनमे हर्ष sir ने Amazon के US affiliate program के बारे में बताया है और इसके साथ affiliate link बनाने का tutorial दिया.

इसके साथ शुरू करने के लिए, Amazon India के associate page पर जाएँ और अपने Amazon India account को use करके sign in करें। यदि आपके पास अभी Amazon India account नहीं है, आप quickly एक free में बना सकते हैं। Signing up एक 3 step process है:

  • Amazon Indian Affiliate Program पर एक account बनायें।
  • Fill Account information, payment details के साथ।
  • आपकी Website की details fill करें।

Paid होने के लिए आपको आपका PAN card number भी enter करना पड़ेगा। Amazon.in के affiliate program की best बात ये है कि यदि कोई buyer आपका affiliate link follow करके Amazon India की site पर land करता है और site पर किसी product को purchase करता है, आपको उसके लिए commission मिलेगी। एक-एक individual product के लिए link प्राप्त करने के इलावा, आप different widgets भी प्राप्त कर सकते हैं और अपने blog के sidebar पर उसे embed कर सकते हैं।

इस program के बारे में यहाँ पर कुछ details हैं:

  • Minimum Payout -2500 (INR 2500) है।
  • Payment हर महीने के end के approximately 60 days के बाद दी जाती है।
  • आपको returned goods के लिए pay नहीं किया जायेगा। यदि कोई good return कर दिया गया हो, जोकि आपके affiliate link से sale किया गया था, तो आपको आपके account में negative balance दिख सकता है।
  • यदि आप अपने affiliate link को use करके product खरीदेंगे तो आपको pay नहीं किया जायेगा।

Specially उन bloggers के लिए जिनके पास Indian Traffic है, यह उनके लिए one of the best Indian Affiliate Program है। उन bloggers के लिए जोकि movies या booms के बारे में भी अपने blog पर लिखते हैं, यह उनके लिए अपने blog से passive income बनाने का बढ़िया chance है।

Amazon का affiliate program worldwide one of the most successful, affiliate program है और उनके Indian Store affiliate program के साथ, Indian bloggers और publishers के लिए उनकी traffic को monetize करने के लिए बढ़िया chance है। आगे बढिए, और अपने लिए एक account प्राप्त कीजिये और पैसे बनाना शुरू कीजिये।

Note: Aap Affiliate marketing Se paise banane Ka Plan Hindi eBook Kharid sakte hain yaha se.

कोई Question ? Request ? Advice ? और कुछ ?

कृपया Comment करें।

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook और Twitter से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 30, 2019 7:27 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (28)

1 2
Related Post