नोट: यह tutorial केवल भातीय नागरिकों के लिए है.
क्या आप भारत में रहकर अपना पहले Bitcoin खरीदने का विचार कर रहें हैं? और आपके पास इसका कोई भी idea नहीं है कि Bitcoin को कैसे खरीदें? तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.
इस step by step guide में हम जानेंगे कि आप आसानी से भारत में Bitcoin को कैसे खरीद सकते हैं. इस guide के लिए हम भारत कि एक popular Bitcoin को बेचने और खरीदने वाली website “Unocoin” का प्रयोग करेंगे.
भारत में Bitcoins को खरीदने के लिए Unocoin एक मशहूर website है. यह नए लोगों के लिए बढ़िया है क्योंकि इसका user-interface बहुत बढ़िया है और उनके पास iOS और Android app भी है.
आपके जानने के लिए कुछ ज़रूरी बातें:
इससे पहले कि आप भारत में अपना पहला Bitcoin खरीदें आपके जानने के लिए कुछ ज़रूरी बातें इस प्रकार है:
- Bitcoin भारत में legal है. पर यह RBI के द्वारा regulate नहीं किया जाता.
- December 24, 2013 में RBI ने यह पक्का कर दिया कि virtual currencies (जैसे कि Bitcoins, Litecoins, Etherium, Dogecoins, etc.) को किसी भी central बैंक या monetary authority में payment के माध्यम के तौर पर use नहीं किया जा सकता.
- Bitcoins को खरीदने के लिए Unocoin एक website है.
पर इसमें कोई चिंता करने की बात नहीं है RBI इन virtual currencies को serious लेता है या नहीं क्योंकि विश्व भर में इसे बहुत से लोग already अपना चुकें हैं. मुझे आशा है कि आपको पता होगा कि पिछले चंद वर्षों में Bitcoin और Blockchain technology कितनी popular हो गयी है.
यहाँ तक की Bitcoin बहुत ज्यादा stable है. अभी की धारणा ये है कि ये 2017 तक $1,000 का price क्रॉस कर जायेगा. Is video main samajahiye Bitcoin kya hain:
पर अभी के लिए, Bitcoin को खरीदने एक बढ़िया सलाह की तरह है और साथ में एक risk भी है.
तो चलिए अपना पहला Bitcoin खरीदने के steps जान लेते हैं.
भारतीय नागरिकों के लिए उनका पहला Bitcoin खरीदने के लिए step by step guide:
Unocoin की site पर जाईये और एक नए account के लिए signup कीजिये.
- Unocoin की तरफ से आपको registration verification मिलेगी; अपनी registration को verify करने के लिए उस पर click कीजिये.
- अपने नए बनाये हुए Unocoin account में login कीजिये.
- अगला step KYC को complete करना होगा. अपने बैंक account की details भरने के साथ शुरू कीजिये. यह वही बैंक account होगा जिसमे आपको पैसे मिलेंगे जब आप अपने Bitcoin को बेचेंगे. Bank account उसी बन्दे का होना चाहिए जिसके नाम पर Unocoin का account है.
- Next पर click कीजिये.
अगले step में आपको KYC के लिए अपने documents को update करना होगा. जो documents चाहिए वो इस प्रकार हैं:
- Pan Card की copy
- आपकी फोटो
- Address का proof (आपका आधार card या driving लाइसेंस या पासपोर्ट जिसमे address दर्शाया हो)
- Passport या आधार card का वह पेज जिसमे आपकी फोटो हो.
मेरे केस में मैंने अपने account को verify करने के लिए मेरा passport और मेरा pan card use किया. इस KYC verification को एक दिन का समय लगेगा और एक बार ये होजाये, आप Bitcoins को खरीदना शुरू कर सकते हैं.
नोट: यदि अभी आप Bitcoin नहीं खरीदते लेकिन फिर भी अभी आपने एक ऐसा account successfully create कर लिया है जिसमे आप आसानी से Bitcoin की किसी अन्य पार्टी से receive कर सकते हैं.
अपने Unocoin account में funds को add कैसे करें?
Bitcoin को खरीदने के लिए, आपको अपने Unocoin account में funds को add करना होगा. यह NEFT/RTGS/IMPS की मदद से किया जा सकता है.
Left side में “Indian Rupee” के column में click कीजिये और फिर “Deposit” पर click कीजिये.
