X
    Categories: Webhosting

BlueHost Vs Hostgator Vs Godaddy [Webhosting का Comparison]

आपके हिसाब से कौन सी Web Hosting Company सबसे बढ़िया है, Bluehost, Hostgator या Godaddy?

इस extensive comparison को देखिये, और इस प्रशन के लिए हमारा जवाब भी जानिए.

एक website start करना fun है, पर कुछ चीज़ें हैं जिनका ध्यान हमें अपनी site को launch करने से पहले रखना होगा.

सबसे पहले हमें अपनी website के लिए host को चुनना होगा. बहुत सी excellent web hosting companies available हैं, पर एक beginner के लिए सबसे बढ़िया वाली चुनना एक आसन काम नहीं.

सभी web hosting companies आपको सबसे बढ़िया server देने और unlimited resources देने की बात को claim करेगी, पर जब आप उनके साथ signup करेंगे, आप तुरंत ही बहुत से issues को face करेंगे. इस कारण आपको सावधान रहना होगा अपनी web hosting company चुनते समय बहुत selective भी.

इस पोस्ट में मैं आपको Hostgator, Godaddy और BlueHost के बीच detailed comparison offer कर रहा हूँ. मैंने इन तीन companies को ही चुना है क्योंकि बहुतों के अनुभव के हिसाब से आज की date में ये top service provide करने वाली companies हैं.
इस comparison में मैं Hostgator Baby Plan, Bluehost का business plan, Godaddy का ultimate plan को reference के तौर पर use करूँगा, क्योंकि वे इसमें unlimited domain hosting offer करते हैं. Dreamhost केवल एक shared hosting plan ही offer करता है. तो यकिनंद ये detailed guide आपको बढ़िया web hosting company को चुनने में बहुत ही help करेगी.

एक WordPress Blog चलाने के लिए Bluehost Highly Recommended Web Hosting Company है, क्योंकि यह official WordPress Hosting Page द्वारा भी suggested है. इस सभी web hosting companies के साथ WordPress Blog के experience के साथ ही यह blog post लिखा गया है और WordPress memory गहन सॉफ्टवेयर उपयोग करता है. दुसरे शब्दों में WordPress एक memory hog है! यह जानना जरूरी है जब आप एक website host चुनते हैं.

एक WordPress blog को latest technology के साथ updated रहने वाली hosting चाहिए होती है और यह तीनो companies एक WordPress blog को चलाने के लिए एक well-optimized environment offer करती हैं.

Bluehost और Hostgator के साथ मेरे को 20k Page Views per day का भी experience है, एक well optimized WordPress Blog + Cache Plugin के साथ.

Godaddy केवल तभी suggested है अगर आप एक minimum budget hosting ढूँढ रहें हों.

Bluehost Vs Dreamhost vs Hostgator का Tabular Comparison:

Features Bluehost Hostgator Godaddy 
Bandwidth Unlimited Unlimited Unlimited
Storage Unlimited Unlimited Unlimited
Free Domain 3 free domain Unlimited domain.

Free primary domain migration + renew

1 free domain
Webhosting Price Rs. 309/month for 3 years Rs. 405/month for 3 years  Rs 299/month for 3 years
Domain Price (.com )  Rs. 749/year Rs. 699/year Rs. 99 for 1st year, 2nd year से Rs. 628
Free blog Migration No Yes No
Payment option Credit card/Debit card/Netbanking/Direct Deposit Paypal/Credit card/Debit card/Netbanking/Direct Deposit Credit Card/Debit/Skrill
Support option Chat/Email/Phone Chat/Email/Twitter/
Phone
Chat/Email/Phone
Support quality 4/5 4.5/5 (Live chat wait time is longer) 4/5
Discount coupon 39%. automatically added in the checkout HGHOSTING (TILL SEP 30th)
How to Install
Wordpress?
Tutorial Tutorial Tutorial
Rating 5/5 4.5/5 4/5
Sign up: Bluehost Sign up: Hostgator Sign up: Godaddy

यदि आप एक serious website शुरू करना चाहते हैं और आप 200,000 PV/month से ज्यादा expect करते हैं, मैं आपको suggest करूँगा कि आप BlueHost को चुने.

Bluehost का Telephone Support अभी तक 5-6 बार यूज़ किया है, और अभी तक उन्होंने उनके मुद्दों को हल किया हैं और उन्हें कुछ minutes में सुलझाया भी है.

जब support की बात आती हैं हम हमेशा live chat use कर सकते हैं, और यह एक feature है जो Bluehost और Hostgator offer करते हैं. यह दोनों एक ticketing system भी offer करते हैं.

क्या आप मेरी personal recommendation में interested हैं? मैं इन hosting companies को नीचे दिए गए order में recommend करूँगा:

Bluehost > Hostgator > Godaddy 

मुझे आशा है कि यह Godaddy  vs. Hostgator vs. Bluehost का comparison आपको सही web hosting चुनने के लिए बढ़िया idea देगा, इससे पहले कि आप अपना successful online career शुरू करें!

मुझे बतायिए कि ऊपर दी गयी web hosting companies में से आप कौन सा prefer करते हैं और आप कौन सी web hosting दूसरों को recommend करेंगे?

Subscribe for more such videos

This post was last modified on September 18, 2017 5:17 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (40)

  • Hostgator के भारतीय सर्वर को लेकर कई ब्लॉगर मुझे असंतुष्ट दिखे. Bluehost के भारतीय सर्वर का परफॉरमेंस कैसा है ? इसके सर्वर के US में होने से मुझे कोई खासा दिक्कत नहीं है क्यूंकि मैं CDN का भी इस्तेमाल करूँगा. आप अपने लेख में उनके भारतीय तथा US सर्वर पर भी प्रकाश डालते तो और भी बेहतर होता ...

  • गुरमीत आप का अनुवाद दिन व दिन निखर रहा है।

  • आपने बढ़िया पोस्ट में बढ़िया तुलना की है. धन्यवाद ! वैसे मैं Bluehost को ज्यादा prefer करता हूँ.

  • Hostgator इंडिया को में बहुत Time से use कर रहा था । इस Server में कोई न कोई Problem आ जाते है। इस में हमेश ही bandwidth कम हो जाते है और आप के वैबसाइट Open नहीं होते है। इस लेय मेरे suggestion है के आप ब्लूएहोस्ट को prefer करे। Bluehost इंडिया या Dreamhost एक अच Option होगा।

  • मै india से हिंदी हु। मै ये जानना चाहता हु की Bluetooth us या india अच्छा रहेगा। please बताइये।

  • में Hostgator क्लाउड होस्टिंग को में १ महीने इंडिया सर्वर से use कर रहा हु और मेरे ख्याल से सबसे बेस्ट होस्टिंग हे.

  • 2. Ek hosting plan lete smy kya kya important features lene chahiyejese SSL ya kuch aur iske bare me bhi kabhi bataye.

  • I am using Godaddy hosting, but it will get automatically down, when my blog visitor's crossed 100+ active users. What should I do?

  • godaddy sabse se sasta hai or maine discount coupen use karke bahut he saste me hosting or domain kharidi

1 2 3
Related Post