X
    Categories: Webhosting

Top 3 Free Hosting Provider WordPress Blog शुरू करने के लिए for Beginneers


नमस्कार दोस्तों, मैं अभिनव रंजन झा  हूँ. ये मेरा ShoutMeHindi Blog पहला Article है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैं इस Blog पर अपना Article Share कर रहा हूँ.

क्या आप चाहते हैं कि आपको WordPress Platform पर Blog शुरू करने के लिए Hosting खरीदना न परे?

अगर आपका जबाब हाँ है, तो चलिए आज जानते हैं कि हम अपना Blog शुरू करने या WordPress को समझने के लिए Free Hosting कहाँ से खरीदे.

Free Hosting कहाँ से खरीदे?

1.Byethost.com

ये Hosting Provider मेरा Favourite है. क्योंकि इसकी मदद से मैंने अपना एक Free Blog बनाया था. ये काफी अच्छी Service Provide करता है. इस Hosting Provider के Features निचे दिए गये हैं:

  • WordPress One-Click Installation
  • 200GB Monthly Transfer
  • Easy Control Pannel
  • 5500 MB Disk Space
  • 24×7 Support
  • No Ads

2. FreeHostingNoAds.net

इस Hosting Provider के Features निचे दिए है:

  • 20GB Disk Space
  • Free Emails
  • Free Domain (example.t15.org)
  • Host Own Domain
  • No Ads

3.Biz.nf

ये भी एक बहुत अच्छा Hosting Provider है. इससे आप 2मिनट के अंदर अपना WordPress Blog बना सकते हैं. इसके Features निचे दिए हुए है:

  • 1000 MB Web Space
  • 1 Free POP3 Email
  • FTP Access
  • Easy Control
  • Free Domains (example.co.nf)
  • No Ads
  • Instant Account Activation

Free Hosting के नुक्सान:

  • Limited Space: Free Hosting में आपको blog बनाने के लिए एक limited space मिलता है.  अगर आपका blog famous हो जाता है तो आपको दिक्कत हो सकती है.
  • Bad Customer Support: इसका Customer Support काफी बुरा होता है. अगर आपके Blog में कोई Problem आती है तो आपको Hosting Provider से  Support मिलने की कम उम्मीद है.
  • Risk of Getting Banned: Free Hosting में आपका Account कभी भी बिना Warning के Suspend या Ban हो सकता है.
  • Affect Blog’s SEO: अगर आप अपने Blog को Free Hosting से Host करते हैं तो SEO पर इसका बुरा असर पड़ता है. हम कह सकते हैं कि Free Hosting, SEO पर बुरा प्रभाव डालता है.
  • No Backup System : Free Users अपने Blog को Backup नही  कर सकते. अगर आपके Blog के साथ कुछ बुरा हुआ तो आप अपना Blog Restore नही कर सकते. (WordPress Blog Ko BackUp Kaise Karain: Hindi Main)

यह भी पढ़ें :

लेखक की ओर से,

हम आपसे कहेंगे कि आप free hosting का उपयोग केवल wordpress को जानने, और Plugin, Themes, Customizing के बारे में जानने या सिखने के लिए करें. अगर आप अपने  blog को एक उचाइयो तक ले जाना चाहते है तो एक अच्छे hosting provider से Premium hosting खरीदे. और सुरक्षित ब्लॉग्गिंग करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के माध्यम से हमसे पूछे. आशा है कि आपको हमारा ये Article पसंद आया होगा. कृपया इसे Share जरूर करें.

यह Post अभिनव रंजन झा ( www.abhinavajmods.com) के तरफ से है . आप भी ShoutMeHindi में Guest Post करना चाहते है तो हमारे Guest Post Guideline पढ़े.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on November 19, 2018 11:11 pm

Abhinav Ranjan Jha: नमस्कार, मैं Abhinav, AbhinavAjMods ब्लॉग का Founder हूँ। AbhinavAjMods पर आप ब्लॉग्गिंग, Adsense, SEO, Technology और Online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी पाएंगे।

View Comments (27)

  • Hi Abhinav
    I like your suggestion, but I like Hostagtor.in better than all other host providers For beginners.
    Its Customer Support is awesome, and they also talk in Hindi.
    I also have experience with Godaddy, and it is the worst hosting provider ever...

  • आपका आर्टिकल तो बहुत अच्छा हैं पढ़ने में, पर आपसे नम्र निवेदन हैं की जब आप फ्री होस्टिंग की वेबसाइट लिस्ट दे रहे हैं तो आप प्रीमियम होस्टिंग को क्यों रिकमेंड करते हैं ?

    • FRee HOsting kii list is liye dee gyi hai taki jinhone WordPress ko try karna hai, ve try kar saken naki apni main site free hosting par banayen. :)

    • Yes, किया जा सकता है बुत further traffic बढ़ने पर website loading के issues हो सकते हैं.

    • bilkul ho sata hain. Adsense ad se approve hone ke liye paid hosting hona koi criteria nahi hain.

  • bro me chitika ka use kar raha hu kya me sath sath bidtviser ka b use kar skta hu plz help me

1 2
Related Post