X
    Categories: WordPress

Godaddy Managed WordPress Hosting पर WordPress कैसे Install करे

क्या आप एक WordPress blog शुरू करना चाहते हैं? 

Godaddy managed WordPress Hosting केवल कुछ मिनटों में आपके लिए ब्लॉग शुरू करना आसान बना देता है.

इस tutorial में, मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने Godaddy hosting Account पर WordPress blog कैसे install कर सकते हैं. 

अपने पहले tutorial में, मैंने बताया कि आप Godaddy से managed WordPress Hosting कैसे खरीद सकते हैं.

यह हमारे tutorial series का #2 है.

मैं आपको Godaddy managed WordPress hosting Account पर WordPress install करने की प्रक्रिया के बारे में step by step बताऊंगा.

Godaddy Hosting pe WordPress blog kaise banaye:

Godaddy one-click WordPress installation ऑफर करता है.

आपको केवल कुछ settings configure करने की जरुरत होती है जैसे अपना username, password और कुछ अन्य विवरण.

इसके अलावा सबकुछ auto-install से हो जाएगा. यह WordPress के लिए automatically आपका database तैयार कर देगा और आपका blog केवल 5 या उससे कम मिनट में चलने लगेगा.

तो आगे बढ़िए और अपना पहला blog बनाइये.

Godaddy site se hosting khardiye (Deluxe plan kharide)

  1.  अपने Godaddy dashboard पर login करिये.

पहली screen आपके सभी उत्पादों को list down करेगी. WordPress blog installation प्रक्रिया शुरू करने के लिए managed WordPress पर क्लिक करें.

अगली स्क्रीन पर New managed WordPress के नीचे Setup पर क्लिक करें.

Godaddy दो विकल्प देता है:

  • नयी WordPress Website install करें
  • पहले से मौजूद WordPress Website को Migrate करें

इस गाइड में, मैं आपको दिखाऊंगा कि बिल्कुल शुरुआत से WordPress कैसे install करते हैं. Upcoming tutorials में, मैं आपको बताऊंगा कि एक Hosting से Godaddy Account पर WordPress कैसे migrate करते हैं.

Godaddy, WordPress के installation को आसान बना देता है और आपको केवल कुछ विवरण जोड़ने की जरुरत होती है.

  • Domain name: उस domain name का चयन करें जिसपर आपको WordPress install करने की जरुरत है.
  • Username: उस username का चयन करें जिसके प्रयोग से आप अपने WordPress dashboard पर login करेंगे.
  • Email: Make sure कि आप ईमेल प्रयोग करते हों, जहाँ आप installation जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसे install करने के बाद आप WordPress dashboard के अंदर किसी भी समय अपना email address बदल सकते हैं.
  • Password: अपने WordPress blog को hackers से सुरक्षित रखने के लिए एक कठिन password का प्रयोग करें.

Finish पर क्लिक करें और Godaddy managed WordPress installer आपके लिए automatically WordPress blog, setup और install कर देगा. आपका WordPress blog शुरू होने में लगभग एक या दो मिनट का समय लग सकता है. यह पूरा हो जाने के बाद, आपको इस प्रकार का एक सफल installation screen दिखाई देगा:

Installation पूरा हो जाने के बाद आपको एक email भी मिलेगा. Email में आपका WordPress dashboard login और username शामिल होगा. अपना WordPress blog setup करने के लिए आप अपने WordPress dashboard में login कर सकते हैं.

Go Daddy Quick Setup

Godaddy, Go Daddy Quick Setup WordPress plugin ऑफर करता है जो non-technical user को केवल कुछ steps में blog, business website, Gallery और personal Website setup करने में मदद करता है. आप अपने dashboard के ऊपर get started पर क्लिक कर सकते हैं, और WordPress site के प्रकार का चयन कर सकते हैं, जो आप setup करना चाहते हैं.

मुफ्त video tutorials से WordPress सीखें:

Godaddy उन hosting companies में से एक है जो मुफ्त WordPress video training ऑफर करते हैं. आप left bar पर Video tutorials पर क्लिक कर सकते हैं और videos देखकर WordPress के बारे में सबकुछ सीख सकते हैं.

यदि आपने WordPress training की है और WordPress से अच्छी प्रकार से परिचित हैं तो आप ऊपर दिए गए step को ignore कर सकते हैं.

