X
    Categories: WordPress

Domain Name Suggestion Tools की List in Hindi

नमस्कार,

जब भी हम कोई नया blog या website बनाते हैं, तो हमारे सामने बहुत से ऐसे factors होते हैं, जो हमें दिमाग में रखने पड़ते हैं।

इनमे से एक factor हैं Domain name का selection। बढ़िया Domain name चुनना एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है।

Domain Name की selection करने के लिए वैसे तो बहुत सारे tools available है। पर आज इस post में हम 3 ऐसे recommended tools के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से आप बढ़िया से बढ़िया domain name का selection कर सकते है।

इन tools में आप keywords और अलग-अलग names or ideas के base पर उपयुक्त domain name का selection कर सकते हैं।

Keyword rich और brandable domain name चुने, जो की आपकी website के buisness model को satisfy करता हो।

यदि आप एक micro-niche blog बना रहें है तो ऐसा domain चुने जिसमे keyword अवश्य हो। यदि आप लंबे समय तक अपनी website से engage होना चाहते हैं तो आप brandable domain name ही चुने। Example के लिए ShoutMeHindi, Acchikhabar, Lifehacker आदि।

यह दो tips हमेशा याद रखें:-

  • ऐसे domain name ही चुने जो बोलने में और याद रखने में आसान हो।
  • ऐसे domain name कभी मत चुने जो बहुत लंबे हों या spell और type करने में difficult हो।

Domain Name Suggestion Tools की List in Hindi

Domain Name suggestion tools आपके बहुत काम आ सकते हैं especially जब आप keywords को ध्यान में रखते हुए domain name को select करना चाहते हों।

तो चलिए शुरू करते हैं और उन 4 Tools के बारे में जानते है। सबसे पहले, इन सब Tools के कुछ common features के बारे में जानते हैं।

  • आप इन services से directly domain buy भी कर सकते है। (कई बार discounts और special offers में)
  • यह पता कर सकते हैं की कौन सा Domain available है और कौन सा पहले से ही sold है।
  • इनमे से कुछ used Domain Marketplace की listings भी show करती हैं।

ये रहें वह 3 Tools:

DomainsBot

Domainsbot एक बहुत ही बढ़िया Tool है जो आपके keyword को उसे यूज़ करके कुछ अच्छे domain names की suggestions देता है.

इसकी एक खास बात ये है कि जब आप किसी niche-based keyword को search करते हैं तो यह आपको SEDO और Godaddy की listings भी display करता है।

यह तब helpful prove हो सकता है जब आप किसी नई website के लिए keyword rich domain name ढूंढ़ रहें हो।

Visit Website

NameTumbler

NameTumbler एक ओर simple domain name suggestion Tool है जो Domain Name की Search के लिए कुछ बढ़िया custom options offer करता है।

आप simply अपना keyword enter कर सकते हैं। एक चीज़ जो इस tool को खास बनाती है कि आप अपने enter किये हुए keyword को बहुत से ओर keywords suggestions के साथ combine कर सकते हैं।

Example के लिए keyword के साथ किसी adjectives के name को जोड़िये, किसी ओर suffix या prefix को add करें और उनकी availability check करें। In short, NameTumbler available domain names को find करने के लिए, names को Tumble करता है।

NameTumbler

BustAName

Harsh Sir के अनुसार Domainsbot के बाद ये उनका second favourite domain name search Tool है। यह बहुत सारे suggestions और words से आपके मन की mapping को बहुत आसान कर देता है।

आप multiple keywords use कर सकते हैं और यह उन्हें jumble कर देता है, यह देखने के लिए कि कौन-कौन सा domain name available है। आप quickly कोई suffix या prefix भी add कर सकते हैं जो आपको अपना desired domain name चुनने में बहुत help करता है।

BustAName

मुझे आशा है कि आप इन Tools को आप useful find करेंगे। कोई Question? Advice? Request? कुछ ओर? कृपया comment करें।

ज़रूर पढ़े:

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य Facebook, Google+ aur Twitter par share कीजिये।

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 4, 2017 10:48 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (8)

  • Very Useful Article For Me Because I Am In The Phase Of Domain Research For My Blog.

  • Sir mere blog ka name clickmeworld.blogspot.com he agar me isi name se domain buy karta hu to ye name kaisa rahega, pls advise me

  • mai wordpress me new hu. mujhe abhi ke liye free me apne windows 7 p0c me wordpress install karna hai .kaise karu .plz pure detail me bataye.

  • Apne domain name ke baare mein bahut acchi Jankari De is a domain name panna Aasaan Hua aapka bahut bahut dhanyavad

  • ये बहुत ही अच्छा आर्टिकल है और में ये कहना चाहता हु की आप इसी तरह के आर्टिकल पोस्ट करते रहे जिससे हम नई जानकरी प्राप्त करते रहे में आपका ब्लॉग डेली पढता हु और कोई भी पोस्ट को नहीं छोड़ता हु आपसे इम्प्रेस होकर मेने भी एक साईट ली है http://www.wiku how.com/

Related Post