X
    Categories: Bitcoins

Android के लिए Best Bitcoin Wallets [2018 की Edition]

क्या आपके पास कुछ Bitcoin के रूप में पैसा है? क्या आप sure है कि आपके bitcoins hackers से safe हैं?

आप अपने खरीदे हुए bitcoins को store कहाँ पर कर रहें हैं?

यदि आपका जवाब ये है – “उसी site पर जहाँ से मैंने इन्हें खरीदा है” या फिर “किसी एक bitcoin exchange में,” तो मैं आपको बता देता हूँ कि आप अपने bitcoins की सुरक्षा के साथ समझोता कर रहें हैं.

जब आप bitcoins को online exchange या websites में रखते हैं, जहाँ से आपने इन्हें खरीदा है. (जैसे कि Coinbase, Coinsecure, BTCC इत्यादि), आप bitcoins के असली स्वामी नहीं होते. यदि ये sites hack हो जाएँ या अपने operations को shut down कर दें, आप अपने bitcoins को खो देंगे.

आप कहेंगे:

“ऐसा अक्सर तो नहीं होता”

जी हाँ! आप सही कह रहे हैं.

पर हाँ फिर भी, ऐसी चीज़े हो चुकी हैं.

आप यहाँ पर click करके famous Mt. Gox scandal के बारे में जान sakte सकते हैं.

यदि आप अपने bitcoins को खोना नहीं चाहते, ऐसे ही किसी scandal में फस कर, आपको अपने bitcoins को ऐसे wallets में रखना चाहें, जिनपर पूर्ण रूप से आपका ही स्वामित्व हो.

बहुत से तरह के bitcoins wallet होते हैं:

आने वाले दिनों में, मैं अलग-अलग तरह के cryptocurrency wallets के बारे में भी आपको बताऊंगा, पर आज के लिए, मैं आपके साथ कुछ बेहतरीन और most trusted Android OS के लिए बनाये गए bitcoin wallets को शेयर करने जा रहा हूँ.

दो चीज़ें, जो सभी तरह के wallets, जोकि list किये गएँ हैं, उनमे same हैं, वो हैं:

आपके पास एक seed key होती है और कोई भी व्यक्ति बिना PIN के इन bitcoins को खर्च नहीं कर सकता.

जब आप अपने wallet को first time setup कर रहे होते हैं, यह एक 12 words का seed display करेगा, आपको इसे किसी एक paper के piece पर नोट down कर लेना चाहिए और किसी safe जगह पर संभल कर रख देना चाहिए.

याद रखिये:

  • यदि आपके पास आपकी प्राइवेट key नहीं हैं, तो आप अपने bitcoins को खो देंगे.

Coinbase और CoinMama जैसे services आपकी private key को own करती हैं. यदि आप long term में अपने bitcoins को store करना चाहते हैं, आपको एक कोल्ड storage method choose करना चाहिए. (मैं कोल्ड storage के बारे में किसी अन्य article में discuss करूँगा)

यदि आप future में कभी अपना phone खो भी दें, आप seed word को use करके हमेशा अपने bitcoins को recover कर सकते हैं.

तो बिना और देर किये, तो चलिए Android OS के लिए बने Top Bitcoin Wallets के बारे में जान लेते हैं.

Best Android Bitcoin Wallets: 2018

हम इस list को extend करते रखेंगे, जैसे-जैसे नयें और बेहतर wallets मार्किट में आते जायेंगे. यह 2018 का एक early edition हैं.

सावधानियां:

यह आपकी responsiblity होगी कि आपका android device किसी भी तरह के malware और virus से सुरक्षित हो. इस बात को पक्का कर लीजिये कि आपने किसी भी तरह के pirated apps न install किये हों या फिर ऐसे apps न install कियें हो जिनके developers untrusted हों.

Google Play Store और Apple iOS store पर बहुत से scam wallets भी हैं. तो बिना किसी trusted source से जानकारी प्राप्त किये किसी भी wallet को install न करें.

मैंने नीचे दिए गए सभी wallets को कुछ time के लिए use किया है, इसलिए आप नीचे दिए गए wallets पर विश्वास कर सकते हैं.

ये भी याद रखिये: जब भी आप app को download करें, इस बात को पक्का करें कि app का page secure हो. (https)

तो ये रही list:

  1. Mycelium
  2. Jaxx
  3. Copay.io

Mycelium

Mycelium से पहले मैं अपने bitcoins को bitcoins exchanges में store करके रखता था. मैं हमेशा सोचता था कि मैं कोल्ड storage के लिए एक paper wallet create कर लूँगा पर इसमें मुझे बहुत समय लगा और मैंने फिलहाल के लिये, इसे न करने का ही सोचा.

Reddit से मुझे एक बार Mycelium के बारे में पता लगा, मैंने इसे use करना शुरू कर दिया और इसे 6 महीनो तक use करता रहा. यह android के लिए बनाये गये सबसे popular bitcoin wallets में से एक है जोकि आपको आपकी seed key provide करता है. यह hardware wallets के साथ भी काम करता है.

जब आप इसे पहली बार install करते हैं. आपको अपने wallet को एक seed key से restore करने का भी option मिलता है या फिर आप एक नया wallet भी create कर सकते हैं. “Create A New Wallet” के option को select कीजिये और 12 words की seed key को नोट down कर लीजिये, किसी भी paper के piece कर. इसको किसी safe जगह पर संभाल के रख लीजिये.

हमेशा याद रखिये: यदि आपने ये 12 words खो दिए तो आपने अपने सारे bitcoins खो दिए.

Mycelium आपको एक PIN Code add करने का भी option देता है जिससे कि आप अपने bitcoin wallet को और भी ज्यादा secure कर सकते हैं, यदि आप अपने device को किसी अन्य चीज़ का physical access भी देते हैं. यह एक address book भी support करता है, ताकि आप कुछ जल्दी से हो सकने वाली transactions के लिए address store कर सकें.

Bitcoins को send करना और receive करना आसन है और ये android के लिए बने One Of the Best Android Wallets में से भी एक है. यदि आप Ledger, Keep Key या Trezor के जैसा कोई hardware wallet use कर रहें है, तो Mycelium इसे भी support करता है.

Google Play से Mycelium app को Download कीजिये 


Jaxx

यदि आप एक ऐसे Android wallet को ढून्ढ रहें है जोकि multiple cryptocurrencies को support करता हो, Jaxx इस मामले में एक ideal choice है. इस list को लिखते समय, Jaxx नीचे दी गयी सभी currencies को support करता है:

  • BTC- Bitcoin
  • ETH- Ethereum
  • DAO- The DAO
  • DASH- Dash
  • ETC – Ethereum Classic
  • REP- Augur
  • LTC- Litecoin
  • ZEC- ZCash

जब मैं नयें apps को explore करूँगा और उन्हें खुद अपने Android smartphone में try कर लूँगा, तो इस list को update करूँगा. अभी के लिए, यदि आपको भी कुछ और wallets के बारे में पता है तो आप, उसके बारे में हमारे साथ comments के ज़रिये जानकारी सांझी कर सकते हैं.

Jaxx app को Google Play से Download कीजिये


ज़रूर पढ़िए:


हमें comments के ज़रिये ये भी बताईये कि आप अपने bitcoins को store करने के लिए कौन से methods को use कर रहें है और आपके हिसाब से long term में bitcoins को store करने के लिए कौन सा method best है?

इस amazing post को शेयर करना तो बिलकुल मत भूलिए!

Subscribe for more such videos

This post was last modified on October 17, 2018 12:50 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (3)

Related Post