क्या आप blogging दुनिया में कदम रखना चाहते हैं ?
आपने blog या website शुरू कर दी है और आपको पता है कि आपको किस विषय पर लिखना है पर जल्दी ही आपको कुछ समझ नही आता कि आप इस विषय से सम्बंधित और क्या लिखे ?
सही पकड़ा मैंने?
इस परेशांनी से आजकल सभी नए bloggers जूझ रहे हैं। उनकी इस परेशान का सबसे अच्छा और आसान उपाय है Google Keyword Planner । क्या आप Google keyword Planner के बारे में जानते है? अगर नही तो ये post खास आपके लिए है।
इस लेख में मैं आपको बताऊंगी कि
- Google Keyword Planner क्या है ?
- Google Keyword Planner में आप कैसे अपना अकाउंट बना सकते हैं ?
- आप Google Keyword Planner को सबसे अच्छे तरीके से कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
Google Keyword Planner क्या है ?
Google Keyword Planner एक ऐसा tool है जिसकी मदद से आप किसी भी विषय से सम्बंधित keywords आसानी से पता कर सकते है।
आप सिर्फ keyword ही नही बल्कि वो keyword पूरे महीने में कितने बार ढूंढा जाता है इसके बारे में भी पता लगा सकते है, पर आपको एक बात पता होनी चाहिए कि ये tool Adwords advertisers को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस tool में bidding features है जो आपके मतलब के नही हैं।
Google Keyword Planner का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपना account बनाना पड़ेगा।
Google Keyword Planner में account कैसे बनाते हैं ?
Google Keyword Planner को इतेमाल करने के लिए आपके पास Google Adwords Account होना जरूरी है। अगर आपके पास पहले से है तो आप keyword planner में account आसान से पा सकते है।
Google के address bar बार में Google Keyword Planner लिखे और आपके सामने ऐसा page खुलेगा।
- आप सबसे ऊपर वाले link पर click करे। Click करने पर यह page खुलेगा।
2. अब,नीचे एक option है “Start now” उस पर click करे।
3. वहां ऊपर सीधे हाथ मैं दो options होंगे एक sign up और एक create account । Create account पर click करे। Click करने पर ये page खुलेगा।
4. पहले box में email address डाले और दूसरे में अपने website का URL डाले। URL कुछ { http://mywhatsapphub.in/} इस तरह का होगा। फिर yes और no में से no पर click करे। आपका account बन गया।
Google Keyword Planner से keyword research कैसे करे ?
1. अब आप Google Adwords Account में login करे। फिर ऊपर tools option पर click करे वहां आपको keyword planner का option दिखेगा। उस option पर click करे।
2. फिर एक page खुलेगा कुछ ऐसा जहाँ कुछ options होंगे।
3. सबसे ऊपर {Search for new keywords using a phrase, website or category} पर click करे और वहां keyword लिखिये, मान लीजिये आप योगा के keywords पता करना चाहते हैं।
4. सबसे ऊपर वाले में “योगा” न लिखे बल्कि योग से जुड़े कुछ खास छोटी पंक्ति लिखिए { long tail keywords} लिखे जैसे योगा क्या है ? योग के क्या फायदे हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूँ क्योंकि अगर मैं सिर्फ योगा लिखूंगी तो योगा से सम्बंधित सबसे ज्यादा competition वाले keywords list में आएंगे जिसको google के पहले page पर लाना बहुत मुश्किल होगा।
5. फिर अगले {Your landing page } में अपने website का URL लिखिए । वैसे तो ये option Adwords इस्तेमाल करने वालो के लिए होता है पर अपने site का link डालने से आपको बहुत अच्छे keywords मिल सकते हैं।
6. अगला option है {Your product category} l इससे आपको वो keywords मिल सकते है जो शायद आप इसके बिना miss कर देते। इसमें आपको keyword की category लिखनी है जैसे योगा सेहत category में आता है।
