X

Freelancing से पैसे कमायें: Truelancer को Try कीजिये

हम सच में ही एक globalized दुनिया में हैं जब किसी को दुनिया भर के लोगों के साथ कम करने के लिए घर से भी निकलने की ज़रुरत नहीं है. लोग अपनी कला का इस्तमाल घर बैठे-बैठे पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं.

 

Freelancing किस-किस के लिए है?

आज के युग में, freelancing हर किसी के लिए है. इसकी सबसे बढ़िया बात ये है कि ये हमारी geolocation, age, education और ऐसे किसी अन्य factor पर निर्भर नहीं करती.

कोई भी किसी भी skills से freelancing के साथ शुरू कर सकता है और समय के साथ आप बेहतर बनते जायेंगे.

Freelancing business के साथ अपने जीवन को शुरू करने का एक बढ़िया तरीका है. यदि आप किसी भी तरह का risk नहीं लेना चाहते, और फिर भी कुछ करना चाहते हैं, तो freelancing सबसे बढ़िया रहेगी. मान लीजिये कि आप एक designer हैं और आप designing करने के साथ-साथ दुनिया भर में घूमना चाहते हैं, तो आप freelancing करके ऐसी opportunity को प्राप्त कर सकते हैं.

यदि आप एक mobile developer हैं और अपने project पर work करना चाहते हैं, लेकिन आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ चाहिए, तो freelancing आपकी bills को pay करने में help कर सकती है. यदि आप में writing skills हैं और आप इस weekend free हैं, आप तुरंत ऐसे platform में जा सकते हैं, जिसके बारे में आज बताने वाला हूँ, और बढ़िया income कर सकते हैं और अपने weekends का बढ़िया use भी कर सकते हैं.

पैसे कमाने को लेकर freelancing platforms का सच

मैंने platforms जैसे कि TruelancerUpwork और Freelancer के बारे में notice किया है कि जितनी जल्दी आप इन platforms को join करते हैं, उतनी ही जल्दी आप इन platforms के ओहदों को हासिल कर सकते हैं क्योंकि इनमे competition कम है.

जब competition कम होता है तब आप zero रेटिंग के साथ भी अच्छे प्रोजेक्टस पा सकते है. लेकिन जब आप बहुत ज्यादा competition वाले environment में होते हैं और आप उसके साथ शुरुआत करते हैं, तो वहां पर आगे बढ़ना बहुत ज़यादा मुश्किल होता है, और केवल वही लोग projects प्राप्त करते हैं और लोगों का भरोसा जीतते हैं जिनकी ratings बढ़िया होती है.

तो यदि आप अपने आप को अभी तक freelancing के साथ शुरू करने के लिए रोके हुए थे, तो आज वो दिन है जब आप अपना freelancing career शुरू कर सकते हैं. आज मैं आपको Truelancer के बारे में बताने वाला हूं  जोकि एक popular Indian freelancing site है और साथ में ये भी बताऊंगा कि इसके साथ शुरू कैसे करें.

मैं tips और strategies भी share करूँगा कि इसमें आगे कैसे बढ़ें और साथ में आपको दिखाऊंगा कि Truelancer किस अंदाज़ में अलग है.

Truelancer.com पर एक outstanding freelancer बनने के लिए कुछ tips

चलिए Truelancer.com पर अपना account create करने से start करते हैं. इस link को follow कीजिये और अपने आप को Truelancer पर register कीजिये. मैं signup process पर समय व्यतीत नहीं करने वाला क्योंकि ये सारा कुछ self-explanatory और बहुत आसन process है. हाँ, पर मैं profile page में जाऊंगा और आपको बताऊंगा कि एक profile को बढ़िया कैसे बनायें क्योंकि freelancing website पर projects प्राप्त करने लिए यह बहुत ज़रूरी component है.

एक बढ़िया picture post कीजिये

हम सब पर Social Media का बहुत अधिक प्रभाव है. एक बढ़िया फोटो आपके credibility को boost कर सकता है.

कोई random photo upload न करें जिसमे आपका चेहरा न हो.

अपनी कोई low-quality picture post मत कीजिये, जैसे कि जो आपने अपने webcam से ली हो.

यह पक्का करें कि आपकी picture high quality वाली हो.

यह पक्का करें कि आपने कपड़ों का ध्यान दिया है. क्यों? चाहे Truelancers जैसे platforms casual हैं, आपको आपने client को प्रभावित करने के लिए बढ़िया दिखना पड़ेगा और इसलिए बढ़िया कपड़े  भी पहनने पड़ेंगे.

चलिए अब अलग-अलग options को देख लेते हैं जोकि freelancer provide करता है, जोकि लोगों को पैसे कमाने में help कर सकते हैं.

