X
    Categories: GoogleSEO

Google Webmaster Tool से Blog का Search Engine Optimization (SEO) कैसे करें

Google Webmaster एक amazing tool है और अगर आप एक serious blogger है तो आप कभी भी Google webmaster tool को avoid नहीं करेगें। SEO point of view से भी यह एक life saviour है, यह Google search engine में आपकी website के बारे में पूरी जानकारी देता है।

Webmaster tool कई सारे tools offer करता है जो आपको अपने blog को पूरी तरह से analyse करने में मदद करेगें और आप इन पर काम कर अपने blog को search engine में better rank भी करवा सकते हैं। बस याद रखिये कि search engine optimization एक gradual process है और इसे एक रात में achieve नहीं किया जा सकता। कई बार इसमें सप्ताह यहां तक कि महीनें भी लग जाते हैं। मैं यहां रैंक सुधारने के लिए backlinks औऱ दूसरी strategy के बारे में बात नहीं करूंगा। इसके बजाय इस post में मैं बताउंगा कि Google Webmaster tool जैसे free SEO tool का उपयोग कर आप अपने blog को search engines के लिए कैसे optimize कर सकते हैं।

यहां मैं कुछ tips share कर रहा हूं जो आपको Google search console tool (जिसे पहले webmaster tool भी कहते थे) का पूरा उपयोग करने में मदद करेगें।

आप अपने ब्लॉग को Search friendly कैसे बनाए Search Console tool का उपयोग कर के

Google को Sitemap submit करें

यह पहली चीज है जो आपको करनी चाहिए। अपने ब्लॊग का sitemap generate करें और इसे Google webmaster tool को submit करें। यह आपकी website को ठीक से crawl करने में Google की help करेगा। और इससे आप यह भी track कर पायेगें कि Google कितने links को index कर रहा है । अगर आपने अभी तक sitemap submit नहीं किया है तो आज ही Google webmaster tool को sitemap submit करे।

Webmaster सेटिंग्स

Webmaster settings आपको कुछ जरूरी चीजे जैसे Geographical target आदि enable करने देती है। अगर आपका blog or service किसी particular region तक limited है तो इसे ऐसा ही configure करें। For example मेरे एक client का WordPress blog Australian kids fashion के लिए है। इसलिए उसके blog के geographical target को Australia set किया गया है। यहीं आपके blog or service के साथ भी होना चाहिए। अगर आपका blog target globally है तो इसे वैसा ही छोड़ दे। WordPress खुद ही www और non-www की चिंता कर लेता है। फिर भी मैं सलाह दूंगा कि आप Google webmaster tool में जाकर इस settings को configure कर लें। Crawl rate निर्भर करता है कि कितनी बार आप अपने blog को update करते हैं। मैं हमेशा इसे Google पर ही छोड़ देता हूं। हालाकि यह आपके blog को दिन में और सप्ताह में कई बार update करता है।

अपनी site का Google site link manage करें

कुछ समय पहले Shoutmeloud को site link मिला और अगर आप नहीं जानते कि साइट लिंक क्या है तो यहां पढ़े। Site link आपकी site और website के वो pages होते हैं जिन्हें Google useful समझता है और मेरे अनुभव से मैं कहना चाहूंगा कि जिन pages को आप ज्यादा link करते हैं वे ही site link को निर्धारित करते हैं। कई बार Google कम useful posts और pages जैसे Disclaimer और privacy policy को भी site link बना देता है। इस स्थिति में आप webmaster tool के इस feature से अपनी website के site links को configure कर सकते हैं। आप अपनी website के site links में include करने के लिए links तो नहीं डाल सकते लेकिन यहां से आप से unwanted links को जरूर block कर सकते है।