7. तीनो options भरने के बाद अब बारी आती है Targeting audience की। Targeting option में आपको पहले में लिखना है उस country का नाम जिसको आप target कर रहे हैं जैसे इंडिया या अमेरिका या चीन या ऑस्ट्रलिया आदि।
अगर आप पूरे दुनिया को target कर रहे हैं तो पहले को खाली रहने दो। दूसरे option में language लिखे जैसे Hindi या English या bengali या Marathi आदि। अगर आप चीन target कर रहे है तो language में Chinese लिखे। इसके बाद हैं “negative keywords” option है। यह Adwords वालो के लिए है आप इसे खाली छोड़ दीजिये।
8. Date range में आपको कितने समय के बीच की searches पता करना है ये पता चलता है। जैसे मैं २०15-२०16 तक के योगा के searches जानना चाहती हूँ तो मैं उस option को नही छेड़ूँगी लेकिन अगर मुझे सिर्फ एक महीने जैसे फरवरी का तो फरवरी 2015 -फरवरी 2015 लिखूंगी और अगर कुछ महीने का पता करना है तो फरवरी 2015 से दिसम्बर 2015 l इससे हमें कुछ खास समय के searches का पता चलता है।
9. अब Customize your search पर आते हैं। इस option से आप उन keywords को लिस्ट में आने से रोक सकते हैं जो आप नही चाहते जैसे वो keywords जिसके searches 1000 या 2000 महीना हो। आप पहले पर click करके लिखे कि आपको कम से कम कितनी searches वाले keywords चाहिए।
10. Suggested bid में आप कितने तक के CPC या Bid चाहते हैं वो लिखते हैं जैसे 5$$ या 10$$ से ऊपर।
11. Ad impr. Share ये Adwords इस्तेमाल करने वालो के लिए है। इसे आप छोड़ दे।
12. Keyword options ये option अगर आप बहुत ज्यादा दूर दूर के या और विषय से जुड़े कुछ और keywords पाना चाहते है तो इस्तेमाल करते है । मेरे हिसाब से आप इसको जैसा है वैसा ही छोड़ दे।
13. Keywords to Include इस option में आपको वो शब्द लिखने है जो आप अपने हर keyword में चाहते है जैसे मैं योगा शब्द हर keyword में चाहती हूँ।
14. Get search volume data and trends– इस option का तभी फायदा है जब आपके पास पहले से कुछ keywords की list हैं और आप सिर्फ उन keywords की महीने की searches पता करना चाहते हैं। बस वो keywords boxes पर डाले और click कर दे
15. Multiply keyword lists to get new keyword ideas– इसमें Google Keyword Planner बहुत सारे keywords को मिला जुला देता है। वैसे तो ये keywords ज्यादातर कुछ अजीब से होते है पर कई बार कुछ बहुत अच्छे keywords मिल जाते है।
अगर आप “E-commerce” website बना रहे है तो ये आपके लिए बहुत उपयोगी है। Multiply keyword lists to get new keyword ideas पर click करने पर दो box खुलेंगे पहले में वो keywords डाले जो आप चाहते हैं और दूसरे में उससे से जुड़े कुछ keywords डाले। जैसे पहले में योगा, वजन काम करना , गोर होने के लिए और दूसरे में कुछ आसनो के नाम। बस फिर “Get search volume” पर click कीजिये। फिर एक page खुलेगा कुछ इस तरह का।
16. अब आपको दो list दिख रही होगी l एक होगा “Ad group ideas” और दूसरा “Keyword ideas” होगा। ज्यादातर लोग सिर्फ “Keyword ideas पर ही ध्यान देते हैं और “Ad group ideas” को छोड़ देते हैं पर आप ये गलती न दोहराये। “Keyword ideas पर click करके आपको ऐसा एक page दिखेगा जहाँ Search Terms वाले option में आपको वो keyword का searches मिलेगा जो आपने लिखा था जैसे मैंने लिखा था योगा कैसे करते हैं।
- Keyword (by relevance) इसमें आपको आपके द्वारा लिखे keyword से सम्बंधित keywords मिलेंगे जैसे पेट कम करने का योगा , मोटापा कम करने का योगा आदि। Avg. monthly searches में आपको महीने की searches पता चलेगी लेकिन ये याद रहे के ये बिलकुल बराबर searches नही दिखाता ये कुछ range के है जैसे 2000-5000 तक।
