X
    Categories: Google

Digital Unlocked – Google से Internet Marketing सीखें

हम आपके साथ regularly ShoutMeHindi पर ऐसे useful articles और tutorials को शेयर करते रहते हैं जिनको पढ़ कर आप Internet marketing के बारे में जन सकें और online अपने blog या website के द्वारा अपने business को बढ़ा सकें.

आज हम Google और भारत सरकार (Ministry of Electronics and Information Technology) के सांझे initiative, Digital Unlocked के बारे में बात करने जा रहे हैं.

Digital Unlocked क्या है?

Digital Unlocked Google India का Ministry of Electronics and Information Technology of India के साथ collaboration में एक project है, जिससे कि India में digital awareness को बढ़ावा दिया जा सके, छोटे business को online बढ़ावा दिया जा सकें और startups को भी guide किया जा सके.

यह Google के CEO Sunder Pichai के द्वारा तब launch की गयी scheme है, जब वे January 2017 में India आये थे. यह भारत के छोटे और medium sized businesses के लिए एक training प्रोग्राम है.

यह प्रोग्राम इस तरीके से design किया गया है कि इसके अलग-अलग formats है, online, offline और mobile. इस scheme की offline training Google Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry के साथ partnership में देगा.

Digital Unlocked project की website के screenshot को एक infographic के रूप में नीचे दिया गया है:


अभी visit कीजिये: Google Digital Unlocked


ये कैसे काम करता है?

Digital Unlocked initiative के साथ आप 5 steps में निपुण बन सकते हैं:

  1. अपने goals को set कीजिये – इसमें आप plan बनाते है कि आपके लिए क्या सही रखेगा जैसे कि अपनी चीज़ों को online बेचना, social media पर अधिक लोगों के साथ जुड़ना, या फिर simply अपने काम के बारे में लोगों को बताना.
  2. Experience से सीखिए – इसमें आप अन्य experienced लोगों के videos और tutorials से सीख सकते हैं.
  3. अपनी knowledge को apply कीजिये – इस initiative से इकट्ठी कि infomation अपने plan के साथ implement करना.
  4. अपनी progress को track कीजिये – फिर results को track और analyze करना.
  5. बढ़ते रहिये! – इसी के साथ आगे बढ़ते रहना!

इन्ही पांच सिधान्तों के आधार पर आप Google Digital Unlocked से अपने आप को online marketing expert बना सकते हैं.

Basic Course में नीचे दिए गए topics include किये गए हैं और हर एक टॉपिक के further बहुत सारे chapters हैं. तो conclude करें, तो ये एक detailed course है जिसमे आप videos और text के ज़रिये internet marketing में माहिर बन सकते हैं.


Primer App

यह Google के द्वारा एक ऐसे app है जिससे आप अपने business को online बढ़ाने के लिए छोटी से छोटी जानकारी अपने mobile पर ही प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर click कीजिये.

Benefits Certification के साथ और आप इसके साथ कैसे शुरू करें?

आपको इसके साथ शुरू करने के लिए अपने Google account के साथ sign in करना होगा और यदि आप इस course को successfully complete भी कर लेते हैं तो Google के द्वारा आपको certify किया जायेगा. इसका अर्थ ये है कि आप हर जगह मान्यत एक internet marketer बन सकते हैं.


फिलहाल ये course English में ही उपलब्ध है. इस scheme के related यदि आपके मन में कोई भी questions हों तो वो आप हमसे comments के ज़रिये पूछ सकते हैं. वैसे इसके बारे में बढ़िया होगा कि आप अधिक जानकारी, https://learndigital.withgoogle.com/digitalunlocked/ पर प्राप्त करें.

Subscribe for more such videos

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (10)

  • Gurmeet ji aapne digital unlocked ke bare me jo jankari share ki hai
    iske bare me bahut kam log jante hai
    Thanks for sharing such nice post

  • क्या इसके जरिये से वो सभी कोर्स सीखे जा सकते हैं जो की हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को आगे में मददगार साबित होगा क्या ये फ्री है

  • अभी हाल Google का डिजिटल ऑनलाइन देखा, और हमारे जैसे हर व्यक्ति की तरह Google सर्च का सहारा लेते ही सबसे पहले माननीय हर्ष अग्रवाल जी नजर आए और पहली बार मैंने संपादक गुरमीत जी का आर्टिकल पढ़ा बहुत अच्छा है. निश्चित ही मुझे इससे काफी मदद मिलेगी डिजिटल ऑनलाइन को सीखने और रियल टाइम में प्रेक्टिकल करने में. मुझे दरअसल अपने इंटरनेट एक्सिस्टेंस कंसेप्ट को ऑनलाइन, भले सेल ना हो पर उसका प्रचार प्रसार करना है.
    इंटरनेट में मेरा काम करना बहुत कम होता है इस साल खत्म होते ही मैं 57 साल को छू लूंगा पर माननीय हर्ष अग्रवाल की तरह मैं भी एक छोटा मोटा शौकिया तौर पर एडसेंस का पुजारी रहा हूं और साथ में मैंने इंफोलिंक्स भी जोड़ रखा है. मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत रही है चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो सोशलाइज होने में.
    इस बार मैंने तय किया है कि Google डिजिटल अनलॉक पर मेरे अनुभव लिखते वक्त, सीखने और प्रेक्टिकल करने की मैं उन्हें इंटरनेट कितने गज हस्तियों का जिक्र करूं और उनके आर्टिकल से मैंने क्या खास देखा उस पर अपनी टिप्पणी करो
    आप सब जिनसे मैंने उन इंटरनेट को जाना समझा सीखा है उन सबका मैं इस मंच से धन्यवाद करता हूं. - अशोक शर्मा इन्टरनेट

  • वाह सर, बहुत काम का आर्टिकल लिखा है आपने धन्यबाद.

Related Post