साइट विश्लेषण

जब बात search engine ranking को maintain करने और इसे improve करने की आती है तो top ranking keyword find करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। Google webmaster tool का Search queries feature आपको बतायेगा कि कोन सा keyword rank कर रहा है। इसके साथ ही Google पर आपकी position है और पोस्ट कितने link से जुड़ी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही इसे सुधारा है और post link और search engine placement feature भी इसमें add किया है। आप keyword को auto link में बदलने के लिए wordpress plugin जैसे SEO Smart Link भी use कर सकते हैं। इससे आपकी ranking भी बनी रहेगी और यह आपकी post को दूसरी पेज से पहले पेज पर भी push कर देगा।

Keyword

Right Keyword के लिए rank करना ज़्यादा जरूरी है बजाय इसके कि गलत keyword के लिए rank करना। अगर आपका blog shoes के बारे में है और shirts और trousers जैसे keywords से आप rank करते हैं, first page पर भी आते हैं तो भी आपका यह traffic useless है। Google Webmaster tool यह निश्चित करता है कि एक site को crawl करते समय कौन से keywords हो।

अगर आप wrong keyword पर rank कर रहे हैं तो आपकी strategy यह होनी चाहिए कि आप इसके कारण ढुंढे और related and useful keyword search engine को show करने की कोशिश करें।

Website speed, internal links, crawl errors जैसे दूसरे tools भी है जो बहुत जरूरी है। मैं आपको suggest करूंगा कि आप आज ही अपने Google Webmaster tool पर थोड़ा ध्यान दें और अपनी queries लेकर इस post पर दोबारा आएं। आप comment कर अपनी queries हमें बता सकते हैं।

साथ ही हमें यह भी बताए कि Google Webmaster tool का कौनसा feature आपको सबसे ज्यादा उपयोगी लगा?

Subscribe for more such videos

Nitesh Rathore:

View Comments (11)

  • वैसे इससे उपयोग करने का तरीका बता देते तो अच्छा होता।

  • सही बताया आपने नितेश भाई. Google Webmaster एक बेहतरीन टूल है जिसे हम ब्लॉग्गिंग में अनदेखा नहीं कर सकते है.

  • samaj me aaya lekin lekin ek problem hai google search console me ! agar ham kishi post ko jaldi index karna chahte hai toh wo bhi kar sakte hai but 1 month me only 10 url ( direct links) se jayada link index nahi kar pate ?? koi solution mil sakta hai iska

  • Sir mujhe wordpress theme kharidna hai kon sa kharidu..jo mobile aur seo friendly ho.aur wordpress theme ke liye mere ko bar bar payment karna hoga ki ye one time payment hota hai.

  • Bhai mujhe aap se kuch questions puchne hai

    1. aap ne domian kisse liya hai
    2. hosting kis par hai aur kon sa plan hai
    3. Theme free use karte hai ja paid aur konsi
    4. hosting kitni space tak li hai

    Thanks

  • हर्ष सर , मेरे ब्लॉग site:gajabkhabar.com लिखने पर casino से जुड़े फ़ालतू लिंक आ रहे है जिसकी जड़ तक मै नही पहुच पा रहा हु | ये काफी दिनों से दिख रहे है इन्हें हटाने का कोई उपाय है इसकी सेटिंग वेबमास्टर में होती है या डैशबोर्ड में |इससे मेरा SEO खराब हो रहा है प्लीज आप कोई पुख्ता इलाज बताइए क्योंकि अनेको जगह इसके बारे में मैंने पूछा लेकिन solution नही मिला |

  • Mujhe google webmaster tool me ek problem aa rhi hai.....wi ye ki Kaine apna blog hindish.com aaj se 7 maheene pahle banaya tha or 6 maheene pahle uske webmaster men submitted kiya to uski post to properly submit ho rahi hain lekin tags and categories abhi tak bhi submits nhi hui.. Aisa kyu hua isja kya solution hai. Okz help me....

    • Aapke site map me tags aur categories disabled honge... Vaise bhi tags aur categories ko de index hi rehne dena chahiye .

  • When i am testing sitemap..Error comes...Your Sitemap appears to be an HTML page. Please use a supported sitemap format instead. How can i rectify this?

Related Post