- Competition ये option बताता है कि कितने advertisers विज्ञापनदाता इस keyword पर कितनी bid लगाते है।
- Suggested bid इसमें आपको पता चलेगा की किस keyword पर आप ज्यादा से ज्यादा कमा सकते है।
आपको हर option में क्या लिखना है पता चल गया होगा।
Keyword ideas पर click करके आपको keywords मिल गए पर एक बार ad group ideas पर भी नज़र मारे। Ad group ideas पर click करे वहां आपको ad group relevance के नीचे keyword से जुड़े कुछ अच्छे ideas और keywords मिल जाते हैं, यहाँ वो अच्छे keywords मिल जाते है जो keyword ideas पर नही मिलते।
अब आप ये सोच रहे होंगे की आप कौन से keywords चुने। इसका भी एक तरीका है।
सबसे पहले वो keywords देखे जिसके monthly searches बहुत ज्यादा है पर हाँ ये जानना भी जरूरी है कि उस keyword को पहले page पर लाना आसान है कि नही। ये आप दूसरे tools जैसे Semrush या kwfinder से पता कर सकते हैं।
आपको पता है के Google Keyword Planner आपको दो समयों के बीच की searches के बारे में बताएगा पर वो भी काफी उपयोगी है। आप एक और काम कर सकते है जिस keyword के बारे में जानना चाहते हैं उसको right click करके चुने और “add to plan” पर click करे.
फिर right side “Review plan” पर click करे और आपको आपके keyword पर सबसे ज्यादा advertisers की bid का पता चलेगा। वह एक और option होगा “impressions”, इस पर click करे और जो searches होंगी उसको से 30 से गुना कर दो, बस आपको बराबर सरचेस मिल जाएंगी।
ये पोस्ट पढ़ने के बाद बस आपको उस keyword पर पोस्ट लिखनी है।
उम्मीद है आपको Google Keyword Planner का इस्तेमाल करना आ गया होगा।
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on February 28, 2017 9:45 pm
View Comments (32)
very impressive and useful for indian bloggers who don't like to read in English.
@mamta G aapne bahut accha likha aur ye post helpful hai iske liye dhnayawad
Mamta Ji Sabse Pahle Aapka Welcome, Aapne Bahut Hi Behtreen Tarike se, Keyword Planner Ke Bare Me, With Screenshot Ke Sath Bataya, Kai Days Bad Phir Se Aapke Post Padhke Commment Karne Ka Dil Kiya, Dhayanbad
aapne batai ki ismen keyword ke liye competion drashata hai, wo advertiser ke liye hota hai.
fir ham kaise jane kaun keyword ka competition kya hai ?
Ravi Aap Keywords competition Janne ke liye Keywords Everywhere tools ka istemaal karo.
Is tool se aap kisi keyword ke Baare ye jankari le sakte ho-
1. Monthly Searches
2. Keywords Competition
3. CPC
4. Keyword ranking difficulty
And it's free of cost you need an account only.
Enjoy ☺
बहुत ही अच्छी जानकारी हैं :)
Kya hum Google Trends se Search Keyword find kar sakte hai.
bahut achhi jankari di aapne
bahut hi usefull information hai
Thanks
Mamta ji bahut achchha likha hai ye jankari new blogger ke liye bahut hi kargar hai iske istemal se ham apne blog ko aur bahtar bana sakte hain
Apka bahut bahut dhanyabad.
ममता जी धन्यवाद मैंने आपकी बहुत सी पोस्ट पढ़ी जो कि बेहद लाभकारी है।
परन्तु एक प्रश्न मेरे मन में उठता है कि आप shout me hindi जो की हर्ष का ब्लॉग है उस पर कैसे लिख रहे हैं?
क्या आपकी तरह कोई और भी ऐसा लिख सकता है?
क्या आपका अपना भी कोई ब्लॉग है या आप सिर्फ इन्ही पर लिखते हो?