Self-Intro

जब आप अपनी profile को setup कर रहें हो तो ये एक important factor है. आपको अपने आपको जितना बढ़िया हो सके उतना promote करना है और आपके पास ऐसी generic statements नहीं होनी चाहिए, जैसे कि “मैं passionate हूँ और मुझे code से प्यार है”. यह matter नहीं करता. अपने Self-intro section को एक resume की तरह देखिये और imagine कीजिये कि आप उसमे क्या डाल सकते हैं. यहाँ पर कुछ चीज़े बतायीं गयी हैं जोकि आप Introduction section के लिए consider कर सकते हैं.

  • इस चीज़ को clearly mention कीजिये कि किस क्षेत्र में आप निपुण है और आपने किस प्रकार के काम किये हैं.
  • आपको कितने सालों या महीनो का experience है, इसे mention कीजिये.
  • ऐसी companies को mention कीजिये जिनके साथ आपने काम किया हो और यह बताईये कि आपने उनकी help कैसे की थी.
  • ऐसे articles और publications को mention कीजिये जो आपने दूसरे blogs या websites के लिए लिखें हो.
  • यदि आपने किसी बड़े brand के साथ काम किया हो तो ऐसे mention कीजिये – “Worked with <XYZ> company which is a multi-million dollar firm in India.”
  • यदि आप मशहूर शहर जैसे कि बंगलौर, मुंबई, दिल्ली आदि से हों तो आपने वहां क्या-क्या काम किये हैं उनके बारे में भी बताएं.

नोट: जब भी कोई इस platform पर freelancers के लिए search कर रहा होगा, वह आपकी bio की केवल पहली दो lines पढ़ पा रहा होगा. तो इस बात को पक्का कर लीजिये कि आपकी पहली दो lines सबसे ज्यादा effective हों और किसी कि attention को grab करने के लिए काफी हों.

यदि आप scratch से शुरू कर रहें है…..

क्या करें यदि आपके पास कोई भी credentials न हों?

यदि आपके पास कोई भी work experience या credentials नहीं है, तब आप Learning के तरीके से शुरुवात कर सकते है. मतलब अपने work के लिए एक portfolio बनाईये, किसी काम के साथ experiment कीजिये, या फिर किसी friend के साथ काम कीजिये आदि. अपने interest के topics पर articles लिखिए और उन्हें publish भी कीजिये. इस बात को पक्का कीजिये कि portfolio का काम जो आप कर रहे है यह आपकी boundaries को फैला रहा है और लोगों की attention को भी खींच रहा है.

Truelancer बहुत सी services का मिश्रण है. उनके पास individual projects के किये traditional bidding system भी है और साथ में दो दूसरे स्टाइल्स भी है जोकि अन्य popular web services की नक़ल है. चलिए हम उन्हें नीचे cover करते हैं.

Projects पर Bidding करना:

यह दुनिया की सभी freelancing websites में common है. जहाँ पर freelancers को projects की list देखने को मिलती है और वो उनमे से अपनी field के हिसाब से projects पर bid कर सकते हैं.

इन freelancing websites का एक feature Proposals को send करने का होता है. जब आपको कोई project चाहिए, आपको expertise show करने की ज़रुरत है; आपको commitment show करने की ज़रुरत है; आपको यह show करने की ज़रुरत है कि आप project को handle करने के योग्य हैं, आपको ये show करना है कि आप professional है.

95% freelancers के द्वारा common mistakes तब होती हैं जब वे किसी project के लिए बिड करते हैं. जब आप उन गलतियों से सीखेंगे तो आप दूसरे 95% freelancers को पीछे छोड़ देंगे.

Description Property को अच्छी तरह से पढ़िए.

बहुत से freelancers पर project की list को देखते हैं और directly bid कर देते हैं. बहुत से clients अपनी descriptions में code डाल देते हैं ये जानने के लिए किन-किन लोगों ने उसे पढ़ा है ताकि वो आसानी से freelancers को filter out कर सकें. यदि आप अपने client की requirement को समझेंगे ही नहीं, तो क्या आप उनके project के साथ इन्साफ कर पाएंगे?

हर proposal को customize कीजिये. याद रखिये कि ये एक pitch है!

बहुत से freelancers project के हिसाब से अपने texts को customize नहीं करते. और वह कुछ generic lines जैसे कि “Hey, I’m perfect for the job, and I guarantee fast work” का use करते हैं. हर किसी project के लिए जिस पर आप bid कर रहें हैं, कृपया 5-7 minute नीचे बताई गयी चीज़ों के हिसाब से अपने reply को craft करने के लिए use कीजिये.

  1. आपने project को अच्छी तरह से समझ लिया है.
  2. आपने पहले भी इस प्रकार के projects पर काम किया है.
  3. इस job के लिए आप सही person क्यों है.
  4. आप client के लिए क्या कर सकते हैं.

Truelancer के द्वारा इस पक्ष में एक best part ये है कि आप relative files को proposal के साथ attach भी कर सकते हैं पर ये optional होता है. आप हर एक bid के 10-15 minutes को spent कर सकते हैं ताकि clients आपके पास आपकी bid को value देते हुए वापिस आये.

