X
    Categories: GoogleSEO

अपने ब्लॉग को Google में कैसे submit करे

जब हम website बनाते हैं तो सबके सामने एक issue आता है कि site को Google search engine में कैसे list करवाएं।

जब भी मैं newbies से बात करता हूं जो यह नहीं जानते कि search engines कैसे work करते हैं। वे सोचते हैं कि उन्हें अपनी website को search engines में list करवाने के लिए Google या दूसरे किसी search engines को pay करना होगा। लेकिन वास्तव में यह सत्य नहीं है। आप free में अपनी website को Google search में show कर सकते हैं। आपको केवल एक काम करना होगा औऱ वो यह कि आप खुद Google को अपना blog ढुंढने में मदद करें।

इस guide में, मैं website को Google search console को submit करने के बारे में विस्तार से बात करूंगा।

Google Search Console (जिसे पहले Google Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था।) एक free tool है जिससे आप अपनी website को search engine के perspective से control कर सकते है।

पहले हमें यह समझना होगा कि आखिर sitemap file है क्या, और इसे search engines को submit करना क्यों important है।

Sitemap क्या है? Hindi main

Sitemap एक XML file होता है जिसमें आपके blog के URLs होते हैं। यह file crawlers को आपके blog के सभी URLs को find करने में मदद करती है। आपकी साइट के कई सारे aspects को crawler follow करता है। जैसे कि आपकी website के sitemap की size को और sitemap में कितने URLs है। छोटे रूप में कहे तो sitemap आपके blog का complete index होता है जिसे आप search engine bots को दिखाना चाहते हैं। Sitemap पर यह wiki article आपको इसकी technical और historical details के बारे में बतायेगा।

या यूं कहे कि एक sitemap file में आपके blog के सारे URLs होते हैं और आप इस file को search engines को submit करते हैं जिससे कि वे आपके blog के सारे pages के बारे में जान सके। Search engines bots आपकी website को crawl व index करने के लिए sitemap files को follow करते हैं।

एक normal website की sitemap file generate करने के लिए हम एक online sitemap generator का उपयोग करेगें और इसे Google और Bing की ओर से दिए जाने वाले webmaster tool को submit करेगें। वहीं WordPress blogs के लिए हम plugins का उपयोग करेगें जिससे हमेशा नई post publish करने के बाद यह automatically हमारे sitemap को update करता रहेगा। इस तरह हर बार आपको नया article publish करने के बाद बार-बार नया sitemap submit नहीं करना पड़ेगा।

WordPress blogger SEO by Yoast plugin यूज़ करके sitemap generate कर सकते हैं. 

अपनी sitemap file का link अपनी website के footer में रखना एक अच्छी practice है जिससे search engines bots इसे आसानी से ढुंढ सके औऱ sitemap file को पढ सके। इस तरह आपका blog बेहतर तरीके से crawl भी हो सकेगा।

जैसा कि अब हम जान गए है कि एक sitemap क्या है, तो क्यों ना यहां से अगले स्तर पर तक चले।

अपनी WordPress blog के लिए sitemap कैसे generate करें?

Sitemap कैसे generate होगा, यह आपकी website के platform पर depend करता है। उदाहरण के लिए, SEO by Yoast की मदद से आसानी से generate किया जा सकता है। SEO by yoast plugin को  install & activate करे अपने ब्लॉग पर.उसके बाद , settings में  SEO > XML Sitemaps में जा कर पहली बार  sitemap generate करे.

उसके बाद , settings में  SEO > XML Sitemaps में जा कर पहली बार  sitemap generate करे.

इस लिंक पर आप ShoutMeHindi blog के  sitemap file का example देख सकते हैं.

