जैसा कि आप सब जानते ही होंगे, Flipkart भारत की सबसे अधिक popular shopping site है, जहाँ पर आप लग-भाग हर एक आम-जिंदगी की चीज़े खरीद सकता है.
जैसे कि बहुत सारी companies अपने products को promote करने के लिए या फिर अधिक से अधिक बेचने के लिए Affiliate Marketing का राह चुनती है, उसी तरह Flipkart भी अपनी website के द्वारा बेचे जाने वाले products के लिए फ्री Affiliate Program offer करती है जिसे कोई भी बड़ी आसानी से join कर सकता है.
- यदि आप Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते तो हमारा यह पोस्ट ज़रूर पढ़िए: Affiliate Marketing Hindi Main: For Beginners
आज हम Flipkart Affiliate Program के बारे में विस्तार से जानेंगे. सबसे पहले हम यह जानेंगे कि इस Affiliate Program को join कैसे करते हैं और फिर हम जानेंगे कि आप Flipkart Affiliate Program से अधिक से अधिक लाभ कैसे उठा सकते हैं.
तो चलिए शुरू करते हैं.
Flipkart Affiliate Program को कैसे Join करें?
Flipkart Affiliate Program को join करना बहुत ही आसन है. आपको बस इस प्रोग्राम के लिए, signup करना है और फिर आप इस प्रोग्राम के एक सदस्य बन जाते हैं. Flipkart Affiliate Program को signup करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये.
- इस लिंक पर click कीजिये और आपके सामने Flipkart Affiliate Program का homepage open हो जाएगा. (जैसा कि नीचे screenshot में दिखाया गया है)
- उसके बाद “Join Now For Free” के बटन पर click कीजिये. इसके बाद आपके सामने Register का page open हो जायेगा. (जैसा कि screenshot में दिखाया गया है)
- अपना email address enter कीजिये और अपना password चुनिए. उसके बाद उनकी terms and conditions को accept करके, Register Me के बटन पर click कर दीजिये.
बस इतना ही, आप अब Flipkart Affiliate Program के एक सदस्य बन चुके है. उसके बाद अब बात आती है कि इस प्रोग्राम से पैसे कमाना कैसे शुरू करे.
Flipkart Affiliate Program भी बाकी सभी Affiliate Program की तरह ही काम करता है. आप Flipkart पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट के लिए unique affiliate URL create कर सकते है या फिर उनके banners भी अपनी website पर लगा सकते हैं.
इसके इलावा Flipkart Affiliate Program का एक special feature ये भी है कि आप Flipkart की mobile app को भी promote कर सकते हैं और यदि आपके affiliate link को click करके कोई भी app को install करता है तो उसके लिए आपको commision मिलता है.
Flipkart Affiliate Program से आपको अलग-अलग products की बिक्री होने पर अलग-अलग commision मिलती है जिसे आप नीचे के लिंक को click करके देख सकते हैं.
Flipkart Affiliate Program के डैशबोर्ड का Overview
Flipkart का Affiliate Dashboard कुछ इस तरीके का होता है.
नीचे दिखाए गए screenshot में मौजोद्द सर्च बार में आप Flipkart के किसी भी product के URL को enter करके उसका Affiliate Link create कर सकते हैं. उसके इलावा screenshot में रिपोर्टिंग tools के बारे में भी दर्शाया गया है जोकि इस प्रोग्राम के बढ़िया features हैं.
Flipkart Affiliate Program के under नीचे बताये गए, promotional tools उपलब्ध है.
- Bookmarklet Widget
- Promotional Widgets
- Promotional Banners
- Product Links and Banners
यह जानने के लिए आप कि Flipkart Affiliate Program कितना बढ़िया है, नीचे दिया गया screenshot देखिये जिसमे कुछ promotional widgets के बारे में बताया गया है.
इस सब चीज़ों के साथ साथ आप अपने Flipkart Affiliate Program पर पूरा control रख सकते हैं जिसके लिए आपको सभी major options इसके menu में ही मिल जाते हैं.
ये तो हमने Flipkart के Affiliate Program के डैशबोर्ड के बारे में जान, बाकि विस्तार से आप तभी जान पाएंगे जब आप इसे खुद use करेंगे. चलिए अब ये जान लेते हैं कि Flipkart के Affiliate Program से अब आप पैसे कमाना कैसे शुरू कर सकते हैं.
Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाना कैसे शुरू करें?
Basically, आप इस Affiliate प्रोग्राम से भी पैसे कमान में तभी सक्षम हो पाएंगे, यदि आपको Affiliate Marketing के सिद्धांतो के बारे में पता होगा. तो उसके लिए मैं आपको पहले recommend करता हूँ कि आप हमारे नीचे दिए गए articles भी ज़रूर पढ़ें:
- अपने blog पर affiliate products को कैसे बढ़ावा दे? : Paise Kamaye
- Affiliate Marketing और Adsense, Bloggers Ke Liye Kya Fayedemand Hai
Flipkart Affiliate प्रोग्राम में भी कुछ अलग नहीं, जिस प्रकार आप अपने blog या website पर किसी भी company के Affiliate products को promote करते हैं उसी प्रकार Flipkart के products को भी promote कर सकते हैं.
अब जसा कि ऊपर Flipkart के Affiliate की डैशबोर्ड की introduction में बताया गया है कि आप products को promote करने के लिए अलग-अलग चीज़ें जैसे कि Search बॉक्स, banners या फिर links का प्रयोग कर सकते हैं, तो आप इनमे से अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी चुन लीजिये.
कुछ महत्वपूर्ण Tips
- अपने blog के Niche के हिसाब से ही Flipkart के products को promote कीजिये.
- यदि आपके blog पर Desktop ट्रैफिक ज्यादा है तो Banners का प्रयोग बढ़िया रहेगा यदि mobile ट्रैफिक ज्यादा है तो आप Flipkart की Smartphone app को promote करके भी बढ़िया conversions कर पाएंगे.
Flipkart की तरह Amazon भी अपना एक Affiliate प्रोग्राम offer करती है जिसके बारे में आप नीचे दिए गए लिंक को follow करके जान सकते हैं:
हमें आशा है कि आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर Flipkart के Affiliate प्रोग्राम के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. यदि आप Affiliate मार्केटिंग के बारे में और बहुत कुछ हिन्दी भाषा में जानना चाहते हैं तो आप हमारे blog की Affiliate मार्केटिंग की केटेगरी को ब्राउज कीजिये.
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसंता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये. ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on January 30, 2019 10:56 pm
View Comments (30)
Sir, हिन्दी Bloggers Flipkart के Affililate program का उपयोग करते हुए, उन्हे अपने commission का हिस्सा किस रुप में प्राप्त होगा (EGV & Discount)
Affiliate को join करते वक्त PAN Card की भी जरुरत होगी ?
क्या हम अपनी Earning को Bank A/c में भी transfer कर सकते है?
yes You Selected Option EFT ( Electronic Fund Transfer) Option
Aapke Blog Dwara Behatrin Post me se ye ek hai. main is shandar post ke liye aapka bahut bahut shukriya kahana chahunga :) Keep posting like this. Thanks a lot again.
नमस्ते. आप मुझे यह बताओ की जो मेने link.create किया होगा तो कोई उस link पे click करके वो product न खरीदे उसके बदले मैं कुच्छ और खरीद ले तो क्या मुझे उसका commission मिलेगा या नहीं .
Great article Gurmeet.
Aapne Isme Kuchh , point ko chhodkar Chal Diye, Aasha karta hu,Aap iss post me Kuchh aur add kare.
गुरमीत मै flipkart affilaite usekar रहा हूँ ये बहोत अच्छा है ।
केवल flipkart ही app install के लिए pay करती है और per sale पे भी।
Amazon और दूसरी कोई भी कंपनी अपना app install के liye pay नही करती हैं।
THANKS!
Thanks you so much!
bahut achi jankari hai broda but i want to know ki kya koi bhi blogger affiliate marketing kar sakta hai ya sirf professsional blogger jaise Harsh bhai ya aur jitne bhi professional blogger hain bas wahi use kar sakte hain
Very nice article... We will also try to use Flipkart affiliated program at our blog. Thanks for this wonderful affiliated marketing strategy.
Hi गुरमीत,
मैंने भी अपने ब्लॉग पर फ्लिप्कार्ट और अमेज़न का Affiliate Program Integrate किया है और अमेज़न के मुकाबले फ्लिप्कार्ट का pay रेट बहुत अच्छा है.