X

Bloggers के लिए Web Push Notifications के Benefits

टिंग! आपको एक नया notification आया है!

आप एक दिन में अपने mobile फ़ोन में या web browser में ऐसे notifications आखिर कितनी बार देखते हैं?

जो लोग Facebook और WhatsApp जैसी apps को use करते हैं, वे तो इन notifications से ज्यादा परिचित होंगे. ज़्यादातर mobile phones में इसी प्रकार का messaging system होता है.

इन्हें push notifications कहते हैं.

इस technology को बड़ी-बड़ी enterprises और Fortune 500 companies के द्वारा बहुत वर्षों से use किया जा रहा है और इस simple सी दिखने वाली चीज़े ने उनके businesses में growth में बहुत ज्यादा help की है.

Growing number of startups की बदौलत अब ये technology bloggers और छोटे business owners के लिए available है, जिसे कि वे अपने blogs या websites में use कर सकते हैं.

यदि आप अभी तक अपनी website पर push notifications को use नहीं करते, तो आप बहुत कुछ miss कर रहें हैं.

Web Push Notifications कैसे काम करते हैं?

Web push notifications आपको आपके subscribers के browsers (mobile और desktop browsers, दोनों ही supported हैं) में clickable messages को send करना to allow करते हैं. वे opt-in या opt-out basis पर काम करते हैं ताकि users subscribe करने के लिए click कर सकें और वे अपने browser की settings में जाकर कभी भी unsubscribe कर सकें.

बहुत सी online services इस marketing technology को as free और paid services ऑफर करती हैं. (इस आर्टिकल के end में मैंने कुछ फ्री और paid services recommend की है).

इनमे से ज्यदातर WordPress plugins ऑफर करते हैं जिससे की bloggers और entrepreneurs इसे अपनी WordPress website के साथ बड़ी आसानी से configure कर सकते हैं.

हम जल्द ही YouTube पर अपने चैनल पर इसको setup करने का कम्पलीट tutorial डालेंगे.

चलिए अभी के लिए हम जानते हैं की इसके क्या-क्या benefits हैं:

यदि आप email marketing use करते हैं, (चाहे free या paid), तो आपके लिए push notifications के direct और indirect benefits को समझने में आसानी होगी. जैसे कि email marketing आपको first time users को आपके subscribers में convert करने में help करती है, ताकि आपको repeat traffic मिल सके. Web notifications भी कुछ ऐसे ही काम करते हैं.

कुछ बहुत ही important चीज़ें जोकि आपको web push notifications के बारे में जाननी चाहिए, नीचे दी गयी हैं:

1. वे visitors को subscribers में convert करने के लिए best हैं

Giphy के द्वारा

बहुत से bloggers अपने traffic को regular subscribers में convert न करने के प्रयास की भूल करते हैं.

जब आप web push notifications, email, या फिर किसी और method से अपने first-time visitors को आपके ब्लॉग को subscribe करने के लिए option देते हैं, तो आपके पास एक oppertunity होती है की आप उन्हें कभी भी बता पायें, जब आप कोई नया पोस्ट publish करते हैं.

ये आपको अपनी ट्रैफिक को constantly बढाने में मदद करता है, repeat visits के साथ.

ये वही तरीका है जिससे कि top blogs अपना high level repeat traffic maintain रख पातें हैं.

2. वे real time traffic derive करते हैं

आप इस चीज़ को ignore नहीं कर सकते.

अपने readers तक real-time में पहुँचने की ability, काफी शक्तिशाली है, जितना ज्यादा real-time ट्रैफिक आपके पास होगा, उसका अर्थ है कि उतना ही आपका blog powerful है, किसी चीज़ को viral करने में.

मान लीजिये कि आप एक senstive blog post publish करते हैं और आप चाहते हैं की उस post को लोग जल्द से जल्द देखें. ऐसे में आपकी मदद केवल push notifications ही कर सकते हैं.

यहाँ real-time web push notifications की कुछ examples दी गयी हैं:

  • अपना live video broadcast promote करना.
  • कोई time sensitive discount/offer/deal promote करना.
  • अपने latest social media updates का exposure करना.