आप सीधे Plugins पर जाकर Go Daddy Quick Setup और Sidekick plugin को disable कर सकते हैं. I’m sure कि आपके लिए अगले steps को figure out करना आसान होगा.

यदि आप मुझसे अगले step पर tutorial चाहते हैं तो comment के माध्यम से मुझे जरूर बताएं.

Sign up for Godaddy site

इस प्रकार, आपका WordPress blog Godaddy Hosting पर चलने लगता है. अब आपको सभी आवश्यक plugins install करने की और blogging या अपना business Website बनाना शुरू करने की जरूरत होती है. For starters, यहाँ कुछ आवश्यक WordPress plugin दिए गए हैं जो आपको अपनी site की बेहतर ranking और optimization के लिए install करना चाहिए:

 

अब आपका WordPress install हो गया है, इसलिए निचे  गए videos देखे जिसमे हम ने WordPress Dashboard का overview दिया है और साथ में यह भी बताया हैं की  WordPress पर ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे.

अब अपना business बढ़ाने के लिए और अपने articles publish करने के लिए अपने WordPress site का प्रयोग करना शुरू करें.

यदि Godaddy WordPress Hosting पर WordPress blog install करने के विषय में आपका कोई सवाल हो तो comment section के माध्यम से मुझसे जरूर पूछें.

याद रखें कि यह Godaddy Hosting के विविध tips और tricks सीखने के लिए Godaddy users की एक unofficial community है.

इसलिए, हमें हमारे social-networking sites- Facebook, Google+ aur Twitter पर join करें. दूसरों को कुछ मिनटों में WordPress blog setup करने के बारे में सिखाने के लिए अन्य लोगों के साथ इस गाइड को जरूर share करें.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 27, 2017 9:12 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (29)

  • I am just thinking to make a hindi blog. Which platform should I choose; Blogger or Wordpress?

    • @Chandan
      Apke purpose pe depend karta hain. Agar blog ke liye serious ho aur career banana chahte ho, then use WordPress. Else BlogSpot beginner ke liye ok hain. Mera suggestion hoga WordPress pe blogging karain.

    • @CHANDAN
      (IMHO) आपको Blogger पर ही शुरूआत करनी चाहिए। इसके कुछ कारण हैं।

      1) आपने कहा कि "I am just thinking" यानी आप अभी Sure नहीं है और जब आप अभी Sure ही नहीं हैं, तो फिर सीधे Paid Platform से शुरूआत करते हुए 2 - 4 हजार क्‍यों करें। पहले Blogger पर ही Try कर लीजिए, क्‍योंकि 99% लोग Blogging शुरू करते हैं, लेकिन Next 3 से 6 महीने में उनका Blogging का जोश खत्‍म हो जाता है।

      2) आपने कहा कि "to make a hindi blog" यानी आपकी अंग्रेजी पर पकड अच्‍छी नहीं है। साथ ही क्‍योंकि आप SoutMeLoud Website से प्रेरित हैं, इसका मतलब आप Blogging करते हुए Online Earning करना चाहते हैं, क्‍योंकि इस Site के Owner और कुछ अन्‍य Bloggers Blogging करके काफी अच्‍छा Online Revenue Generate कर लेते हैं।

      लेकिन, अपने 6+ सालों के अनुभव से मैं ये बात निश्चित रूप से कह सकता हूं कि आप किसी Hindi भाषी Blog से कम से कम 2 साल तक कोई Reasonable Earning नहीं कर सकते। हां, यदि आप अंग्रेजी भाषा में Blogging शुरू करें, तो आपके Online Earning की शुरूआत 6 महीने में हो सकती है। यानी आप पहला 1 रूपया 6 महीनों की अवधि में कमा सकते हैं।

      तो मेरी सलाह आपके लिए यही है कि आप Blogger से ही शुरू करें। अगर आपने शुरू कर लिया, तो इसका मतलब यही है कि आप 50% तैयार हैं, Blogging करने के लिए और अगर आपने अगले 6 महीनों तक Continue कम से कम 90 Articles Post कर लिए, तो फिर आप बेझिझक WordPress पर Move कर लीजिएगा।

