X

Kinsta WordPress Hosting का Link Redirection Feature कैसे use करें?

जब managed WordPress hosting की बात आती है तो मैं मानता हूँ कि Kinsta Hosting इस काम में leader है, जिन्हें कोई मात नहीं दे सकता है.

वे बेहोश दिल लोगों के लिए नहीं हैं क्योंकि उनके hosting packages की शुरुआत $100 से हती है, पर वे इस दाम के लिए आपको complete value भी देते हैं. ShoutMeHindi अभी Kinsta पर ही hosted है और हम इनकी hosting का आनंद उठा रहें हैं.

Kinsta Hosting के existing user होने के नाते, मुझे पता है कि वे कितने बढ़िया हैं. वे आपके और मेरे जैसे bloggers की life को आसान बनाने के लिए समय-समय पर नयें-नयें features को add करते रहते हैं. चाहे वो एक normal, high-traffic website हो या फिर एक memory-hogging WooCommerce site हो, Kinsta Hosting किसी भी webmaster के लिए सबसे बढ़िया choice है.

हाल ही में Kinsta ने redirection feature add किया किस्से कि webmasters 301 या 302 redirections को directly Kinsta के ही डैशबोर्ड से set कर सकते हैं.

ये WordPress में से redirection feature को use करने से काफी बढ़िया है.

क्योंकि redirection server level पर होती है, होस्ट से directly redirection होने पर आपकी WordPress site का load कम पड़ता है और redirection बहुत ही ज्यादा जल्दी से हो जाती है.

Redirect rules आपको एक location से दूसरी location तक traffic को seamlessly direct करने में मदद करते हैं. ये आम तौर पर 404 errors को prevent करने के लिए, proper SEO को ensure करने के लिए और आपके users को सही locations तक पहुंचाने के लिए होते हैं.

आप redirection feature को अपने 404 pages को redirect करने और Affiliate links को create करने के लिए भी use कर सकते हैं. इन tutorial में आप जानेंगे कि 404 pages को कैसे ढूँढें और Kinsta डैशबोर्ड से उनपर redirection कैसे set करें.

404 Error pages को कैसे ढूंढें और Kinsta Web Hosting डैशबोर्ड से Redirection कैसे add करें?

404 error pages को ढूँढने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है Google Search Console को use करना.

ये किसी भी website owner के लिए एक must हवे tool है, यदि आप इस tool के बारे में नहीं जानते तो आप हमारा नीचे दिए गया article ज़रूर पढ़िए:

यहाँ पर वे सारे pages देख पाएंगे जिनका status code 404 not found का होगा जिन्हें कि Google के search engine bots ने discover किया होगा.

अब इनमे से कोई भी link को चुन लीजिये और उसे आपके homepage पर redirect करते हैं.

इस tutorial के लिए हम नीचे दिए गए लिंक को redirect कर रहें हैं:

  • https://www.shoutmeloud.com/plugmatter-wordpress-plugins.html

Kinsta Dashboard से redirection को कैसे set करें?

  • Kinsta Hosting Dashboard में login कीजिये.
  • उस site के name पर click कीजिये जिसमे आप redirection करना चाहते हों.

  • Add Redirect Rule पर click कीजिये.
  • Pop-up में, source लिंक को add कीजिये और इस लिंक को भी डालिए जिसमे कि आप redirect करना चाहते हों.

Redirection UTM parameters का ध्यान by default अपने आप ही रखता है.

उधारण के लिए, जब आपके links feeds को use करके या social media platfroms पर शेयर किये जाते हैं, उसमे better tracking के लिए UTM parameters add कर दिए जातें हैं. Kinsta Redirection के साथ, वे सभी links जिनमे UTM parameters होंगे, वे भी redirect कर दिए जायेंगे.

उन्होंने एक bulk import feature भी add किया है जोकि बहुत ही ज्यादा handy है जब भी आप redirections को किसी एक WordPress plugin से Kinsta की server based redirection पर move करना चाहते हों.

आप Kinsta के इस redirection के feature में अतिरिक्त जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.

मुझे लगता है कि यहाँ पर एक Export का option भी होना चाहिए.

चाहे Kinsta एक great web hosting है, यदि उसमे redirections को export करने का feature होगा तो, यदि future में web hosting शिफ्ट करने की ज़रुरत पड़ती है या अन्य जगह redirections को शिफ्ट करना पड़ता है तो उस समय ये feature काम आएगा.

क्या आप भी Kinsta Hosting use करते हैं? आपका अभी तक experience कैसे रहा है? क्या आप अपने web होस्ट का redirection feature use करते हैं या एक WordPress plugin? मुझे comments में बताईये.


ज़रूर पढ़िए:


क्या आपको मेरा ये post अच्छा लगा? इसे शेयर करना मत भूलिए!

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 10, 2018 8:18 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (1)

  • Aapne Sahi kaha kinsta ki hosting bahut acchi hai aur sath hi sath kinsta ka blog bhi bahut acha hai ~

Related Post