X
    Categories: WordPress

Blogger को WordPress में कैसे import करें : Quick और Easy तरीका

Blogging शुरू करने के लिए BlogSpot बढ़िया platform है, पर जब आप blogging की field में नाम और career बनाना चाहते हैं, आपके blogging platform के लिए WordPress best choice है। एक बहुत ही common reason कि आप BlogSpot के साथ चिपक कर रह जाते हैं कि आप यह नहीं जानते होते कि WordPress पर कैसे move करें। मैंने एक complete WordPress guide share की है और यहाँ पर WordPress के बारे में सब कुछ जानने के लिए videos भी है।

एक बार आप WordPress के साथ accustomed हो जाएँ (जो की easy है), अगला task अपने BlogSpot blog को WordPress पर move करना होता है। अब, यदि आपके पास एक नया BlogSpot blog है जिसकी traffic 25-30 से कम है, आपको इसे search engine friendly migration बनाने की चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं। आप अपने BlogSpot blog posts को simply WordPress में import कर सकते हैं, और इसके बाद अपने BlogSpot blog delete कीजिये और WordPress platform पर blogging करना शुरू कीजिये। इस guide में हम जानेंगे कि आपक अपने सारे posts, comments और users को Blogger blog से WordPress में कैसे import करें।

बहुत से users जो कि BlogSpot से WordPress में move करते हैं, वो अपने BlogSpot के posts को WordPress में migrate करना prefer करते हैं। अपने posts, comments और users को migrate करना का process easy है। WordPress inbuilt migration tool offer करता है, जिससे आप BlogSpot से सारा कुछ WordPress में import कर सकते हैं और चलिए हम जानते है कि अप्प यह कैसे कर सकते हैं।

Blogger के export और WordPress के import option की मदद से आप आसानी से अपने BlogSpot posts को WordPress में import कर सकते हैं।

Blogger को WordPress में import करने के लिए Guide:

तो मैं assume करता हूँ कि आप सब ready हो, अपने WordPress blog में log in करें,और साथ में ही अपे Blogger account में भी login करें। एक चीज़ जो आपको यहाँ पर करनी होगी कि यदि आप custom BlogSpot domain use कर रहे हैं तो, isko sure कर लें कि आप default BlogSpot domain पर revert कर चुके हों। आप दुबारा link Juice pass करने के sake के लिए आप हमेशा दुबारा custom domain add कर सकते है और 301 redirection को Google के भरोसे पर छोड़ सकते हैं। (Permalink fix करना किसी दूसरे topic के लिए था)

एक बार आप WordPress के dashboard के अंदार होंगे, Tools > Import पर जाएँ और Blogger पर click कीजिये। ये आपको एक plugin install करने के लिए prompt करेगा, ज आपके WordPress blog में Blogger blog का content add करने का काम handle करेगा।

एक बार आप इसे install कर लें, Activate Plugin & Run Importer पर click कीजिये:

अगली screen पर Allow access पर click कीजिये, ये WordPress को आपका blogger account access करने की permission देगा और अगले page पर यह आपको आपके Blogger के blogs को show करेगा।

वेह Blogger blog select करें,जो की आप WordPress में migrate करना चाहते हैं।  जिसक blog को आप import करना चाहते हैं तो उसके आगे import के बटन को दबाएँ और ये आपके posts, comments, images और links को import करने का काम शुरू कर देगा। (यह आपके BlogSpot के blog के size के हिसाब से time लेगा)

ये process बहत ही simple है और WordPress का import feature इसे, non-techy लोगों के लिये भी बहुत आसन बना देता है। एक बार जब आपके सारे blog posts और comments migrate हो जाएँ, आप उनके साथ users क अस्सोसिअतेकर सकते हैं। मैं आपको ये भी suggest करता हूँ कि आप Posts > Categories पर आयें और Categories to tag conerter पर click करके, अपनी सारी categories को tags में convert कर लें।

जैसा कि import किये गए Blogger labels WordPress की categories के तौर पर use होंगे, तो मैं बस आपको कुछ major categories को रखने की ही सलाह दूंगा, ताकि structure और labels के लिए tags सही रहें।

कुछ मिनटों में आपका नया WordPress blog ready हो जायेगा, और वेह भी सारे posts और comments के साथ। यदि कई बार आपका importer रुक जाये या सारे posts या comments import न कर पायें, ओ अपने WordPress blog से सारे posts और comments को dump कर दीजिये , मैं आपक WP suicide plugin use करने की सलाह देता हूँ, जिस से आप अपने WordPress blog के सारे posts और comments को dump कर सकते हैं और इसके बाद आप process को re-authenticate और re-initiate करें।

कई बार, आपको सारा process geeky और technical लग सकता है, उस case में आप हर्ष द्वारा offer की जाने वाली BlogSpot to WordPress migration service का advantage ले सकते हैं। फिर भी यदि आप Blogger और WordPress के basics से वाकिफ हैं, blogger से WordPress में import करना कोई tough काम नहीं। चलिए import process का आपका experience हमारे साथ share कीजये।

कोई Question? Advice ? Request ? कुछ और ? कृपया comment करें।

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया share अवश्य करें। आप हमें Subscribe कीजिये और हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter पर जुड़िये।

Subscribe for more such videos

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (15)

Related Post