X
    Categories: Webhosting

Domain को Hostgator India की Hosting पर कैसे point करें ?

क्या आपने recently Hostgator India से hosting खरीदी है और अपनी पहली website शुरू करना चाहते हैं?

इससे पहले आपको आपके existing domain को आपके hosting account पर point करना होगा. यह step पहला step है जो आपको आपके hosting account के साथ कुछ भी शुरू करने से पहले करना पड़ेगा. यह step जरूरी है चाहे आपने Hostgator India या GoDaddy या किसी भी और domain registrar से domain name खरीदा हो. मैं Hostgator India से domain buy करना recommend करता हूँ, क्योंकि उनकी pricing किसी भी domain registrar से सस्ती है.

तो चलिए, मैं आपको बताता हूँ कि यह कैसे करते हैं.

अपने Hostgator India Hosting account के लिए Name-server कैसे find करें:

आप अपनी Welcome email से या Hostgator India के control पैनल से name-server find कर सकते हैं. Best way है आपकी welcome email check करना जहाँ आप आपके name-server कि details प्राप्त कर सकते हैं:

यदि आपने अपना email delete कर दिया या use find नहीं कर पा रहे, आप अपने hosting account में login कर सकते हैं और वहां से name-server find कर सकते हैं. अपने Hostgator India control panel में login कीजिये, और Manage Orders > List/Search Orders पर click कीजिये.

अगले page पर अपने hosting product के under, domain name पर click कीजिये. (यह वह जगह है जहाँ आप वह particular hosting के साथ जुड़े nameserver को find करेंगे.)

अगले page पर, अपने hosting package के under Name Server Details पर click कीजिये. (नीचे दिया गया screenshot देखिये)

इसपर click करने से एक pop-up आ जायेगा, जहाँ पर आप hosting account से related name server देख पाएंगे.

अब, name server details copy कीजिये और अब आपको domain name manager पर जाना होगा और और use वह nameserver को change कीजिये उससे जो आपने अभी ऊपर find किया.

Hostgator India से purchase किये गए domain name का Name-server कैसे change करें?

यह section fun होगा क्योंकि यहाँ आप सीखेंगे Hostgator India से purchase किये गए domain name का name server कैसे change करें. जैसा कि आप जानते हैं, Hostgator India दोनों domain name और hosting offer करते हैं.आप use दोनों चीज़े खरीदने के लिए भी use कर सकते हैं या सिर्फ domain या hosting के लिए भी.

मेरे case में मैंने दोनों चीज़े domain और hosting उनसे खरीदी हैं, क्योंकि उनकी domain name pricing किसी भी दूसरी company से सस्ती थी. तो चलिए इस step के साथ आगे बढ़ते हैं.

अपने hosting control panel में login कीजिये और Manage Orders > List all orders पर click कीजिये जैसा कि आपने ऊपर जे step में किया था.

अब अगले page पर, अब उस domain name पर click कीजिये जिसका name server आप update करना चाहते हैं, जैसा कि नीचे image में दिखाया गया है. (ध्यान रहें कि product एक domain name ही हो)

अगले page पर, Name Servers पर click कीजिये और ये वह जगह है जहाँ आप nameserver update करेंगे.

सारे existing name-server remove कर दें और सिर्फ दो nameserver add कीजिये जोकि आपने tutorial के पहले section में प्राप्त किये थे.

एक बार आप name server copy-paste कर लें, आपको update click करना होगा और बस हो गया! आपने Hostgator India से खरीदे हुए अपने domain name का server successfully change कर दिया.

बस इतना ही था, अब आप ready है अपने पहली website launch करने के लिए.

Hostgator India site se hosting kharide

यदि ऊपर दिए गए steps के बारे में कोई query हो, नीचे comment section में मुझे पूछने में free feel करें. इस guide को अपने friends के साथ शुरू करना मत भूलिए, क्योंकि ये उनको online शुरुआत करने में मदद करेगा.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 8, 2017 2:16 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (15)

    • Hosting renew karna ka koi coupon nahi hai par aap ek nayi Hostgator India hosting kharid sakte hai aur us par move kar sakte hain.

  • मुझे अपने होस्टिंग को Bluehost से Hostgator पर change करना चाहता हूँ, इसके लिए मुझे क्या करना होगा

  • hello sir
    mere search console me ye error aa raha hai
    Your site has no hreflang tags.
    Google uses hreflang tags to match the user’s language preference to the right variation of your pages.
    please sir mujhe
    india ko target kiya hai aur mai hindi english mix likhata hu
    isliye mujhe hindi aur english ke hreflang tags bata dijiye jo mai apni website me add kar saku

    • This is actually not a serious error. You need not to worry enough about it, especially if you are having a WordPress site.

  • Sir Maine apne Blog par Bluehost Business Plan Use karta hu. Lekin Mera Blog din me 3 se 4 bar Down ho jata hai. Aap aisa ko Hosting Plan bataye jo 10000 se 20000 Daily Traffic ko Handle kar sake.
    Please Sir Reply jarur karna

  • mere pass single domain wale hosting thi.
    fir maine baby plan liya.
    but maine data ka back up nahi liya tha.
    maine hostgator walo se baat ki unhone kaha ki purana plan renew karo tabhi apko data mil payega.
    ab maine purana plan bi le liya hai. (single domain wala)but abi bhi mera blog open nahi ho raha. 2 din ho gaye.
    Kya karu any suggestion

  • हेलो सर,
    सिगलं बेवसाईट के लिए कौन सा होेस्टीग सही रहेगा। जो कि कम खर्च मे हो जाए। मै goddady se domain बुक कर चुका हु।

Related Post