X
    Categories: Webhosting

आपको Free Webhosting क्यों Avoid करना चाहिए इसके 5 कारण

Website शुरू करने के लिए domain name और hosting space की जरुरत होती है. कई free platform जैसे BlogSpot, WordPress.com मौजूद हैं लेकिन, उनमें बहुत सारे limitations होते हैं. Self-hosted site लेना एक professional approach है. WordPress blog लेना सबसे आसान तरीका होता है. Now, WordPress blog के लिए हमें इन चीजों की जरुरत होती है, Domain और WordPress compatible hosting company.

सभी लोग जानते हैं कि blogosphere के व्यापक development के पीछे Blogspot,  WordPress.com, Tumblr आदि जैसे awesome free hosting services का हाथ है. लेकिन हाल ही के सालों में, free hosts पर होनी वाली कई घटनाएं अच्छी नहीं रही हैं.

Free Webhosting के साथ Problems:

मुझे पता है कि free hosting सस्ते होते हैं और अपनी साइट host करने के लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता है, लेकिन ऐसी सभी free webhosting companies अपने premium service को promote करने के लिए इस freemium model का इस्तेमाल करती हैं. A food of thought: क्या आपको लगता है कि कोई भी चीज बिना किसी फायदे से मुफ्त हो सकती है. मैंने अपना ब्लॉग free webhosting पर शुरू किया था और वह एक बहुत बुरा अनुभव था. जब आप अपने hosting account को free लेते हैं तो यहाँ इसके साथ होने वाले कुछ common issues दिए गए हैं.

  1. Free Hosted Blog किसी भी समय खत्म हो सकता है

Free hosting providers किसी भी समय अपनी free service बंद कर सकते हैं. Terms & policies के अनुसार अपनी service बंद करने से पहले वे आपको जरूर inform करेंगे. लेकिन इसका use क्या है? आपको सारा content नए server पर move कर देना चाहिए. साथ ही याद रखें कि यदि उन्होंने केवल नए registrations बंद किये हैं और अपने पहले से hosted domains को safe रखा है तो आप अपने links को अपने नए domain पर redirect कर सकते हैं नहीं तो यदि वे अपनी services को पूरी तरह से बंद कर देते हैं, तब आप अपने पुराने links को redirect भी नहीं कर सकते हैं. As a result, आपके सभी पुराने links dead हो जाएंगे.      

इसका एक बहुत अच्छा example:

Yahoo Geocities ने अपनी service अप्रैल 2009 में बंद कर दी थी. उस समय, उन्होंने कहा था कि नए registrations accept नहीं किये जाएंगे लेकिन पुराने domains functional रहेंगे और Yahoo की paid hosting के लिए अपग्रेड करना recommended था.

Unfortunately, बाद में Yahoo ने 26 अक्टूबर, 2009 की dead line से पहले सारे Data को Transfer करने के लिए कहा और यह भी कहा कि GeoCities dismiss नहीं किया जा रहा है बल्कि delete किया जा रहा है. इसका मतलब है कि यदि कोई भी Data इसके owners या readers द्वारा बैक अप नहीं किया जाता तो यह कभी भी recoverable नहीं होगा.

  1. आप अपने free hosted blog को बेच नहीं सकते

इस सच्चाई को digest करना मुश्किल होगा. सच यह है कि आपका free hosted blog आपकी खुद की property नहीं है. For example, blogspot के terms और conditions पढ़ें. यह clearly बताता है कि आप अपने blogspot blog को किसी दूसरे person को sell, share, और transfer नहीं कर सकते हैं.

“No Resale of the Service. Unless expressly authorized in writing by Google, you agree not to reproduce, duplicate, copy, sell, trade, resell or exploit for any commercial purposes (a) any portion of the Service, (b) use of the Service, or (c) access to the Service.”

आप अपना blog secretly किसी को बेच सकते हैं. लेकिन यदि blogspot को इसके बारे में पता चल जाता है तो आपका blog बंद हो जाएगा और search engine index से भी हट जाएगा.

  1. कोई safety नहीं होती है

इस पोस्ट को लम्बा बनाने के लिए या आपको बार-बार डराने के लिए मैं यह नहीं बता रहा हूँ. बल्कि पिछले कुछ सालों में होने वाली ऐसी वास्तविक online घटनाओं से मैं आपको यह बता रहा हूँ. Free hosting service providers security issues पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं.