अगले पेज में scroll down कीजिये और funds को deposit करने के लिए आपको बैंक details दिखेंगे.
आप किसी भी amount को भरकर अपने funds को add करना शुरू कर सकते हैं. (मन लीजिये, इस example के लिए हमने 10,000 रूपए भरें हैं)
- “Deposit” पर click कीजिये और “Yes” पर click करके deposit को confirm कीजिये.
- अपने बैंक account में अपने बैंक account के address को enter कीजिए.
- जितना भी amount आप add करना चाहें, उसे deposit कर दीजिये. Example के लिए, Rs. 10,000
- Reference Number को नोट कीजिये (यह बहुत ज्यादा ज़रूरी है)
एक बार आप funds add कर दें, और आपके पास Reference number हो, उसी पेज पर, “Deposit” column के नीचे, आप नीचे reference number add कर पाएंगे.
(नीचे दिया गया screenshot देखें)
अब कॉफ़ी पीजिये या फिर अपना कोई और काम कर लीजिये. इससे पहले की ये funds आपके बैंक account में reflect हों, इसे कुछ घंटों का समय लगेगा.
मुझे पता है कि ये तरीका बढ़िया नहीं है, पर यही एक तरीका है जिससे भारतीय लोग Bitcoins खरीदना शुरू कर सकते हैं. एक बार ये process हो जाये फिर अगली बार आपको तंग नहीं होना पड़ेगा.
इसके इलावा, ये सब करने के बाद आप funds को add करने के लिए और Bitcoins को खरीदने के लिए Android आप या फिर iOS आप का भी use कर पाएंगे.
एक बार ये पैसे आपके Unocoin INR wallet में आप हो जाएँ, अपने Unocoin के डैशबोर्ड में वापिस जाईये और आप और खरीदना शुरू कर सकते हैं.
अगले पेज पर आप सीधा Bitcoin को खरीद सकते हैं, जोकि सीधा आपके Unocoin Bitcoin wallet address या फिर किसी और के Bitcoin wallet address में add हो सकते हैं.
एक बार जब आप “Buy Bitcoins” के button पर click कर दें, आपकी transaction real time में होगी और आपके Bitcoins आपके account में add हो जायेंगे.
अब यदि आपने ऊपर बताये गयी सभी steps को follow किया होगा तो मुबारक हो! आप अब कुछ न कुछ amount के Bitcoin के मालिक हैं.
चाहे हमने इस guide को पूरा कर लिया है लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप Unocoin के दूसरे options को भी ब्राउज करें और इसके साथ friendly हो जाएँ. एक चीज़ जिसके बारे में आपको ध्यान देना चाहिए और जो आपकी security के related है वो है:
Security > 2-Factor Auth & Enable Secondary Password (Google Authenticator).
यह पर आप अपने Bitcoin की security के बारे में जान सकते हैं.
ज़रूर पढ़िए:
- अपने बैंक खाते में PayPal के funds को कैसे withdraw करें?
- भारत में अपनी website के लिए PayPal links/buttons कैसे create करें?
- Verified PayPal Account Kaise Banaye – Hindi Main
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Very useful guide with pictures to buy bitcoins ,it’s easy to understand
Bitcoin kya hai?
hello harsh sir and hello gurpreet sir mujhe mere blog ke liye writer ki zarurat hai. jise blogging ki knowledge ho ache se.. kaha se milega. blog ka naam www[dot]sharethisindia[dot]com hai. maine aapki blogging shuru karne ke liye paise kaha invest kare wali post padhi hai. to maine domain bhi kharid liya. hosting bhi leli. theme bhi done. but ab writer chahiye. aap mujhe batayege hinglish blog ke liye writer kaha se dekhu.
Hello Yasir,
Aap apne Blog ke liye writer Contentmart se dhoondh sakte hai.
How to get them free??? any idea thanks..
Hello Sachin,
Bitcoins free mai kahi nahi milte.
Bina pan card ke bitcoin account kaise banega. mere pas pan card nahi hai
Hello Yasir,
Aap apne parents ke naam par account kol lijiye.
Unocoin me a/c kese bnaye
Unocoin की site पर जाईये और एक नए account के लिए signup कीजि
Unocoin की तरफ से आपको registration verification मिलेगी; अपनी registration को verify करने के लिए उस पर click कीजिये.