वहीं दूसरे platform जैसे कि static sites के लिए बहुत सारे online tools है और कई तरह के offline software भी है जो आपको sitemap generate करने में मदद करेगें। For the purpose of this post, मैं मानकर चल रहा हूं कि आप जानते है कि sitemap को कैसे generate किया जाता है और अब हम sitemap को Google को submit करने के बारे में बात करेगें।

Sitemap को Google Search console को submit करना:

जब हम एक sitemap को Google को submit करते हैं तो हम ऐसा Search console tool की मदद से ऐसा करते हैं।

मैं यह मान कर चल रहा हूं कि आप अपनी site को Google search console में पहले से ही verify कर चुके हैं और अब आपकों अपने webmaster tool dashboard में यहां से login करना होगा, अब आप sitemap link के लिए तैयार है।

अपने Google Webmaster Tool dashboard के अंदर, right-hand side पर आपको “Sitemaps” नाम से एक option दिखेगा। Submit किए गए दूसरे sitemap देखने के लिए “More” पर click कीजिए और आप यहां से एक नया sitemap submit कर सकते हैं।

Sitemap file submit करने के लिए “Add/Test Sitemap” पर click कीजिए। और इसी page पर आप यह भी देख सकेगें कि कौनसे sitemap Google द्वारा ढुंढे जा सकते हैं या पहले से आपके द्वारा या आपकी टीम में से किसी ने कौनसी sitemap file submit की हुई है।

जिस type का sitemap आपने generate किया है, वह आप यहां से submit कर सकते हैं। अगर आप एक ऐसी site चला रहे हैं जिसमें बहुत सारी images है तो मैं आपको यह suggest करूंगा कि आप एक image sitemap भी बनाएं, जैसा कि हम Image SEO optimization में पहले ही बात कर चुके हैं। आप अपनी website के लिए एक video sitemap  भी बना सकते हैं।

अगर आप किसी नए blog के लिए sitemap submit कर रहे हैं तो आपको index status देखने में यह थोड़ा समय ले सकता है। इसी page पर Index status के साथ, आप यह भी देख सकते हैं कि sitemap के जरिए कितने URLs submit किए जा चुके हैं और Google ने कितने links अभी तक index कर दिए है। अगर आपने image व video sitemap अलग से submit  किए है तो आप उन links का status भी देख सकते हैं।

हमें बताएं कि क्या आपने अपनी website का sitemap submit किया है या नहीं? अपने blog को तेजी से index करवाने के लिए SEO से जुड़ी दूसरी कौनसी चीजें आप करते हैं?

ज़रूर पढ़े 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे. 

Subscribe for more such videos

This post was last modified on August 31, 2016 10:11 am

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (100)

  • काफी अच्छा article लिखा आपने।
    लेकिन मेरा एक सवाल है। क्या sitemap हमे daily submit करना पड़ेगा? या एक बार?

    • @Ankur
      WordPress aur BlogSpot blog ke liye sitemap ek hi baar submit karna hoga.

      • sir i am a big fan of yours. please let me know that i have submitted the sitemap for my site androwide.com which is currently hosted on blogger.so should i update it every time when i post any new content? or it works for all posts automatically?

        • No Naman, It's not necessary to update sitemap every time but you can use fetch as google option from search console to fast index you newly content.

  • Hello, Nitesh...
    Aapne bahut hi achchha article likha h, main manta hu ki all new bloggers ye artecles bahut hi helpfull h, me khud bhi wordpress blog maintain karta hu, maine bhi SEO by Youst se apna sitemap generate karke upload kar diya tha, 10 se 16 days pahle tak mere webmaster tool me supbmit pages and indexes pages ka status sahi tha, but ab site map to generate ho raha h magar usme "post_sitemap" blank aa raha h, aap isko dekh sakte h.. http://www.ratesdekho.com/sitemap_index.xml, Pelhe isme posts ke urls aate the magar ab post site map blank aa raha h or sitemap ko submit karne par issue aa raha h, please aap isse dekhkar mujhe iske solutions ke bare me bataiea...
    Thank You

  • mera blog 2 day se search engin me show nhi ho raha pahle first page pe dikhta tha kya problem ho sakta hai

  • blogspot to wordpress migration ke liye kitna kharcha aata hai ? aur cheap hosting plan konsa accha hai ?

  • aapke dwara provide ki gayi guide bahut achhi hai lekin mera ek question hai - jab ham sitemap submit karte hain tab issue wale block men kuchh warning kyo aa rari hain please help me.
    Thanks.

  • Sir Mera blog Google me show nhi ho rha he mne sitemap bhi submit ker dia he ap btaye please ki me kya kru

1 2 3 6
Related Post