अगर आप अपने article के माध्यम से india के biggest hindi blogging community को योगदान देना चाहते हैतो आपका ShoutMeHindi पर हार्दिक स्वागत है…..
और आप हमारे community में आना चाहते है, तो नीचे दिए गए कुछ निर्देश को पढ़ें and ShoutMeHindi में guest post लिखना start कर दीजिये.
ShoutMeHindi एक community हिंदी ब्लॉग है मै हमेशा अपने आने वाले bloggers को प्रोत्साहित करता रहता हूँ की वे original article हमारे blog से related topic में लिख कर योगदान दे and हमारे blog के व्यापक दर्शकों के सामने रखें.
आप की help करना और नए audience तक article पहुचाना हमारा उद्देश्य है .आप अपना talent share करें and कुछ नया दे हमारे blog community को.
ShoutmeHindi 2015 से ऑनलाइन है और यह बहुत ही popular हिंदी blog है blogging और online marketing topic में. बहुत से blogger इस ब्लॉग में article contribute करते है and आज आप भी उनमे से एक हो सकते है. यहाँ मै आपको कुछ tips and point बताऊंगा article लिखने से पहले जिससे आप के article जल्द से जल्द approved हो जाये.
आप कैसे बन सकते है ShoutMeHindi के contributor?
यदि आप ShoutMeHindi पर अपना content publish हुआ चाहते हैं, तो आपके content को पहले नीचे दी गयी conditions को satisfy करना होगा. यानि कि ये हमारी Guest Posting की शर्तें हैं:-
- आपके content की Quality बढ़िया होनी चाहिए.
- आपका content “हिन्दी” font में होना चाहिए, परन्तु बीच-बीच में English words को use किया जा सकता है ताकि content modern life की language need को भी satisfy करे. यदि आपको ऐसे content की example चाहिए तो आप ShoutMeHindi पर already publish हुए blog posts को पढ़ सकते हैं.
- आप केवल quality में focused करके आर्टिकल write करें and readers के लिए value add करें.
- आपके content की length कम से कम 700 words की होनी चाहिए. कोई भी article यदि इस length से कम होगा तो वह शायद ही स्वीकार किया जाये.
- आपके content में किसी भी तरह की grammatical mistake भी नहीं होनी चाहिए और न ही spelling mistakes और साथ में इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप आधुनिक हिन्दी भाषा का प्रयोग करें. Example के लिए difficult Hindi शब्दों का प्रोग मत करें.
- यदि आप हमारे blog पर content publish करते हैं तो आपको हम एक do-follow backlink भी provide करवा सकते हैं.
- आप textual content के साथ visual content जैसे कि Images और Videos को भी add कर सकते हैं. यदि आप blog post ShoutMeHindi में submit करते हैं तो उसमे atleast एक image होनी ही चाहिए. आप related useful videos को YouTube से भी embed कर सकते हैं.
- आप पूरे blog post के बीच में अपना कोई भी अन्य personal URL add नहीं कर सकते जब तक वह आपके blog post के topic का part न हो.
- यदि आपके कोई भी और question हो तो नीचे दिए गए email address के जरिये हमसे पूछने में free feel कीजिये.
- अगर आप ब्लॉगर है या एक genuine reader है जो कुछ write करना चाहते है and shouter community में कुछ share करना चाहते है.
यहाँ पर कुछ categories दिए गए है जिसके article accept किये जाते है and कुछ articles के suggestions भी acceptकिये जाते है. Shoutmehindi में यह जरुर search कर लें कहीं आप पहले से ही publish article तो नहीं लिख रहें:
- Blogging tips, Tools, Marketing and everything जो आप सोच सकते है.
- WordPress Plugins and Theme and How to.
- Entrepreneurship – ऑनलाइन बिज़नस चलाना.
- ऑनलाइन money making टिप्स and ideas.
- Social media marketing, online marketing and inbound marketing.
- listified लेख and How to.
- SEO Tools,software,Case Study.
- आर्ट ऑफ़ लिविंग,Motivational,Inspirational tipic.
Guest post submit करने से pehle कुछ चीजें याद रखें :
- Credit: अलग-अलग काम का सम्मान करते हैं और अपने विचार किसी और काम के derivative है, तो credit देने के लिए Shoutmehindi स्वतंत्र महसूस करता है . आप अपनी पोस्ट पर उपयोग करने वाले Images के लिए भी यही करे. अपने लेख प्रकाशित हो यह सुनिश्चित करने के लिए, ShoutMehindi दर्शकों के लिए विशेष रूप से लिखा गया हो, तो एक बहुत ही original piece, लिखें.
- Article Quality:A rticle कम से कम 800 word का होना चाहिए and वह पुरे टॉपिक को अच्छे से cover करना चाहिए. Incomplete details आधा पकाया हुआ food लगता है and कोई भी इस तरह के article पढ़ना पसंद नहीं करता.मैंने quality को major consideration किया है गेस्ट पोस्ट accept करने के लिए.
- Screenshot + Video: Images हजार शब्द बोलती है। दिखाने की खातिर इसे जोड़ नहीं है, अपने संदेश संप्रेषित करने के लिए छवियों को जोड़ें। Agar aap tutorials likhte hain toh screenshot le. बातचीत के विषयों में लेखन, जीवंत और संबंधित चित्रों को खोजने के लिए Flickr का उपयोग करें। आप एक video ब्लॉगर हैं, तो आप ShoutMehindi Youtube चैनल के लिए अपने वीडियो प्रस्तुत कर सकते हैं। मुझे एक email drop करें एक video बनाने के लिए और , मैं आपको बता दूंगा कैसे वीडियो प्रस्तुत करने है .
- Self-promotion:हम केवल genuine contribution को allow करते है and ShoutMeHindi के माध्यम से आप एक brand value बना सकते है.
- Copyright: हम हर किसी के काम का सम्मान करते हैं। अगर हमें पता चला आपने कहीं से पोस्ट की नकल की थी तो आप के सारे पोस्ट and profile को हटा दिया जायेगा. अगर आप ShoutMeHindi में पोस्ट submit करते है तो आपको Copyright ownership मिलेगा उस पोस्ट के लिए and इससे आपको DMCA issues से deal करने में मदद मिलेगी.
- Comment:Comments are the conversation and जब आपका article पब्लिश हो जायेगा.आप अपने article से related query का answered दे जिससे आपको ज्यादा exposure मिलेगा and आप readers की मदद भी कर सकेंगे.
ShoutmeHindi में post Contribute कैसे करें?
यदि आप ने उपर दिए गए guidelines को पढ़ कर समझ लिया है तो आप article directly dashboard पर submit कर सकते है.आप registration पेज में जाएँ and नया account बनाये article submit करने के लिए (नोट: Unrelated पोस्ट या बेकार submission पर विचार नहीं किया जाएगा). यदि लेख refinement की जरूरत है, मुझे लगता है कि आप परिवर्तन के बारे में बताने के लिए संपर्क कर सकते है .
ShoutMeHindi पर guest post करने के लिए [email protected] पर email करे और अपने विषय विषय के बारे में चर्चा करे.
आपको ShoutMehindi में गेस्ट posting के बारे में कोई प्रश्न है तो हमसे contact form के माध्यम से पता कर सकते है.