X
    Categories: SEO

Broken links क्या हैं? WordPress में उन्हें कैसे fix करें?

ऐसे links जो कि exist न करते हो या फिर कोई errors show करते हों, जैसे कि 404 not found error, को broken links कहते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो, broken हुए links को broken links कहा जाता है जोकि अब काम के नहीं रह जाते.

Past में, आपने किसी website के किसी page को अपने blog posts में लिंक किया होगा पर फिर बाद में उस page को website पर से remove दिया होगा. ऐसे करने से आपकी website के उस blog post पर तो लिंक एक broken लिंक ही होगा.

जब भी आपकी website का कोई visitor उस लिंक पर click करगा तो उसे तो 404 Not Found का error या फिर website not found वगेरा का error आएगा.

इससे केवल visitors ही प्रभावित नहीं होते. जब search engine bots को भी कोई broken लिंक मिलता है, तो उन्हें भी 404 error मिलता है. SEO point of view से देखा जाये तो ये आपकी website के लिए negative impact डालते हैं.

यदि कोई website ऐसे बहुत से broken links से झूझती है तो उसे “Link Rot” कहा जाता है.

तो फिर website पर broken links कैसे बनते हैं?

ऊपर बताये गए concept के इलावा, यदि आपका blog या website काफी popular है और बहुत सारे comments लोग आपकी website पर करते हैं तो भी, उन comments में links होते हैं. तो ऐसे में chances होते हैं कि आपकी website के बहुत से comments में मौजूद links भी broken हो.

बहुत सी broken link checker websites भी है जिनसे कि आप अपनी site के broken links को check कर सकते हैं जैसे की Free Link Checker, W3C Link checker etc.

WordPress में Broken links कैसे fix करें?

किसी भी WordPress blog के लिए, यह plugin broken links और re-directions को जल्दी से fix करने के लिए एक life-saver plugin है.  यह आपके तब काम आता है जब आप अपनी WordPress site को cleanup करते हैं.

Broken Link Checker WordPress Plugin (BLC) एक ज़रूरी SEO audit plugin है.

यह WordPress के लिए एक free tool है. यह plugin आपके सभी broken links को ढूँढता है फिर आपको उन्हें fix करने के लिए बहुत सारे options provide करता है.

यह plugin आपके WordPress blog पर मौजूद हर एक URL को check करता है और आपको broken और redirected links की एक complete रिपोर्ट भी देता है.

Broken Link Checker WordPress Plugin को कैसे use करें?

इस plugin को सबसे पहले अपने WordPress blog में download और install कर लीजिये. <Link>

इस plugin को activate कर लीजिये और फिर Tools > Broken Links पर click कीजिये.

इससे पहले कि यह plugin आपकी website पर broken और redirected links को check करता शुरू करे, इस थोरा समय लगेगा. आपका इसके बारे में Status हमेशा अपने WordPress dashboard में से ही check कर सकते हैं.

यहाँ पर दिखाया गया है कि यह plugin आपको broken links को कैसे show करता है:

अपने broken links के साथ साथ, यह आपको साथ में Status code भी show करता है, जिससे आपको यह पता करने में आसानी होगी कि आपको इस लिंक को unlink करना है, update करता है या फिर इसके बारे में कोई भी action नहीं लेना है.

मेरी आपसे suggestion होगी कि आप links को केवल unlink करने की जगह पर उसे update करने पर काम करें. यदि आपके पास एक बहुत बड़ा blog है जिसमे हजारों broken links है, तो बेहतर होगा कि आप ऐसे 404 links से तुरंत छुटकारा पायें.

आप इसके इलावा और बहुत सी settings को configure कर सकते हैं. मैं आपको suggest करूँगा कि आप “Look For Links In” में जाईये और comments section को check कीजिये.

यदि आपका server underpowered या फिर overpowered है तो आप अपनी “Server Load Limit” भी Advanced Tab के अन्दर जाकर set कर सकते हैं.

और “General” Tab में, आप search engine bots को आपके broken links को follow करने से रोक सकते हैं. मैं आपको इस वाले option को set करने के लिए highly recommend करता हूँ.

Broken links ढूढ़ लिया, अब आगे क्या करें?

इस plugin को कुछ घंटों तक चलाने के बाद, आपको कुछ broken links मिल जायेंगे.

Comments के लिए आप simply उन सभी links को select करके dropdown में से “Unlink” को select कर सकते हैं.

Blog posts के लिए मैं आपको highly recommend करूँगा कि आप लिंक को केवल unlink करने की जगह पर update करें. इससे आपके orignal post की quality बरकरार रहेगी.

