X
    Categories: WordPress

Jetpack WordPress Plugin का पूर्ण समीक्षा: अपने ब्लॉग को और सुविधा पूर्ण बनायें

आप में से कितनो ने अपने blog पर सैंकड़ो plugins try किये हैं?  Moreover, हम सब जानते हैं कि free WordPress.com blogs कितने fast हैं. WordPress के पीछे जो company है “Automattic”, उनका self hosted wordpress blogs के लिए एक शानदार plugin है JetPack, जोकि हमारे blog में WordPress.com के बहुत सारे features ले आता है.

जब उन्होंने JetPack लांच लिया था तो उन्होंने उसके release के साथ कुछ official words भी दिए थे, जिनकी Hindi translation इस प्रकार है:

Jetpack जोकि Automattic के द्वारा  plugin है, वे लोग जो wordpress.com पर नहीं है परन्तु अब wordpress.com के features को access कर सकते हैं. Jetpack कुछ ऐसे convenience features भी provide करता है जोकि cloud use नहीं करते, परन्तु अब install करने में आसन है, या फिर पहले पहले plugins के रूप में उपलब्ध नहीं थे.

JetPack एक बहुत ही featureful और powerful plugin है जिसकी WordPress के official plugin repo पर rankings नीचे दिए गए screenshot के अनुसार है:

अब मैं उन features को explain करता हूँ को कि JetPack plugin आपके blog पर ले आता है:

Jetpack WordPress Plugin के Features: V

  • WordPress.com stats: अब आप आसानी से ये जान सकते हैं कि आपके blog पर कितना traffic आ रहा है और उस से related और भी बहुत सी जानकारी जैसे कि traffic के sources, आपके blog पर clicks और search engine की searches इत्यादि के बारे में भी जान सकते हैं, और यह सब अपने Dashboard से.
  • Subscriptions: यह इस plugin का एक बहुत ही बढ़िया feature है. आप अपने blog के लिए email subscribers को इसके जरिये manage कर सकते हैं और उन्हें regularly जब भी आप कोई नया blog post publish करें तो email updates भेज सकते हैं. आपको बस करना ये होगा कि इसे इनेबल करके इसका subscription widget अपने blog पर set करना होगा. आपको आपके subscribers के बारे में भी complete जानकारी मिलेगी.
  • Mobile Theme: आजकल internet के बहुत से users mobile users है तो यह बहुत ही जरूरी है कि आपकी site या blog mobile friendly हो. वैसे भी mobile friendly sites को search engine traffic में ज्यादा बेनिफिट मिलता है. Jetpack को use करके आप एक click से अपने blog या website को mobile friendly बना सकते हैं. क्या ये मज़ेदार नहीं?
  • Website Uptime Monitor: किसी भी यह पसंद नहीं होगा कि उसका blog या website down हो और उसकी traffic loss हो. अगर यदि कभी down हो भी तो कम से कम हमें समय पर पता यदि चल जाए तो हम ज़रूरी अच्तिओंस ले सकते हैं. इस plugin के website uptime monitoring option को use करके आप ऐसा कर सकते हैं. यह plugin आपकी site को monitor करेगा और जब भी आपकी website down होगी आपको तुरंत notification email द्वारा send कर देगा.
  • JetPack comments: यह इस plugin का एक मज़ेदार feature है. आप अपने wordpress के default commenting system को इसके साथ replace कर सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि आपके blog readers अपने social networking accounts को use करके आसानी से comments कर पाएंगे.
  • Auto Publicize: ये तो हम जानते हैं कि किसी blog post को publish करने के बाद उसकी शेयरिंग और promotion बहुत ही जरूरी होता है. इस plugin को use करके आप अपने blog posts को social networks पर auto publicize कर सकते हैं और अपना कीमती time बचा सकते हैं.

इसी तरह Jetpack 30+ छोटे-बड़े features offer करता है जिन्हें मैंने नीचे briefly define किया है:

  • Photon: इसको use करके आप अपने blog की images को WordPress के CDN network पर free में होस्ट कर सकते हैं!
  • Protect: आप अपने blog या website को इस feature को use करके hacking attacks से बचा सकते हैं.
  • Single Sign On: अपनी यूजर authentication को secure करें.
  • VaultPress: यह एक paid feature है जिससे आप Backup और security scans कर सकते हैं.
  • Sharing: इसको use करके आपके blog readers आपके content को easily share कर सकते हैं.
  • Related Posts: अपने blog posts के नीचे उससे related blog posts दर्शायें!
  • Beautiful Math: अपने blog पर mathematical equations को beautifully display करें.
  • Contact Form: अपने blog में contact form add करके use और user-friendly बनायें.
  • Custom CSS: इसे use करके आप custom css add कर सकते हैं और अपने blog कि theme को और सुन्दर बना सकते हैं!
  • Custom Content type: अपने blog के content को विभिन प्रकार से organize कीजिये!
  • Enhanced Distribution: यह feature automatically आपके blog के content को popularize करने में और आपके page views बढाने में help करता है.

नीचे मैंने Jetpack plugin के सारे features का screenshot दिया हैं, आप इस plugin को install कीजिये और खुद explore कीजिये.

इसी प्रकार ढ़ेरो और features इस plugin में हैं और ढ़ेरो और आने वाले updates में आते रहेंगे. तो यदि आप एक self hosted wordpress blog चलाते हैं तो इस awesome plugin को install करना मत भूलिए!

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 9, 2016 11:15 am

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (4)

  • Jetpack वास्तव में बहुत ही शानदार Multi-Purpose Plugin है जिसकी Help से बहुत सारे Plugins का काम बिना अतिरिक्त Plugin Install किये किया जा सकता है |
    Thanks #GURMEET For Posting A Very Informative & Helpful Article .

Related Post