मुझे एक कंपनी (2ip) याद है जो free hosting services ऑफर करती थी. हज़ारों लोगों से इसपर अपना blog शुरू किया था. लेकिन उनके servers को hacking experts ने बहुत बुरी तरह से hack कर लिया था. मेरे पास उनका एक ईमेल भी है, जो उन्होंने hack होने के कुछ दिन बाद मुझे भेजा था और उस mail में उन्होंने बताया कि वे data तक वापस नहीं पा सके हैं. यदि आपके पास बैकअप है तो please इस hosting company (Hostgator) पर जाइये जिसे हम standard मानते हैं.

  1. आपका server resources पर कोई control नहीं होता

आपका अपने blog server resources पर कोई control नहीं होता है. यदि आपका blog digg, delicious और ऐसे ही किसी अन्य पर popular आता है तो आपका ब्लॉग जरूर क्रैश होगा.

क्या आप Zenhabits के Leo Babauta को जानते हैं? जब उनका blog पहली बार digg पर popular हुआ था तब उन्होंने अपने free guide में blogspot के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया था. इस book में उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें कैसा लगा जब Digg home page पर पहुँचने के बाद उनका ब्लॉग क्रैश हो गया था.

हालाँकि, जब एक ज्यादा popular digg user ने मेरे एक पोस्ट को सबमिट किया तब मैंने Digg का front page हिट किया था और it was a rush. जबतक मेरा server सभी traffic से क्रैश नहीं हो गया. यह disappointing था.

  1. Free domain के Non-guaranteed वादों पर भरोसा ना करें

Catchy advertisements के झांसे में ना आएं. कोई भी आपको तुरंत या बाद में बिना कुछ return पाने की उम्मीद के बिना कुछ भी मुफ्त नहीं देगा.

चलिए सीधे point पर आते हैं.

पिछले कुछ समय में आपने free co.cc domains के बारे में सुना होगा या इसे try किया होगा. मुझे इसके बारे में कुछ बताना है. Co.in और Co.cc एक ही चीज नहीं है. Co.in एक TLD (Top level domain) है, जिसे TLD बनने के लिए IANA द्वारा approve किया गया है. लेकिन Co.cc TLD नहीं है, .cc TLD है, और Co.cc वेबसाइट का नाम है.

वे यह करते हैं कि अपने sub domains मुफ्त में दे देते हैं. इसे समझिए कि, example.co.in और example.co.cc domain लेना एक ही बात नहीं है. जब आप example.co.in खरीदते हैं तो इसका इसका मतलब है कि आप अपना खुद का domain खरीदते हैं लेकिन जब आप example.co.cc खरीदते हैं तो आप उनके sub domains का इस्तेमाल करते हैं.

वे अपनी service को किसी भी समय बंद कर सकते हैं या इसे paid model में बदल सकते हैं. यदि वे अपनी website बंद कर देते हैं तो यदि आप इसे अपने खुद के server पर host करते हैं तो भी आपका blog बंद हो जाएगा. इसलिए सही domain को सही registrar पर रजिस्टर करें.

Conclusion:

मैं जानता हूँ कि आप अपने बजट को minimal रखना चाहते हैं लेकिन, मुफ्त hosting का विकल्प चुनने के बजाय आपको कोई cheap hosting चुनना चाहिए, जो बेहद reasonable amount पर quality service ऑफर करते हैं. यदि आप blog शुरू करने को लेकर serious हैं तो कोई भी free hosting या free domain model ना चुनें. क्या आपका blog पहले ही free host पर है? तो इसे सबसे अच्छे host पर move करने का यह सही समय है.

क्या अपने अनुभव में आपने कभी भी ऐसी stories सुनी हैं? यदि हाँ तो वे क्या हैं? इसके अलावा, क्या आपको अभी भी लगता है कि free hosting सबसे अच्छा option है?  

Subscribe for more such videos

This post was last modified on September 1, 2015 1:14 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (8)

  • aapke blog ka regular reader ban gaya hu. main blogger par hosted ek blog 3 years se chalaa raha hu. aapke post behad useful and knowledgeful hain. Thanks!

  • Badiya artical hai! magar agar koi nya blog start karta hai to mere hisab se usko free hosting hi chose karna cahiye aur jab usko blogging me badiya experience ho jaye tab usko paid web hosting lena cahiye!! mera bhi blog free web hosting wala hai! jisko mai used karta hu

  • hositng ke liye monthly investment lagta hai, but agar us blog me se usko kuch earnings nahi ho rahi jaise koi newbee blogger to fir wo loss me jayega, personal experience badhane ke liye free try karna acha hai

  • Me bhi blogspot par hu lekin hosting ka experience nhi h bilkul bhi isliye kya aap ye bta sakte h ki mere domain goddady se hta ke hosting provider par kaise set karu

  • Sir meri website blogger pe hai to kya muze new webhosting buy karni chahiye ya blogger pe hi rahne dena chahiye???

Related Post