X

iTunes Affiliate Program के लिए Mega Guide हिन्दी में

क्या आपके पास एक tech blog, music blog अथवा एक book reading blog है?

क्या आप उसके लिए एक suitable affiliate program को find करने में struggle कर रहे है?

 क्या आपको पता है Apple का एक affiliate program है जिसका नाम iTunes है. iTunes affiliate program के बारे में और जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ते रहे.

चलिए Apple’s affiliate program के कुछ बढ़िया features के बारे में जानते है. इसके साथ साथ मै आपको इस आर्टिकल में एक ऐसा trick शेयर करूँगा जिसका उपयोग करके आप सही तरीके से अपने Apple links को “affilitiaze” कर सकते है.

iTunes Affiliate Program Details & Features

iTunes Affiliate program सभी के लिए open है. कोई भी iTunes Affiliate Program को free में ज्वाइन कर सकता है.

 Signup Here

 एक बार जब आप iTunes Affiliate Program के लिए apply करते है उसके बाद इसके approval में 5 दिन या फिर इससे ज्यादा लग सकते है.

यदि आपके पास कोई blog/website नहीं होगा तब आपका application rejecte हो जायेगा. इसलिए हम कह सकते है की iTunes Affiliate program पर अकाउंट create करने के लिए आपके पास एक blog/website होना जरुरी है.

एक बार जब आपका application approve हो जायेगा उसके बाद इसमें login होकर Apple affiliate dashboard पर जा सकते है.

यदि आप अपने affiliate dashboard को first time open कर रहे है तो आप Settings > Payment Method पर जाकर अपने payment details को add कर दे. Apple affiliate program ज्यादातर countries में direct bank transfer के द्वारा payment देता है.

Tracked Currency में आप “All Countries” को select कर दे.

और Paid Currency में आपको अपने country के currency को select करना होगा. इसके साथ साथ Auto Selfbill/Payment Required के सामने टिक मरना ना भूले.

इसके साथ साथ आपको अपने commission limit को भी add कर देना चाहिये. एक बार आपका affiliate commission आपके limit तक पहुच जायेगा उसके बाद iTunes Affiliate Program आपके payment को automatically send कर देगा.

Apple Products के लिए Affiliate Links Create करे

अपने iTunes Affiliate Program के dashboard के top पर एक “Tools” का option दिखाई देगा आप उस पर click करके various options तरीके से affiliate links create कर सकते है.

आप निचे के screenshot में देख सकते है

आप किसी भी methods को अपने affiliate links create करने के लिए उपयोग कर सकते है.

Auto Link Maker

Auto link maker उन ब्लॉग के लिए बढ़िया है जो ब्लॉग पुराने है और जिन ब्लॉग पर official Apple site के App Store अथवा other Apple products के कुछ ही links है.

 आपको इसमें कुछ link के Javascript code को अपने ब्लॉग में add करना होगा. ब्लॉग में link के Javascript code को add करने के बाद ये automatically affiliate links में convert हो जायेंगें.

इसमें आपके बहुत सारे time की बचत होती है क्योकि इसमें आपको सभी links को manually नहीं edit करना होता है.  यदि आप इस method का उपयोग करते है तो आपको future posts के manually affiliate links नहीं create करना पड़ता है.

 Google Tag Manager अथवा अपने ब्लॉग के theme को edit करके आप JS snippet को अपने ब्लॉग में add कर सकते है.

RSS Feed Generator

ये भी एक बढ़िया तरीका है जिसके द्वारा आप iTunes Affiliate Program के द्वारा link create कर सकते है.  इसके द्वारा आप Apple के top products, music, books, apps और दुसरे चीजों का RSS link create करके उसको अपने ब्लॉग में add कर सकते है. इस method के द्वारा आपकी revenue भी increase होती है.

 RSS link को आप अपने ब्लॉग में एक widget के तौर पर sidebar या फिर किसी दुसरे जगह पर add कर सकते है.

