X
    Categories: WordPress

Genesis Theme को edit करने के लिए 20 Best Plugins

Hello everyone, किसी भी blogger के लिए अपने blog की theme को handle करना एक difficult task हो सकता है यदि वह एक theme developer नहीं है. अगर आप एक फ्री blogging platform जैसे कि Blogger की theme को edit करना चाहते हों तो उसके लिए तो आपको help resources भी बड़ी मुश्किल से मिलेंगे. पर यदि आप एक WordPress user हैं तो फिर नहीं.

WordPress की professional nature के कारण बहुत सारी paid themes available हैं जो कि well documented होती है जिनसे आप उन्हें समझ और edit कर सकते हैं. But यदि आप इन सब झंझटो से भी बचना चाहते हैं तो भी solution हैं. आज मैं Genesis WordPress theme की बात करने जा रहा हूँ, जोकि सबसे popular WordPress theme हैं.

जैसा कि हम जानते हैं WordPress में अगर कोई भी feature add करना हो तो बस, उसके related कोई WordPress plugin install कर लीजिये. आज हम Genesis theme को edit करने के लिए कुछ बेहतरीन plugins के बारे में जानने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं ये बेहतरीन plugins कौन-कौन से हैं.

टॉप 20 Genesis Framework Customization Plugins की List

तो आज हमने आपके लिए 20 ऐसे plugins की collection की है जोकि definitely आपको Genesis Framework पर based themes की customization में help करेंगे. तो ये रहे वो plugins. मैंने आपकी सुविधा के लिए हर एक plugin के नाम को उसके official directory में page के साथ link किया हुआ है और हर एक plugin के use को briefly describe भी किया हुआ है.

  1. Genesis Simple Edits

इस plugin को use करके आप आपकी website या blog के तीन main areas, byline, post meta और footer section को edit कर सकते हैं और ओ भी बिना किसी coding के.

  1. Genesis Simple Hooks 

बिना कोई custom function कोड create किये आप इस plugin की help से 50 Genesis hooks से भी ज्यादा में HTML, PHP या shortcodes को insert कर सकते हैं.

  1. Genesis eNews Extended

यह एक email subscription plugin था जिसे Genesis 2.0 में remove कर दिया गया था, आप इसे इस plugin की help से add कर सकते है और ये सभी major email service providers को support करता है.

  1. Genesis Responsive Slider

इस plugin से आप अपने featured posts का slideshow create कर सकते हैं और उसे अपने blog या website पर display करवा सकते हैं.

  1. Genesis Simple Sidebars

इससे आप custom widget areas बना सकते हैं और फिर उन्हें sidebar में insert भी कर सकते हैं.

  1. Genesis Favicon Uploader

इससे आप अपनी Genesis theme में custom favicon को upload करके set कर सकते हैं.

  1. Genesis Title Toggle

इस plugin की मदद से आप किसी भी page से page title को छुपा सकते हैं.

  1. WP Responsive Menu

यह plugin आपको fully responsive और mobile-supported navigation menus बनाने में help करता है.

  1. Genesis Layout Extras

Genesis themes कोई additional layout provide नहीं करती, तो आप इस plugin को उसे कर सकते हैं अलग-अलग extra layouts के लिए.

  1. Genesis Visual Hook Guide

आप इस plugin को install करके अपनी genesis theme के hooks, filters या फिर markup को देख सकते हैं.

  1. Genesis Translations

इस plugin से आप अपने Genesis framework को दूसरी supported languages में translate कर सकते हैं.

  1. Genesis Easy Columns

इसी आप अपने blog post या pages में अलग-अलग columns layouts insert कर सकते हैं.

  1. Genesis Connect for WooCommerce

यदि आप WooCommerce use करते हैं अपनी eCommerce WordPress website के लिए तो ये plugin आपको जरूर install करना चाहिए जिससे आप अपने products, product category, tag archive और main shop pages को customize कर सकते हैं.

  1. Genesis Simple Menus

इससे आप अपनी Genesis theme के secondary Menus को आसानी से manage कर सकते हैं.

  1. Genesis Simple Share

इससे आप अपने blog या website के readers के लिए अपनी theme में social sharing icons provide करवा सकते हैं.

  1. Genesis Custom Footer

इस plugin की मदद से आप बिना कोई coding किये अपने footer text को simple way से customize कर सकते हैं या shortcodes को भी उसे कर सकते हैं.

  1. Genesis 404 Page

इससे आप अपने Genesis theme के 404 error page को बड़ी आसानी से customize कर सकते हैं.

  1. Genesis Printstyle Plus

इससे आप अपने blog post या pages का बढ़िया print version create करने के लिए use कर सकते हैं.

  1. Genesis Featured Page Advanced

इसी आप अपने title की position को customize कर सकते हैं, custom size में images भी upload कर सकते हैं, page excerpt भी display करवा सकते हैं, title से link को remove कर सकते हैं और read more links भी insert कर सकते हैं.

  1. Genesis Custom Headers

Genesis Custom Headers, जैसा की नाम से clear है आप अपने blog या website के header section को पूरी तरह से customize कर सकते हैं.

ऊपर दिए गए plugins की मदद से आप किसी भी Genesis Framework-powered website को आसानी से customize कर सकते हैं. आशा है कि ये plugins आपको आपकी Genesis theme को manage और customize करने में जरूर help करेंगे.

अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on May 10, 2016 3:20 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (17)

  • Nice Post Gurmeet,

    पढ़कर काफी अच्छा लगा परन्तु मैं इसका अभी उपयोग नहीं कर सकता क्योंकि मैं ब्लॉगर प्लेटफार्म पर हूँ :P

    बाद में ये हमें काफी काम आने वाला है :)

    इसलिए बहुत बहुत धन्यवाद !

    ~प्रकाश कुमार निराला
    @NiralaaPrakash

  • गुरमीत जी , मै काफी समय से Genesis theme का मेरे ब्लॉग पर use कर रहा हु और function.php में छेड़छाड़ ना करने के कारण मैंने अपना फूटर नही बदला था और मैंने इसके बारे में कभी सर्च भी नही किया लेकिन यहा पर Genesis के कई plugin देखकर खुशी हुयी | मुझे इन Plugin में Genesis Custom Footer और Favicon uploader पसंद आया जो मेरे काम भी आया है | इसी तरह आगे भी Genesis theme के बारे में Update देते रहे |

  • hello recently maine ek website start ki hai or uske lie maine genesis framework theme buy kia hai . meri site ke pages pe jaise home page par read more ka tag show nahi ho raha . agar aapke paas koi suggestion hai to meri help karein.

  • Bhai Genesis Theme install karne ke bad aur koi theme install karni padti hai kya kyuki...
    genesis dekhne me to simple lag rahi hai...

    agr karni padti hai to blog ke liye konsi karni chahiye...
    fast loading wali...

    • Genesis Framework ko install karne ke badd, aapko iski koi bhi child theme install karni hoti hai.

  • sir apne jankari bhot acchi di hai ar ye sari plugins bhot hi helpful hai
    but sir mujhe doubt hai ki itni sari plugins hm use krege to kya hmari website par load badega

  • GURMIT SIR mai aapne blog ke liye genisis Framework theme ko purchase nahi kar pa raha hun kyo ki mera sbi ka visa debit card hai usse nahi ho pa raha hai Please mujhe is theme ko purchase karne me maddad kare

Related Post