X
    Categories: Bitcoins

India में Bitcoin को cash से कैसे खरीदें [Tested methods]

Bitcoins को अब सभी methods से खरीदा जा सकता है:

आप उन्हें बैंक transfer करके Cex.io और बहुत सी और जगहों से खरीद सकते हैं.

आप उन्हें PayPal, Perfect Money और दूसरे online payment systems को use करके भी खरीद सकते हैं.

और….

आप bitcoins को cash को use करके भी खरीद सकते हैं.

इस tutorial में, मैं आपको वो exact process बताऊंगा जोकि आपको follow करना होगा, यदि आप cash की मदद से bitcoins को खरीदना चाहते हैं. यह method दुनिया के अधिकतर देशों में काम करता है (और मैं इसे personally verify कर सकता हूँ कि यह India में भी काम करता है).

चेतावनी के शब्द: इस बात को पक्का करने के लिए कि आप transaction को smoothly, safely और securely कर रहें हैं, आपको bitcoin के बारे में basic knowledge होनी चाहिए.

इस guide को पढ़िए: Bitcoin क्या है? Bitcoin के बारे में जानने वाली ज़रूरी बातें

Question:

  • लोग bitcoins को cash में खरीदते या बेचते क्यों हैं?

इसके बहुत से कारण हो सकते हैं. इसका एक कारण ये है कि cash में Peer2Peer (P2P) marketplaces से bitcoins को खरीदने में आपकी anonymity बनी रहती है.

जब आप bitcoins को किसी exchange या popular bitcoin website से खरीदते हैं, आप अपनी personal जानकारी को किसी business KYC (Know Your Customer) को दे देते हैं.

ऐसा करना से bitcoins transactions का anonymous nature चला जाता है (जोकि bitcoins की existence का one of the core reasons है). लेकिन जब आप इन्हें किसी independent seller से खरीदते हैं, आपकी transaction 99% ज्यादा anonymous होती है, किसी भी sites से खरीदने की जगह पर.

Bitcoins के लिए P2P Marketplaces

इस tutorial में, आप P2P sites के बारे में जानेंगे जोकि Bitcoin के लिए eBay की तरह है.

ये sites independent buyers को sellers के साथ जोड़ती हैं, और वे transaction के लिए अपने P2P platfrom का use करती हैं.

इसकी downside ये है कि आपको अपनी transaction की safety और security की ज़िम्मेदारी खुद पक्की करनी पड़ती है.

Bitcoins को cash में deal करते समय आपको नीचे दी गयी important tips को अपने आप को secure रखने के लिए use करना चाहिए।

इस बात को पक्का करें कि आप किसी reputed seller से ही bitcoins को खरीदें.

Seller को किसी public place में broad daylight में ही मिलें.

जब भी आप seller से मिलें तो, उसके साथ unrequired personal details शेयर न करें.

Transaction के complete होने का wait कीजिये और दो बार verify कीजिये. मैं तो आम तौर पर 3-4 confirmations तक wait करता हूँ. Transactions को कई बार multiple times confirm होने में 5-15 minute भी लग जाते हैं.

तो अब आपने bitcoins को cash में खरीदते समय किसी भी तरह की धोखाड्डी से बचने के लिए कुछ basic skills को सीख लिया है.

Bitcoin के कुछ बढ़िया P2P websites हैं:

  • LocalBitcoins (Most popular और most trusted)
  • Paxful (Upcoming पर यहाँ पर prices Localbitcoins की तुलना में बहुत ज्यादा हैं.)
  • BitSquare (एक desktop app है जिसके कुछ active traders है)

बहुत सी popular P2P Bitcoin exchanges हैं जिन्हें कि आप use कर सकते हैं. मैं ऐसी transactions के लिए LocalBitcoins को use करना पसंद करता हूँ, और मेरे पास उनके बारे में कहने के लिए केवल बढ़िया बातें ही हैं.

LocalBitcoins का एक major advantage: एक बार जब आप कुछ transactions को कर लेते हैं, आपकी profile को higher reputation मिल जाती है और future में, आप bitcoins को profit के लिए बेचना भी शुरू कर सकते हैं.

Bitcoins को Cash में कैसे खरीदें?

  • LocalBitcoins पर जाईये और अपना एक account create कर लीजिये.
  • अपना email और mobile number verify कर लीजिये.

मेरी profile का screenshot नीचे दिया गया है:

एक बार आप अपनी profile को set कर लें (इसे आम तौर पर 5-10 minute का समय लगता है), homepage पर जाईये और अपनी location और payment method को add कीजिये जोकि आप bitcoins को खरीदने के लिए चाहते हैं.

इस case में, “Cash” को select कीजिये.

“Search” पर click कीजिये और आपको अगले page पर results मिल जायेंगे.

Number of transactions और reputation percentage पर ध्यान दीजिये. मैं आपको एक ऐसे बंदे को चुनने का सुझाव दूंगा जिसकी high number of transactions हों और एक बढ़िया reputation हो (चाहे उनके bitcoins दूसरों से expensive ही क्यों न हों)

साथ ही में Price/BTC और Limits के कॉलम पर भी ध्यान दीजिये. Limits कॉलम इस बात को दिखता है कि वे maximum कितनी currency accept करते हैं.

उद्हारण के लिए, ऊपर दिए गए screenshot में, deepaksingh केवल 20,000 के bitcoins को बेचना चाहता है. ये तो एक 1 BTC से भी कम है.