      क्‍योंकि 90% से ज्‍यादा Bloggers का जाेश तीन महीने में ठण्‍डा हो जाता है और इस तीन महीने में वे मुश्किल से 20 से 30 पोस्‍ट करते हैं और जब देखते हैं कि इतने पोस्‍ट करने के बावजूद उनके Blog को पढने वाले लोग लगभग न के बराबर हैं, तो फिर उनका Blogging का भूत लगभग उतर जाता है। जबकि Blog पर Traffic आना शुरू ही तभी होता है, जब आपके Blog पर काफी Posts हों। साथ ही आपके Blog पर अगले 6 महीने में पर्याप्‍त Traffic आना शुरू होगा या अगले 6 सालों में भी आप Traffic के लिए Struggle करेंगे, ये बात पूरी तरह से आपके Select किए गए Blogging Theme यानी Subject पर निर्भर करेगा।

      इसलिए Blogger पर जाईए और अपने आपको Test कीजिए कि आप Blogging कर भी सकते हैं या नहीं।

      कमेंट थोडा तीखा है, लेकिन आप भी जानते होंगे कि सच हमेंशा थोडा कडवा होता है और उम्‍मीद है कि ये सच कहने की वजह से आपको जो Hurt होगा, आप उसके लिए मुझे माफ कर देंगे।

  • hallo harsh sir, artical bahut acha hai khaas kr new bloggers k liye. aur Mishra ji ka coment ,realy thoda kdwaa hai lekin.sach hai
    mne 2 saal tak harsh sir ka blog pdh pdh k apna experience bdhaya hai blogging ka english aur hindi inke dono blog hi best hai
    aur mishra ji ne bola k traffic theme pe depend krta hai
    ye bhi 100% sahi hai
    wase maine bloging start ki thi aur abhi mere pass 500 se bhi jyada topic pe blogging kr skta hu but jab tak mai bloging sikh nhi leta puri trh se tab tak wordpress use nhi krunga jab pura perfect ho jaaunga tabhi wordpress use krunga
    & all my dear blogger I am 10th class passed student & I don't have any technical degree but I read more & more about bloging on internet & struggling since 2 years bt I think I will nvr perfect because. technology. nvr an end

    I agree with Mishra's coments

  • Sir mujhe ye Janna he ki app apni post ki image kese dalte he Jo copyright nhi aata aur kese edit karte he

    • Hello Harshit

      Screenshots ke liye snag it ka istamal karte hain. aur features post ke liye adobe photoshop ya phir canva ka istamal kar sakte hai.

  • hello, sir muje WordPress Blog ka Jaida. Knowledge Nhi hai Kya muje help Chahiye.. Ap se please
    aur ek Website hai jis par Knowledge Share karta hun. http://Www.JankariHindime.com par
    Kya Dekh kar bata Sakte hai koi Kami hai mere site par

  • Harsh sir mujhe apne blog ki hosting godaddy se hostgator wordpress hosting par move karni hai.. to main kaise karu...
    Please sir reply karna...

    • First thing first:

      You need to migrate your WordPress site from Godaddy to Hostgator. & You have 3 options:

      1) You can take help of free website migration of Hostgator. (They will migrate your primary site for free). You can learn about it here.
      2) You can also migrate yourself using two methods.
      i) Use Duplicator plugin (Tutorial here5)
      ii) Manually migrate (Tutorial here4)

      I would suggest you to use Duplicator plugin, makes the process easy.

      Regarding Name-server change, it's easy. You need to login to your WordPress.com account, go to domain section, click on domain name & update the name-server.

    • We are soon publishing a video on YouTube regarding it. :) and also a blog post here at shoutmehindi.com :)

  • hello,

    hosting kaha se leni chaiye. mere pass kahi websites h. maine bluehost use kiya tha. jis se m satisfy nahi hu.

    hostgator m use kr raha hu. lekin mere other blog ki hosting khtam hone wali h to mujhe godaddy, bigrock ya another hostgator hi choose krna chaiye.

  • Hello harsh,
    Mai godaddy managed wordpress hosting use karta hu lekin isme kai limitations hain aur mai apna host change karna chahta hu bluehost par.
    Lekin mujhe nhi pata ki managed wordpress se bluehost par kaise move kare?? Managed wordpress Cpanel bhi nhi deta..
    Please help me..

1 2
Related Post