X

Google AdSense Auto Ads: सब कुछ जो आपको जानना चाहिए!

Google AdSense इस planet का अभी तक सबसे बढ़िया ad program है. चाहे, इसके बहुत सारे alternatives हैं, लेकिन innovation, user-friendliness और overall experience के terms में अभी तक इससे बढ़िया कोई भी अन्य competitor perform नहीं कर पाया है.

February 21, 2018 को AdSense की team ने Google Auto ads को सभी के लिए launch कर दिया था. ये हाल के time में AdSense की team के द्वारा की गयी one of the biggest innovation है. यहाँ तक कि Auto ads आपका नजरिया बदल देंगी जिस हिसाब से आप AdSense को use करते रहे हैं.

ज़्यादातर AdSense publishers के biggest concerns में से है, ad placement, ad optimization और एक बढ़िया user-experience बनाये रखना.

Google Auto Ads publishers के लिए ये सब चीज़ों को manage करने के लिए artificial intelligence का use करती हैं. फिर भी एक publisher के रूप में आप ये चीज़ें manage कर सकते हैं:

  • Global Settings: ads कब display हों.
  • Domain-based setting: इस चीज़ को configure कीजिये की कौनसे domain या subdomain पर कौनसी ads show हों.
  • Directory Settings: आप इस चीज़ को configure कर सकते हैं की किसी एक particular directory में किस तरह की ads show हों. Example के लिए, pagination वाले pages और archive वाले pages में, आप चाहेंगे कि matched content वाली ads show न हों, तो आप इस चीज़ को AdSense के settings panel से control कर सकते हैं. इस feature को Advanced URL settings के नाम से जाना जाता है. आप इसके बारे में अधिक यहाँ से जान सकते हैं.

Auto ads के बारे में अभी तक हमें users से mixed reviews ही मिलें हैं. फिर भी main AdSense के Auto ads के भविष्य को लेकर आशावादी हूँ क्योंकि ये publisher के सर से ad optimization का भोझ हल्का कर देंगी और blogger केवल बढ़िया content build करने में अपना सारा ध्यान लगा पायेगा. Google AdSense हमेशा से ही एक plug and play program रहा है, पर अब ये completely automatic हो गया है. इसका श्रेय Artificial Intelligence को जाता है.

AdSense Auto ads के बारे में जानने के लिए Important बातें

जिस किसी ने भी कभी Google AdSense को use किया है, उसके लिए Auto Ads बिलकुल भी एक समस्या नहीं है. फिर भी, Auto-ads को use करने से पहले, कुछ चीज़ें है जोकि आपको जाननी चाहिए. ये आपके उन प्रश्नों का उत्तर दे देंगी जो आपके मन में इसकी integration को लेकर हैं.

  • यदि आपने अपने ब्लॉग पर already AdSense ads को लगाया हुआ है, आप decide कर सकते हैं कि आप उन्हें अभी remove नहीं करना चाहते. AdSense Auto ads automatically ही उन्हें detect कर लेंगी, और अधिक ads उस हिसाब से display करेंगी.
  • क्या आप already Anchor या Vignette ads use कर रहें हैं? AutoAds में Anchor और Vignette ads included हैं और इसके साथ-साथ Text और display ads, In-feed और Matched content ads भी शामिल हैं. इस बात को note कीजिये की सभी users जोकि Page-level ads को use करते हैं, किसी भी code को add किये जाने की आवश्यकता के बिना, Auto ads पर migrate कर दिए जायेंगे. फिर भी अपने AdSense account में login करके Auto-ads के लिए Global settings को set करना एक बढ़िया idea होगा.

Google AdSense Auto Ads को कैसे enable करें?

यदि आप एक video को देखकर सीखना चाहते हैं तो आपके लिए एक video नीचे दिया गया है, लेकिन ये अंग्रेजी में है. इसी लिए हमने पूरी guide text फॉर्म में नीचे दी है:

Steps:

  • अपना Google AdSense account में login कीजिये
  • Ads > Auto Ads में जाईये.

  • ‘Setup Auto Ads’ पर क्लिक कीजिये.
  • Global settings को configure कीजिये.

  • Enabling automatically करके नीचे नए formats आ जायेंगे.
  • फिर save पर क्लिक कीजिये.
  • अब ad codes को अपने blog या website के हर एक page में लगाईये. हम इसके लिए Google tag manager का प्रयोग करते हैं. आप अपने लिए किसी भी बढ़िया technique का प्रयोग कर सकते हैं. यदि आप already page level ads को use कर रहें हैं, तो आपको कुछ भी करने की ज़रुरत नहीं है.
  • आप हमेशा Google Auto ads की performance को My Ads > Auto ads में जाकर और Statistics में जाकर check कर सकते हैं.

Overall ये देखना बड़ा मजेदार होगा की Google Auto Ads future में कैसे काम कटे हैं. अभी तक, हमें इसके बारे में Mixed reviews ही मिल रहें है. कुछ लोग compalint कर रहे हैं की उन्हें ये system ज्यादा ads दिखा रहा है.

पर जैसा की मैंने पहले खा, समय के साथ ये कुछ ऐसा है जिसे सभी को adapt करना होगा, तो जैसे कि ये system machine learning को use करता है, ये समय के साथ अपने आप बेहतर होगा.

हमें AdSense auto-ads के साथ अपना experience बताईये. क्या आपने इसे अभी implement किया है या नहीं?

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on March 16, 2018 3:43 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (25)

1 2
Related Post