X
    Categories: Blogging

Blog कैसे Create करे (ब्लॉग कैसे बनायें)

किसी के पास एक Blog होना बहुत ही बढ़िया चीज़ है क्योंकि आप उस blog के माध्यम से कोई भी चीज़ इन्टरनेट पर शेयर कर सकते है. यदि आप ब्लॉग के द्वारा कुछ पैसे कमाना चाहते है तो वह भी मुमकिन है.

 इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे blogging platform हैं, जहाँ से आप अपना ब्लॉग create कर सकते है. मै आपको हमेशा यही suggest करूँगा की आप अपना ब्लॉग अपने खुद के domain name और web hosting का उपयोग करके WordPress.org पर create करे.

 यदि आप एक bloggers है तो आपको पता होगा की free blogging platforms जैसे BlogSpot.com और WordPress.com की तुलना में self-hosted WordPress blogs आज के समय में सबसे बढ़िया blogging platform है.

जब कोई नया bloggers blogging start करना चाहता है तो वह new bloggers होने के नाते किसी भी तरह का investment blogging में नहीं करना चाहता है जो की एक तरह से completely reasonable है.

 इन्टरनेट पर कई ऐसे blogging platform है जो लोगो को free में new blog create करने का offer देते है.

यदि आप एक simple free blog create करने के बारे में सोच रहे हैं तो उस condition में WordPress.com और Blogger.com आपके लिए बेस्ट option होगा.

 एक बार जब आपको blogging का बढ़िया experience हो जायेगा उसके बाद आप self-hosted WordPress blog पर अपना ब्लॉग shift करके और professional हो सकते है.

BlogSpot एक बहुत ही पापुलर free blogging platform है.

ये post उनके लिए है जो blogging में अभी new है. और free में blog create करके blogging start करना चाहते है.

इस post में मै आपको blogspot पर free blog कैसे बनाते है उसके बारे में पूरी जानकारी दूँगा. BlogSpot पर free blog बना कर आप blogging के basic चीजों के बारे में सीख सकते है.

Blogspot पर free blog बनाने से पहले आपको कुछ चीज़े जान लेनी चाहिये.

  1. BlogSpot एक blogging platform है जिसको google run कराता है. BlogSpot आपको ये opportunity देता है की आप इसके द्वारा एक free blog create कर सके.
  2. BlogSpot में उपयोग होने वाले images Picasa पर hosted होता है. Picasa भी Google का ही एक part है.
  3. यदि आपका goal blog के द्वारा पैसे कमाने का है तो मै आपको recommend करूँगा की आप अपना ब्लॉग WordPress पर create करे. WordPress पर blog create करना बहुत ही आसान होता है. आप बहुत ही आसानी से WordPress पर अपना blog create कर सकते है.

BlogSpot पर Free Blog Create करने की Step by Step Guide

BlogSpot पर free blog create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने browser में https://www.blogger.com लिख कर सर्च करना होगा. जब आप blogger.com के homepage आ जाये उसके बाद वहाँ पर अपने gmail acount से login करे.

Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर “new blog” का option दिखाई देगा. आपको “new blog” पर click करना होगा.

 New blog पर click करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन हो जायेगा. और उस पेज में आपसे वह 3 चीज़ पूछेगा.

 Title
Address
Template

“Title” का जो column होगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का title लिखना होगा जैसे- ShoutMeHindi- Blog Kaise Banaye“. आपको अपने ब्लॉग का title अपने ब्लॉग के topic अनुसार लिखना होगा. आप अपना ब्लॉग किस topic पर बना रहे है उससे ही related आप अपने ब्लॉग का title लिखे.

“Address” एक तरह से आपके ब्लॉग का url होता है. Address में आप जो लिखेंगे वह आपके ब्लॉग का url होगा और आपका ब्लॉग ओपन करने पर ब्राउज़र में वही url show करेगा. आप अपने ब्लॉग के topic के अनुसार एक brand new domain name रजिस्टर करके अपने ब्लॉग को free ब्लॉग से अच्छा बना सकते है. एक new domain रजिस्टर करने के लिए आपको 500-600Rs एक साल के लिए देने पडते है

“Template” में आप कोई भी Template choose कर सकते है. आप बाद में अपने Template को कभी भी change करके अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी upload कर सकते है.

ये तीनो चीज़े करने के बाद “Create Blog” पर click कर दे.

 Congratulations. आपका new ब्लॉग बन गया है. लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है.

Blogspot Blog की basic settings

Free blogspot blog create करने के बाद आपको कुछ setting को set करना जरुरी होता है.

Free blogspot blog create करने के बाद आप BlogSpot के dashboard पर आ जायेगें जहाँ पर आपको आपके ब्लॉग की backend दिखाई देगा . इसके लिए “Settings” पर जाकर improve your blog’s visibility पर click करके change कर दे.

ये करने के बाद आपको कुछ इस तरह का screenshot दिखाई देगा.

अब आप अपने new ब्लॉग पर post लिखने के लिए Posts > New post पर click करके अपना पहला blog post लिखना start कर सकते है.

