यह हमारे Bluehost India गाइड का पहला आर्टिकल है.
नमस्कार, Web Hosting किसी भी website और blog की जड़ की तरह होती है, जो उन्हें ऑनलाइन सभी के लिए accessible बनायीं रखती है. भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कभी ऑनलाइन कुछ भी नहीं खरीदा. जब ऐसा कोई व्यक्ति जिसे कभी कुछ ऑनलाइन खरीदने का अनुभव ही न हो तो जब उसे ब्लॉग्गिंग में interest होता है और अपना खुद का blog बनाने के लिए वेब होस्टिंग खरीदना चाहे तो वह कहाँ से help ले.
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आप Bluehost, जो कि एक प्रसिद्ध web hosting company है, से web hosting कैसे खरीद सकते हैं.
यदि आप Bluehost के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे नीचे दिए गए links को follow कीजिये:
Bluehost से Web Hosting खरीदने के लिए Step by Step Guide:
नीचे वह सभी steps दिए गए हैं जोकि आपको Bluehost से web hosting खरीदने के लिए follow करने होंगे.
- सबसे पहले इस लिंक को click कीजिये और Bluehost की official website पर जाईये.
- यहाँ पर आप अपनी पसंद का कोई भी webhosting plan चुन लीजिये. मैं आपको Standard या Business Plan चुनने का सुझाव दूँगा.
- उदहारण के लिए, आप नीचे दिए गए screenshots में देख सकते है, जब मैंने linux web hosting plans को चुना तो मेरे सामने ये तीन plans open हो गए.
- इस में से अपना plan चुनने के लिए, उस plan के column के नीचे बने हरे, Buy Now के बटन पर click कीजिये. उसके बाद आपके सामने नीचे दर्शाए गए स्क्रीनशॉट की तरह स्क्रीन open हो जाएगी. (आप यह भी चुन सकते हैं कि आपको hosting US server की चाहिए या फिर Indian Server की.)
- इस window में आपको अपना कोई मौजूदा domain name enter करना होगा या फिर आप कोई नया domain name भी चुन सकते हैं. (यदि आप Bluehost की hosting का सालाना hosting plan चुनते है तो आपको एक domain name फ्री भी मिलता है.
- Domain name भरने के बाद Proceed to Checkout के बटन पर click कीजिये.
- एक बार आप इस पर click कर दे आपके सामने नीचे दिखाये गए screenshot की तरह एक पेज open हो जायेगा.
(यदि आपने domain name नया choose किया होगा तो उस सम्बंधित आपको domain name खरीदने के लिए पहले एक दूसरी स्क्रीन आएगी, यदि आपने अपना मौजूदा domain name enter किया होगा तो आपको सीधा अगले steps में बताई गयी स्क्रीन आएगी)
- अंत में आपके सामने Checkout का पेज open हो जायेगा जहाँ पर आपको अपनी details भरनी है और payment भी करनी है.
- सबसे पहले वेरीफाई कीजिये कि आप domain name और web hosting वही है जो आपने choose की थी. उसके बाद अपनी web hosting के लिए समय चुनिए कि आप web hosting कितनी देर के लिए खरीदना चाहते हैं. जैसा कि screenshot में दिखाया गया है, हमने web hosting तीन साल के लिए चुनी है. यदि आप नीचे दिए गए लिंक को click करके यह सारे steps को follow करते है तो आपको ShoutMeHindi के द्वारा Bluehost पर discount प्राप्त होगा.
- सब कुछ पक्का करने के बाद Proceed To Payment के बटन पर click कीजिये और फिर आपको अपने Bluehost अकाउंट से sign in करना होगा. यदि आप एक नए user है तो आपको Bluehost पर अपना अकाउंट create करना. यह सब second step में आप आसानी से कर सकते हैं. नीचे इस step का screenshot भी दिखाया गया है.
- अंत में आपको Payment करनी है जोकि आप PayPal या credit card को use करके आसानी से कर सकते है. PayPal के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ पर click कीजिये.
तो इस तरीके से आप कुछ आसन steps को follow करके BlueHost से बड़ी आसानी से web hosting खरीद सकते है और एक बार आप web hosting purchase कर लेते हैं, फिर आपको आपका admin panel दिया जायेगा जिससे आप अपनी website या blog को one click WordPress install करके आसानी से setup कर सकते हैं.
अगले आर्टिकल मे आप सीखेंगे की होस्टिंग खरीदने के बाद आप वॉर्डप्रेसस कैसे Install करे.
आशा है कि आपको हमारा यह Bluehost से web hosting खरीदने का tutorial बहुत अच्छा लगा होगा. यदि लगा हो, तो कृपया शेयर ज़रूर कीजिये और इस सम्बंधित कोई भी प्रश्न अगर आपके मन में हो तो हमसे comments के ज़रिये पूछने में फ्री feel कीजिये.
Rohit says
Bluehost india starting me perfect hai but in future aapko popular hosting like bluehost us or hostgator par move karna chahiye
Anil Sahu says
बहुत ही आसान तरीके से इसमें स्टेप बाई स्टेप गाइड किया गया है. इसे पढ़ कर होस्टिंग खरीदना आसान है.
mithun sen says
Bahut a66a se samjhaya aapgumeet bhai, mein apke blog se bahut kuch sikha hu.
Aur apke blog ke madat se mein Ek blog banaya hu
Jiska name hai mssecrettricks.blogspot.com
Aap visit karke batayein ki mera blog mein Kya Kya kami hai
हर्ष अग्रवाल says
Hello Mithun,
bahut achha laga sun kar ki aapne ek blog banaye hain.
Main aapko blog post ke font size ko increase karna ka shujhav dunga. abhi wo bohot chota hain aur padhne main mushkil hoti hain.
Niranjan says
us server and india server me kya difference h.
konsa achaa h WordPress ke liye.
dono servers me kya difference h.
Gurmeet Singh says
iske baare me adhik jaankari ke liye ye article padhiye: https://shoutmehindi.com/country-specific-website-traffic-target-hindi/
Harpreet Kumar says
Very informative hosting tutorial for wordpress users
Kumar Mritunjay says
@Gurmeet, Aapne Bahut hi badhiya article likhi hai, bilkul clearly samjahaya bhi hai.
But aapne ye clear nahi kiya ki kon sa plan me kitna daily-user/monthly-user aapke site par visit kar sakte hai, Plz hlp, maan lijye maine Standard plan choose kiya toh mera Monthly traffic kitna Suport karega.
Gurmeet Singh says
Ye exact visitors ka koi hisab nhi hota. Aur bahut se factors hote gai. Basic hosting in general 1000+ visitor daily handle kr leti hai
puran mal says
महान सूचना इस प्रकार के लेख को साझा करने के लिए धन्यवाद नए लेख को अपडेट करते रहें