X

WordPress में बिना traffic गवाए Permalinks को कैसे change करें हिंदी में ?

WordPress सबसे बढ़िया CMS (Content Management Site) है. ये हम सब जानते हैं क्योंकि हम इसकी मदद से ऐसे blogs और websites बना सकते हैं जिन्हें हम किसी भी हद तक customize कर सकते हैं.

WordPress के बारे में एक और बढ़िया बात ये है कि इसे यूज़ करना बहुत ही आसन है और केवल कुछ घंटों तक इसके साथ काम करने पर आप इसे अच्छी तरह से use करना सीख सकते हैं. इसके अतिरिक्त WordPress के बारे में पूरे internet पर आपको लाखों tutorials मिल जाएँगे, जिनसे आपको बहुत मदद मिलेगी.

हमने अपने इस blog पर WordPress के बारे में already बहुत सारे tutorials आपके साथ शेयर किये हैं ताकि आप WordPress के हर एक पहलू को समझ कर एक बहुत बढ़िया blog या website बनाने में सक्षम हो सकें.

अगर आप ऊपर दिए गए articles को follow करेंगे, आप अपना एक खुद का WordPress blog चंद मिनटों में ही setup कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त आप हमारे YouTube channel पर भी जा सकते हैं, वहां पर आपको WordPress के video tutorials भी मिल जायेंगे.

एक चीज़ WordPress के साथ जिसे सीखने में आपको समय लगता है और वो है, Search Engine Optimization. इसका कारण ये है कि कोई भी SEO तभी बढ़िया तरीके से सीख सकता है जब वह उसे स्वयं implement करेंगे.

इस article में, मैं WordPress के एक improtant SEO aspect के बारे में बात करूँगा और आपको बताऊंगा कि आप WordPress में बिना अपनी traffic को lose करें अपने permalink structure को कैसे change कर सकते हैं.

WordPress Permalinks को क्यों और कैसे change करें?

इससे पहले कि मैं अपना tutorial शुरू करूं, मैं आपको नीचे दिया गया post पढ़ने के लिए recommend करता हूँ.

इस post से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन सा permalink structure सबसे बढ़िया होता है और SEO friendly होता है.

अब यदि आपने एक नया blog बनाया है, और आपने नया blog बनाते ही permalink structure को change कर लिया है तो आप सही रास्ते पर हैं. पर बहुत से नयें bloggers अपना नया blog बनाते समय permalink structure change नहीं करते. उनमें से बहुत से लोग default permalink रख देते है और बाद में इस बात को realize करते हैं कि उन्हें permalink structure को change करना पड़ेगा.

अब जब आप अपने blog पर कुछ blog posts को publish करने के बाद Permalinks को change करते हैं तो इसमें यह chance होते हैं कि आपको blog broken हो जाएगा. Broken से यहाँ पर मेरा मतलब ये है कि बहुत से page errors show करने लग जाएँगे और आप link juice खो देंगे.

इस guide में मैं आपके साथ यह शेयर करूँगा कि आप अपनी traffic और link juice को बिना नुकसान पहुंचाए अपने permalinks को कैसे change कर सकते हैं.

तो अभी के लिए मैं ये assume कर लेता हूँ, जिनके पास एक ऐसा blog है जिसमें कुछ blog posts publish हैं, और अब आप permalinks change करने का try कर रहें हैं.

अधिकतर cases में, WordPress redirection को automatically handle कर लेता है और आपको किसी भी चीज़ के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. आपको बस करना क्या होता है कि Settings > Permalinks में जाइये और वह permalink structure choose कर लीजिये जो आप रखना चाहते हैं. मैं हमेशा /%postname% permalink structure use करना recommend करता हूँ, जैसे कि हमने एक ऊपर दिए गए article में भी mention किया है.

एक बार आप permalinks को change कर लें, अपना कोई भी पुराना permalink open कर लीजिये और फिर check कीजिये वह आपको आपके corresponding नए permalink पर redirect कर रहा है या नहीं. यदि हाँ, तो congratulations आपको अब कुछ करने की ज़रुरत नहीं है, यदि नहीं तो आगे पढ़ते रहिये.

कई बार क्या होता है कि पुराने permalinks 404 error show करने लग जाते हैं. ऐसे cases में आपको आपकी .htaccess file को check करना होता है. आपको आपकी .htaccess file की permission को 777 पर change करना होता है और फिर ऊपर बताया गया process repeat कीजिये. ऐसा करके आपकी समस्या दूर हो जानी चाहिए. जब आप Day and Name permalink से %postname% permalink में change करते हैं तो आप .htaccess file का ये code use कर सकते हैं, WordPress के default .htaccess code के साथ. इसके साथ यह भी पक्का करें कि आपकी .htaccess file में नीचे दी गयी lines भी हों.


# BEGIN WordPress

RewriteEngine On

RewriteBase /

RewriteRule ^index\.php$ – [L]

RewriteCond %{REQUEST_FILENAME} !-f

RewriteCond %{REQUEST_FILENAME} !-d

RewriteRule . /index.php [L]

# END WordPress


यदि आपने पहले अपने blog posts को internal लिंक भी किया है, तो आप ये plugin जिसका नाम है broken link checker plugin install कर सकते हैं और उसके redirection module को use करके पुराने URLs को नए पर जल्दी से update भी कर सकते हैं. यदि आप WordPress के साथ familiar हैं, आपको इस method को follow करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी. यदि आप familiar नहीं है, आप मुझे comments के ज़रिये बता सकते हैं और मैं आपके लिए यह कर भी सकता हूँ.


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (31)

  • Very useful information to change permalinks structure,aapke dwara di gai yah jaankari old or new blogger sabhi ke liye bahut upyogi he

  • Hello Gurmeet,

    Mera updated Page 404 error dikha rha hai kyunki maine use hindi se english me change kiya hai. Lekin Google Webmaster tools me crawl errors nahi dikha rha iske liye kya karna hoga.

  • अपने ये पोस्ट काफी सही लिखी है. नए ब्लोगर को url change करने के बारे में अच्छे से जानकारी नही होती जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान होता है. इसके लिए हम एक और प्लगइन यूज़ कर सकते है redirection प्लगइन

  • Hello sir,
    maine adsense account ko youtube ke liye verify kiya tha. but mai usi adsense account se apne blog pe bhi add show krna chahta hu.

    or mai My Ads>>Other Products me jata hu or apne blog ka name daal ke sumbit krta hu to error aata hai - We apologize for the inconvenience, but we are unable to process your request at this time. Our engineers have been notified of this problem and will work to resolve it.

    ye error 3-4mnths se aara hai.

    Please help

    • Hello Abhinav,

      Kya aap koi adblocker istamal kar rahe hai. agar haan, toh adblock ko pause kare, clear all the cookies and phir try kare.

  • Harsh Sir,
    Mera ek sawal hai suppose ek domain hai jaise XYZ.com AUR uska Adsense approve hai us domain ko owner renew NAHI KARTA hai AUR main use kharidata hu to mujhe Adsense approval milega????

    • nahi, prashant ji, aisa nahi hota. Adsense approval domain name dekh kar nahi milta bulki blog ke content ko dekh kar milta hai. ek baar jab account approve ho jata hain tab ap us ad ko apne koi bhi blog par laga sakte. uske liye aapke pass login details hone chahiye jisse adsense account approved hain.

      yaha par aapke pass domain name toh hoga par wo account nahi hoga jisse adsense approved hain. toh aapko phir se adsense ad ke liye apply karna padega.

1 2 3
Related Post