  1.  अपना पहला blog post लिखने से पहले मै आपको ये सलाह दूंगा की आप अपने blogspot के dashboard में जाकर Pages पर click करे. “Pages” पर जाकर अपने ब्लॉग की जरुरी pages को create कर ले जैसे- About, Contact, आदि..
  2. Most important चीज़ जो आपके ब्लॉग में करने की जरूरत है वह ये है की आप अपने blog के default template को change करके कोई बढ़िया और good looking template upload कर दे. ताकि आपका ब्लॉग और बढ़िया दिखे. Blogspot ब्लॉग में आप बहुत ही आसानी से अपने template को change कर सकते है. उसके लिए आपको Settings > Template पर जाकर “backup or upload” पर click करना होगा उसके बाद आप अपने अनुसार कोई भी बढ़िया blogger template को वहाँ से upload कर सकते है.
  3. अब आपको अपने free ब्लॉग में logo add करके की जरूरत है. Blogspot ब्लॉग में logo add करने के लिए आप सबसे पहले blogspot के dashboard में जाकर “Layout” पर click करे. Layout पर click करने के बाद आपको ऊपर एक header option दिखाई देगा. आप उस पर click करके अपने blog में logo add कर सकते है.

जब आपका ब्लॉग पूरी तरह से setup हो जाये तब आप post लिखना शुरु कर सकते है. जब आपके ब्लॉग पर कुछ बढ़िया पोस्ट हो जाये और आपके ब्लॉग पर बढ़िया traffic आने लगे उसके बाद अपने फ्री ब्लॉग के द्वारा Google Adsense का acount बना कर ऑनलाइन paisa कमाना भी शुरु कर सकते है.

अपने ब्लॉग को Google Adsense के साथ जोड़ने के लिए आप BlogSpot के dashboard में जाये और वहाँ पर आपको एक “Earnings” option दिखाई देगा. उस Earnings tab पर click करके आप अपने ब्लॉग को adsense से जोड़ सकते है.

 नोट- जब आपके ब्लॉग पर daily 700-800 pages view आने लगे तभी आप adsense के लिए apply करे. अगर आप 0 traffic पर google adsense के लिए apply करेंगे तो आपका ब्लॉग Google Adsense से approved नहीं होगा.

आने वाले post में मै आपको step by step ये जानकारी शेयर करूँगा की free ब्लॉग के लिए Google Adsense का acaount कैसे बनाते है.

अब आपका free ब्लॉग पूरी तरह से तैयार हो गया है. अब आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया बढ़िया post लिखना start कर सकते है.

मैंने अपनी blogging journey blogspot से ही start किया था. और बाद में wordpress पर shift हो गया था. यदि आप blogging को और professional तरीके के साथ start करना चाहते है तो आप भी अपने BlogSpot ब्लॉग को wordpress पर shift कर सकते है.

यदि आपको ये BlogSpot का post पसंद आया हो तो इसको Facebook और Twitter पर शेयर करना ना भूले.  इस ब्लॉग की हर एक post को डायरेक्ट अपने इनबॉक्स में पाने के लिए हमारा email newsletter अभी subscribe करे.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 30, 2019 11:15 pm

Saddam Husen: हेलो दोस्तों मेरा नाम सद्दाम हुसेन है! मै एक इंटरप्रेन्योर, डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर और मल्टी टैलेंटेड ब्लॉगर हूँ! इसके साथ साथ मै ShoutMeHindi का एक रेगुलर कंटेंट राइटर भी हूँ! आप मेरे आर्टिकल के बारे में अपना अनमोल विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे!

View Comments (18)

  • Bahut achi jankari likhi hai bahut hi asam tarike se sab smjha diya aone blog banama aur usse osise b kamane k bate me thnks to share bro

  • मैं ये जानना चाहता हूँ कि क्या Free Template को Google adsense में Approval नहीं मिलता है क्या ?

  • hiii bro.....

    mene site banai he kdtechmagazine.blogspot.com ye google adsense se approvel nahi ho raha…
    niche do problem aa rah he …mujhe solution batao….mene fully build kiya he to be fir aarahi he…

    1. Place the ad code on a live page of your website. It does not have to be the main page, but test pages that are empty except for the AdSense ad code will not be approved.
    2. Ensure that your website is fully built and launched before you apply for AdSense – do not apply while your site’s still in a beta or “under construction” phase or only consists of a website template.

  • नए ब्लोगर के लिए अच्छी जानकारी हैं !
    में अपने ब्लॉग से पैसा नहीं कमाना चाहता किन्तु अपने फिल्ड की जानकारी सब तक पहुचाना चाहता हु!
    कृपया सुझाव दे ---www.mangleshrao.com

  • Hey bhai,
    kya hindi blogger ke liye adsense ka approval or media.net ka approval milta hai or kya kya karna padhta hai?

    • Adsens ka milta hai lekin Media.net ka nahi, kyonki media.net hindi language support nahi krta

Related Post