नयें publish किये गए posts पर ट्रैफिक derive करने के इलावा, push notifications को ट्रैफिक को last-minute deals पर send करने के लिए  भी use किया जाता है और इससे अच्छा conversion rate मिलता है. ये सच-मच में एक प्रभावशाली conversion technique है.

3. वे users को आपके brand की uniqueness के बारे में बतातें हैं

Pillar posts (ऐसे posts जो आपके brand को outstanding बनाते हैं) आपके blog की foundation होते हैं, और यदि आपके नयें subscribers को pillar content देखने में नहीं मिल रहा है, तो उनके लिए आपके blog के impact को समझ पाना मुश्किल होगा.

कुछ push notification services feed campaigns offer करती हैं, और ये एक बढ़िया तरीका है अपने subscribers तक अपने सबसे important content को पहुंचाने का.

बढ़िया Tip: ज़्यादातर bloggers अपने visitors को अपने ब्लॉग को subscribe करना allow करते हैं फिर उन्हें केवल नयें ब्लॉग posts को send करते रहते हैं. ऐसा करने की जगह, आपको अपने newly subscribed users को आपके most important content, आपके brand की ideology, achievemenets और दूसरे important content के बारे में परिचित करवाना चाहिए जिससे की आपके नयें subscribers को आपके brand के बारे में अधिक जानने में मदद मिलती है.

आप कुछ ऐसा कर सकते हैं:

हम एक service use करते हैं, जिसे PushEngage कहते हैं, जोकि segmentation और drip feed options offer करती है. Subscribers जो category के blog posts पढ़ रहें होते हैं, उस हिसाब से उन्हें segment कर देते हैं, और फिर उन्हें interest areas के हिसाब से उन्हें pre-selected content भेजते हैं. इस चीज़ को करने के लिए आपको लग-भग आधे घंटें का one time setup करना होता है, और उसके बाद आपके लिए सब कुछ automated होता है.

चेतावनी: आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप बहुत ज्यादा notifications न send करें. यदि आप segmentation या फिर autoresponder feature use कर रहें हैं, तो आपको अपने system को कुछ इस हिसाब से setup करना चाहिए जोकि आपके subscribers को एक week में कुछ limited number में ही notifications भेजे.

अपनी Website के लिए Web Push Notifications को Enable करना

इस चीज़ में बिलकुल भी ये doubt नहीं है कि ये technology का एक बढ़िया use है जिससे की आप अपने blog या website पर ट्रैफिक derive कर सकते हैं. जितनी जल्दी आप इस चीज़ को use करना शुरू करेंगे, उतनी जल्दी ही आपको इस powerful marketing technology के benefits दिखेंगे.

Pricing और Top Service providers के बारे में कुछ?

इस technology के बारे में best बात ये है कि paid packages में additions के साथ, ये फ्री packages में भी आती है.

बहुत सी push notifications services कुछ पहले thousands of subscribers के लिए आपको फ्री में सब कुछ ऑफर करती हैं और फिर जब आप एक certain number पर पहुँच जाते हैं, तो फिर आपको charge करती हैं.

कुछ completely फ्री services भी हैं, (unlimited number of subscribers के लिए), पर उनके बारे में एक बात ये है की वे आपके visitors के data को ad agencies को बेचती हैं. ये चीज़ personal sites या blogs के लिए ठीक हैं, पर serious blogs और businesses के लिए ये एक आपत्तिजनक चीज़ होगी.

कुछ popular services नीचे दी गयी हैं:

  • PushEngage (इसको ShoutMeLoud और ShoutMeHindi पर हम use करते हैं, और ये पहले 2500 subscribers तक के लिए फ्री है)
  • OneSignal (ये completely फ्री है)
  • PushCrew
  • iZooto
  • LetReach

आप ऊपर बताई गयी services में से कोई भी pickup कर सकते हैं, और उन्हें आज ही use करना शुरू कर सकते हैं.

ये एक छोटी सी technique आपके ब्लॉग या website पर ट्रैफिक को बढाने में आपकी मदद करेगी.


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

हमारे अन्य articles भी ज़रूर पढ़ें:


ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on March 12, 2018 10:11 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (17)

1 2
Related Post