अगर आपके पास कोई experience नहीं है तब कैसे bid करे 

जब आप शुरू करते हैं, तो आपको immediately कुछ चीज़े करनी शुरू करनी होंगी ताकि आप इस platform के साथ long-term में आगे बढ़ सकें. सबसे पहली चीज़ जो सबसे Best projects हैं उनके लिए अभी bid मत कीजिये क्योंकि:

  1. आपका दूसरे experienced और बढ़िया freelancers के आगे client के सामने noticed होना भी मुश्किल हो जायेगा.
  2. कोई भी no-rating, no-review profile आपको कोई attention नहीं देगी.

इस चीज़ से निपटने के लिए छोटे projects को चुनिए जोकि बड़े freelancers bid नहीं करेंगे और जहाँ पर competition भी कम होगा. कुछ projects पहले ऐसे लीजिये और बढ़िया ratings को हासिल कीजिये. बहुत कम पर भी bid मत कीजिये क्योंकि उससे आपकी quality high नहीं रह जाती.

Services को खरीदना

Buy Services basically Fiverr की ही तरह Truelancer का एक feature है, जहाँ पर लोग $5 से start होने वाली services को offer करते हैं. यह एक बढ़िया gateway price हैं, जोकि बहुत से लोग pay करने के बारे में दो बार भी नहीं सोचेंगे. Truelancer same service offer करता है, जोकि freelancers और customers दोनों को ही अलग-अलग dimensions देती है.

अपने profile section में आप उन services को add कर सकते हैं जो आप provide करते हैं. यह freelancers के लिए एक बढ़िया form है क्योंकि जिन लोगों कि ratings कम होती है, (bidding section में), वे अपने sections को वहां प्राप्त करते हैं जहाँ वे अपनी imagery को control करते हैं, उनकी copy और services को control करते हैं. मुझे लगता है कि यही चीज़ है जोकि Truelancer को बाकि websites से अलग करती है, जहाँ लोग जाना छोड़ देंगे और उन्हें कोई projects नहीं मिलेंगे.

Contests:

ये एक ऐसे चीज़ है जोकि Truelancer को सच मच में ही एक प्रतिभाशाली जगह बनती है. Contents 99Designs की तरह ही है जहाँ एक customer अपना project post करता है और पूरी दुनिया से बहुत सारे freelancers designs को बनाते हैं और client उस एक को चुन लेता है जो उसे अच्छा लगता है. यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है.

यह उनके लिए है जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है और अपने काम को बढ़िया designs के साथ back up कर सकते हैं. इन contests की सबसे बढ़िया बात ये है कि आपको किसी भी credentials की ज़रुरत नहीं पड़ती. इसकी एक और positive बात ये है कि आप अपने आप को दूसरों के साथ compare कर सकते हैं और यह देख सकते हैं कि किस चीज़ में कमी है और आपको कैसे improvement करनी चाहिए. यदि आप contest में नहीं भी जीत पते तो फिर भी यह आपकी profile में add होगा की आपने इसमें participate तो किया था, जोकि एक बढ़िया बात है.

Truelancer की एक Android app भी है जो आप यहाँ से download कर सकते हैं, जोकि आपको एको full-time job के दौरान भी freelancing work करने की independence देगी. Overall, Truelancer एक बहुत ही बढ़िया website है, बहुत से mix options के साथ. मुझे पक्का पता है कि आपमें से बहुतों ने freelancing की होगी, अपने experiences हमारे साथ comments के ज़रिये share कीजिये.

यदि आप already freelancing कर रहें हैं या अभी freelancing career start करने की planning कर रहें है, तो ये आपके लिए सही समय है.

Truelancer पर अपनी profile create कीजिये

अगर आपको  मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। हमारे साथ FacebookTwitterऔर  Google+पर जुड़ें।

Subscribe for more such videos

This post was last modified on August 5, 2016 10:39 am

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (18)

  • wau gurmeet ji, aapne Truelancer ke bare me, Itni achhi jankari di, wakai dil se kehunga aap writing skill bahut badhiya hai, Aapka maine English blog jub dekha tha, tabhi pata chala, ye Banda bahut kam ka hai.

  • Thanks Gurmeet, for your great and informative introduction about truelancer. Really, Truelancer is now a great and popular market place for freelancers.

  • ShoutMeHindi का एक वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाये | हर्ष सर और गुरमीत जी , आप इसी तरह हिंदी ब्लॉगर भाइयो को टेक्नोलॉजी से अपडेट करते रहे और आगे बढ़ते रहे |

  • Freelancer charging an amount after free trial expires, is there any free kind of network?

  • Hi Gurmeet bro,
    Hamesha aapke article me kuchh naya sikhne ko milta hai. Thanks for sharing informative article.

    Hi Harsh sir,
    Congrats shoutmehindi ko ek saal poora karne par.

  • Bahut accha lagta hai ye jaankar ki ab log hindi main bhi blog likhne lag gaye hain.

1 2
Related Post