इस plugin का most interesting feature है redirections को find करना और fix करना. बहुत time के बाद लोग अपने domains को change कर देते हैं और पुराने domain पर redirection लगा लेते हैं.

Broken Link Checker plugin, इन सभी redirections को check करता है, और केवल एक click में ही, आप सभी redirected links को update या fix कर सकते हैं.

नोट: यदि आप Affiliate links को use कर रहें हैं, यह redirected links के तौर पर show होंगे, इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि आप Affiliate links को fix न कर दें.

आप redirected links को कैसे fix कर सकते हैं, उसके लिए नीचे एक screenshot दिया गया है:

यदि आपने कभी domains को change किया होगा या फिर अपे permalink structures को बदला होगा, या फिर आपने अपने blog को BlogSpot से WordPress पर migrate किया होगा, यह redirect feature आपके लिए बहुत ही ज्यादा useful होगा.

कुछ देर पहले, हमने CallingAllGeeks नाम के एक blog का permalink structure change करके सभी posts के लिए Google Webmaster tools में HTML Suggestions के under duplicate meta descriptions की problem खड़ी कर ली. कुछ searches करने के बाद मुझे पता चला की वो कोई bug था.

पर मैंने साथ में ये भी realize किया कि कुछ links को अपने पुराने वाले permalink structure पर रखने का कोई फायदा नहीं था, क्योंकि बहुत सारी redirections और broken links SEO के लिए बढ़िया तो बिलकुल भी नहीं होते.

आपकी site पर मौजूद total number of links के हिसाब से इस plugin को आपकी site के सभी links को fix करने में इस plugin को 10 से 45 minutes तक का समय लग सकता है.

इस plugin को आखरी बार use करके, हमने ShoutMeLoud blog पर almost 600 broken links को सही किया.

नोट: यह plugin आपके WordPress blog के database में बहुत से tables को add कर देता है जिससे आपके database का size काफी ज्यादा बढ़ जाता है. तो इस plugin को use करने के बाद, इसे disable कर दें, और फिर WP-DB Manager plugin को use करके आप इस plugin के द्वारा create किये गए सभी tables को आसानी से delete कर सकते हैं.

आपकी reference के लिए, यह plugin नीचे दिए गए नाम से tables को create करता है:

_blc_filters, _blc_instances, _blc_links, _blc_synch

यह बिलकुल भी depend नहीं करता कि आप कौनसा platform use कर रहें है, वह WordPress है या फिर कोई दूसरा, broken links किसी भी blog के लिए SEO के मामले में बढ़िया नहीं होते. जब कभी भी आप अपनी website का SEO audit करें, Broken Link Checker को use करना बिलकुल मत भूलिए.

हमें बताईये कि आप अपने WordPress blog पर किस plugin को use करते हैं और अपने broken links को अच्छी तरह से manage करते हैं.


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on April 25, 2017 12:21 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (37)

  • Thanks Broken Link के बारे में पोस्ट लिखने के लिए. मैं 404 Error से बहुत परेशान था|

  • आपकी इस पोस्ट में आपने बहुत अच्छी तरह से वर्डप्रेस वेबसाइट में ब्रोकन लिंक्स को मैनेज करने के बारे में जानकारी दी है. विअसे इसे अच्छी तरह से समझने के बाद use करना चाहिए.

  • Hi @Harsh,
    Broken links ko solve karne ke liye Ye best method share liya aapne, Thank Uh.
    .
    kya aap ek post 502 Bad Gateway ko fix karne ke liye kar skte ho.

    • Hello Sagar,

      You are welcome :). 502 bad gateway par hum jald hi post likhenge.

  • Hello Harsh, Me Akshat Jain hu HindiCraze se....Kya Ham Interview lekar bhi apne Blog ka accha Traffic badha sakte hai

  • मैं 404 Error से बहुत परेशान था, Thank you so much for this post............

  • Dear Harsh Sir,
    Main Aapke Blog ka regular Reader hun. Maine bhi aapse inspired hoke hindi Tech Blog Technical Mitra ki suruaat ki hai. Yanha main Top 10 hindi Tech Blogger in India me aapke blog ko mention kia hai aur apne readers ko aapke blog ki information di hai. Agar Aap mere blog Technical Mitra par visit karke Top 10 hindi Tech Bloggers in India par apna Feedback ya mere liye koi suggestion denge to mujhe bahut khusi hogi. Aur aage aur bhi acche post likhne ki prerna bhi milegi.
    I hope aap apna bahumlay samay mere blog ke liye jarur denge.

1 2 3
Related Post