 Specific niche sites के लिए ये बहुत ही बढ़िया तरीके से काम करता है. आप इस तरीका का उपयोग करके iTunes Affiliate Program के द्वारा बढ़िया पैसे earn कर सकते है.

Link Maker

जब आप एक individual product के लिए affiliate link generate करते है तो उस कंडीसन में ये method आपके लिए बहुत उपयोगी होता है.

 इस method के द्वारा आप bulk के लिए भी affiliate links create कर सकते है.

 Tips: यदि आपका पेज पापुलर है तो आप Link Maker का उपयोग करके एक app का affiliate link create करके अपने सोशल मीडिया page पर promote कर सकते है.

Widget Builder

मै personally इस तरीके का fan नहीं हूँ. लेकिन ये आपके लिए उपयोगी हो सकता है.

 Widget Builder के द्वारा आप एक single app का widget create करके उसको blog post में embed कर सकते है! आपके reader उसके description को पढ़कर widget पर click करके app को install करते है.

Quickest तरीके से affiliate link create करे

iTunes affiliate program के Dashboard के top पर आप अपना unique affiliate ID find कर सकते है. मान लो की मेरी affiliate ID 10lMjr है! जब भी आप किसी App Store, iBooks, और Mac App

मान लो की मेरी affiliate ID 10lMjr है! जब भी आप किसी App Store, iBooks, और Mac App Store से किसी app अथवा product में अपना affiliate link add करना हो तो आप उस app अथवा product के normal वाले link के last में ” ?at=XXXX” ( XXXX के जगह पर अपना unique affiliate ID replace कर दे) add कर दे. ऐसा करके आप बहुत ही आसानी से अपना affiliate link create कर सकते है.

Example:

 Normal link:
https://itunes.apple.com/us/app/desk-write-more/id915839505

 Affiliate link:
https://itunes.apple.com/us/app/desk-write-more/id915839505?at=10lMjr

Apple’s Affiliate Program के बारे में Important Facts:

  • यदि कोई यूजर आपके affiliate link पर click करके कोई चीज़ purchase करता है तो उसके बाद आपको 24 hours के अंदर commission मिलता है. इसका मतलब की Apple’s Affiliate Program की Cookie period 24 hours होती है.
  • iTunes products में आपको 7% तक commission मिलता है.
  • अपने affiliate links के द्वारा आप free stuff को भी link कर सकते है.
  • Blink app को अपने iPhone में Download उसका अपने iOS device में quickly affiliate links generate करने के लिए कर सकते है! मै आपको इसके लिए Highly recommended करता हूँ.
  • sell के 90 days के बाद आप Payments cash कर सकते है.
  • Apple Online Store के products को link करे. iTunes affiliate program से commissions नहीं earn कर सकते है.

iOS App के द्वारा Income को Track करे

आप ExactView app को अपने iPhone में download करके अपने earnings को track कर सकते है.

iTune ShortCode WordPress Plugin

यदि आप WordPress platform उपयोग कर रहे है तो आपको iTunes content plugin का उपयोग जरुर करना चाहिये.

ये plugin app details को interactive तरीके से add करता है जिसके द्वारा आपकी clicks और sales बढता है.

ये QR codes को भी support करता है. इस plugin का cost केवल $12 है. जो tech bloggers अपने ब्लॉग पर iOS Apps का reviews करते है, उनके लिए ये plugin बहुत उपयोगी हो सकता है.

ये भी पढ़े

iTunes affiliate program आपके लिए एक बढ़िया addition हो सकता है. मै आपको suggest करूँगा की आप इसका उपयोग करना जरुर start करे. यदि आपके पास iTunes affiliate program से related कोई सवाल हो तो उसको comments box में feel free होकर पूछ सकते है.

 iTunes affiliate program के बारे में ये उपयोगी जानकारी दुसरे bloggers के साथ Facebook page, Facebook group, Twitter friends, और Google plus पर जरुर शेयर करे.

 iTunes affiliate program पर अपने experiences को हमारे साथ comment section में शेयर करे.

Subscribe for more such videos

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (7)

Related Post