यदि आप 1 BTC से ज्यादा खरीदना चाहते हैं, तो आपको किसी ऐसे ट्रेडर को ढूँढना पड़ेगा जोकि इससे ज्यादा offer कर रहा हो. उधारण के लिए, ऊपर दिखाए गए screenshot में, qtrse और libin high number of bitcoins sell कर रहे हैं.

एक बार आप अपने seller को identify कर लें, तो simply Buy के button पर click कीजिये. यह आपको listing page पर ले जायेगा.

यहाँ, पर Terms of Trade को पढ़िए, जोकि right hand side पर होगी.

यह important है. इस बात को पक्का कीजिये कि आप इसका एक-एक शब्द पढ़ें.

बहुत से traders अपना phone number भी देते हैं ताकि आप उनसे WhatsApp या Telegram पर जल्दी से बात कर सकें. एक बार आप उनसे phone पर बात कर लें, आप उन्हें trade की request भेज सकते हैं.

Seller को भी आपकी trade request कि accept करना होता है और जब वे ऐसा कर लेते हैं, उनके bitcoins LocalBitcoins escrow में locked होते हैं. अब आपकी terms पर based, उस बंदे को public place और cash को exchange कीजिये.

ज़रूरी जानकारी: इस बात को पक्का कीजिये कि seller transaction को आपके सामने ही confirm करे.

अब मैं आपको बता रहा हूँ कि आप transaction की confirmation को check कैसे कर सकते हैं.

इस लिंक पर जाईये और wallet address को अपने wallet address के साथ change कर लीजिये (जिसे आप अपने bitcoins को receive कर रहे हैं.)

https://blockchain.info/address/1L6djXbiY6VJNHBLqGCQZGMJg5APrhjAgk

ऊपर के screenshot में, आप दो अलग-अलग transactions को देख सकते हैं. एक में दो confirmations हैं और लास्ट वाली में 13 confirmations है. आपको 3-4 confirmations का wait करना चाहिए, ये पक्का करने के लिए कि transaction हो गयी है. वैसे तो इस काम में 5 से 15 minutes का समय लगता है लेकिन किसी दिन इसे एक घंटे तक का समय भी लग सकता है.

मेरे case में, (मैंने एक moderate transaction किया, इस tutorial को लिखते समय तक), seller ने cash को pickup करने के लिए दूसरे बंदे को भेजा, उसने seller को SMS से confirm किया और seller ने escrow funds को रिलीज़ कर दिया.

नोट: यदि Trader high reputation वाला है, एक later stage में, आप उसके साथ directly deal कर सकते हैं. इस तरीके से आप हमेशा use LocalBitcoins पर listed price से कम price के लिए पूछ सकते हैं.

अधिकतर traders इस बात को accept कर लेंगे, क्योंकि LocalBitcoins seller से transaction fee के तौर पर 1% लेता है.

Tip: यदि आप bitcoins को long term investments के तौर पर store करके रखना चाहते हैं, इस बात को पक्का करें कि आप अपने bitcoin को किसी safe wallet में ट्रांसफेर कर दें. इसके लिए best तरीका एक Hardware wallet use करना है जैसे कि Ledger WalletTrezor.

आप Android Based Wallets को भी use कर सकते हैं.

मुझे बताईये कि cash में bitcoins की trading करते समय और किन-किन बातों को security और safety के लिए पक्का करना चाहिए.

यदि आपको ये tutorial useful लगा हो तो, आप इसे अपने friends के साथ Facebook और Twitter पर ज़रूर शेयर कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 26, 2021 5:31 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (42)

  • bahut acchi jankari share ki hai . mai bhi bitcoin buy karna chahta tha. mere man me bahut se sawal the uname se kuchh sawalo ke jawab is post ko padhkar mil gaye.

      • ZEBPAY ONLY DEAL WITH MOBILE APP. YOU CANNOT OPEN ANY TRADE/BY/SELL BTC ON THERE WEBSITE.. ALSO coinsecure.in, UNOCOINE also trusted and secure to use. thanks

  • Bitcoin me Main invest karna chahta hu lekin Iska Price Itna Tezi se increase ho rha hai, Agar aisa hi Drop hone laga to Problem naa ho jaye,Please aap Suggest kare kya abhi Bitcoin me Invest karna sahi hai ya wait kare

    • bilkul sahi hain. aap minimum 10,000 ya 2000 rs ka bitcoin bhi kharid sakte hain.

  • Harsh Bhai me bhi Bitcoins ke bare me bahut kuch likhta hu Magar problem ye hai ki India me abhi bhi bahut kam hi log bitcoin ke bare me jante hai or jab tak India me Bitcoin ke bare kuch knowdlege ayegi tab tak bitcoin ka rate aaj se kafi badh chuka hoga jisse Indian Bitcoin nhi khrid payenge

  • बहुत बढ़िया लिखा है हर्ष अग्रवाल जी, धन्यवाद

  • Bhut acchi information hai harsh sir me aapse puchna chahta ho ki kya me aapke blog par guest post kar skta ho?

  • BAHUT HI BADHIYA JANKARI DI HAI ISKE BAARE ME MAINE BAHUT JANANA CHAHA LEKIN SAHI JANKARI YANHA PAR MILI

1 2 3
Related Post