अपने नए बनाये हुए Unocoin account में login कीजिये.
अगला step KYC को complete करना होगा. अपने बैंक account की details भरने के साथ शुरू कीजिये. यह वही बैंक account होगा जिसमे आपको पैसे मिलेंगे जब आप अपने Bitcoin को बेचेंगे. Bank account उसी बन्दे का होना चाहिए जिसके नाम पर Unocoin का account है.
Bitcoin से क्या कोईऔर coin भी ले सकते है
Hello Rajesh,
Bitcoin ek tarah ka coin hain. Isi ki tarah aur bhi coins hai jaise ki Monero, Litecoin, Bitmark etc.. Haan, aap koi aur bhi coin le sakte hain par bitcoin sabse zyada stable crypocurrency hain. Iske alawa Monero achha hain.
Hello sir
kya bitcoin ko monerocoin me transfer kr skte hai
09813377274 what’s app
Yes, https://shoutmehindi.com/convert-bitcoin-cryptocurrency/
Bitcoin me paise Kaise kamaye Jate Hain Uske baare mein vistar se Batayen Kya Kool bhi Bitcoin join kar sakta hai
Hello Jitendra,
Haan, koi bhi bicoin join kar sakta hain. Aap isko ek share market ki tarah samjhe jaha aapne aap kuch bitcoins kharide hain 200 Rs. me aur jab price increase ho gaya toh aapne bitcoin sell kar diya. Aap bitcoin bohot saare platform se kharid sakte ho jaise ki Coinsecure, Unocoin ya Zebpay.
Hello Harsh,
I have created an account in Unocoin.
Now my question is that, whether i can purchases BITCOIN from international market and sell it in India. If yes then what are the compliances which I have to follow:
Ex: My friend lives in abroad (say USA) and purchase Bitcoin at USA and transfer it to me in India and I pay him in INR in his Indian bank account.
This is the transaction which I planned to execute for the same what are the compliances which i have to follow please guide me.
Thanks…..
Yes, you can do the way as you explained in Example.
Thanks
Id login nhi ho rha h jisme bank ki jankari h…unocoin sing up open h par login id block ho gya h tho open kese kar
contact customer care.
bhai aapne bhi khrida h kya ya ye frod h kyuki mujhe bhi 12000 tk ek bitcoin mil rha tha
helo arvind,
aaj ke date me ek bitcoin ki keemat lagbhag 2.5 lakhs hain. agar aapko koi keh raha hain ki wo aapko eb bitcoin 12000 me de dega, toh yeh bilkul jhooth hain.
and unocoin par sbi bank ke details work kre ge kya …
plz halp me….?
haanji
Muje samaj Nahi aa raha bitcoin Kaisi kamaye .unocoin se Ya bitcoin app download karne. Mene galti se bitcoin app download kar Liya hai. Please Sahi jankari de ki me app use Karun Ya unocoin register Karun..
Kisi bhi trah kii bitcoin kii jakari ke liye hamari ye site visit kijiye:
https://coinsutra.com/
Sir
Kam amount me bhi kharid sakte hai kya
hello Sandeep,
Minimum 1000 Rs. ka kharid sakte hain.
Sir, humko ye kaise pata chalega ki bit coin ko khridne ka right time kya hai.. aur kis time sale kare.
aur bitcoin ko kitne time tak rakh sakte hai
Bitcoin aap unlimite time ke liye rakh sakte hain. Buying aur selling ka ek hi rule hain ki buy aap kaam par kare aur sell high rate par kare. Bitcoin ka right time predict karna bahut mushkil hain par jab bitcoin ki price bahut achanak se bahut zyada badh jati hain uske baad ek correction aata hai hain jaha par price phir kaam ho jati hain. yeh sahi time hain bitcoin kharidne ka.
Aaj ek bitcoin ka rate 14 lakh hai. Kya mujhe aaj isme invest karna chahiye.
Its all upon you.
Humne offline isme invest kiya h aj hi aage kese Kya kre
Ye post padhiye:
https://shoutmehindi.com/buy-bitcoins-cash/
मै bitcoin और cryptocurrency में bussines करना चाहता हू। कृपया guide करे।
is sambandh me aap hamari ye site follow kijiye: https://coinsutra.com/