Keywords की up और down ranking कोई नयी बात नहीं हैं, पर एक confusion जो कि ज्यादातर webmasters को होती है, एक नए blog post की ranking fluctuation. आम तौर पर जब भी आप एक नया blog post publish करते हैं, आप उसे Google Search के पहले 4-5 pages में देखेंगे, पर समय के साथ यह ranking आम तौर पर कम हो जाती है, गायब हो जाती है या बढ़ जाती है. इससे एक प्रशन भी उठता है कि, अगर page की quality बढ़िया नहीं थी, तो फिर ऐसे blog posts Google Search में आगे क्यों आ जाते हैं, और यह ranking समय के साथ क्यों गिर जाती है?
हाल ही मे एक video में Matt Cutts ने इस प्रशन का उत्तर दिया, और जब आप इस video (अँग्रेज़ी में) को देख लेंगे, मैं आपको explain करूँगा की आप अपनी ranking को Google Honeymoon Period के बाद retain कैसे रख सकते हैं. तो चलिए पहले video देख लीजिये:
चलिए पहले मैं Matt की Explanation पर थोड़ा प्रकाश डाल देता हूँ.
सालों पहले, Google ने Caffeine Indexing roll out की थी, जिसने Google को web को faster index करने में और हाल ही में publish हुए blog posts को Google Search results में show करने में help की. Caffeine के base पर, Google ने Google Search में latest/recent updates को show करने के लिए एक algorithm tweak roll out किया. इसका मतलब यह है जी जब आप एक नया blog post publish करते हैं, Google उसे top first में कुछ घंटो और एक दिन के लिए display करेगा, क्योंकि यह ज्यादा recent है. यह सही भी है, क्योंकि जब आप एक हाल जी के event के बारे में search करते हैं जैसे कि Earthquake, Sport Results आदि, तो इससे sense बनती है. जैसा की Google हमेशा Quality को value करता है, समय के साथ,Google के दुसरे signals के हिसाब से Google आपकी ranking को improve या decline कर देता है, दुसरे मोजूदा posts के हिसाब से, ताकि वेह ज्यादा relevant results को show कर सके.
यह एक कारण है कि कई बार आप search में orignal content की जगह scrapped content देखते हैं. और मैं गलत नहीं हूँ कि जब Google web को index करता है, वह पहले ही Spam Websites को filter out कर देता है ताकि वह Google Search results का हिस्सा होते हुए भी, clean web eco-system को बनाये रख सके.
तो चाहे आपके नए content की ranking कुछ समय के लिए drop हो भी जाती है, घबराएँ मत, और अपना काम करते रहिये, क्योंकि अगर आपने एक quality post लिखा होगा, तो समय के साथ आपको आपकी ranking वापिस मिल जाएगी. अगर आपका blog already एक quality blog है (High Quality Blog), आप शायद फिर ऐसी ranking drop नहीं देखेंगे, पर एक नए blog या middle level blog के लिए ऐसा ranking dance normal है. अब यहाँ आपकी ranking को समय के साथ improve करने के लिए कुछ Tips हैं.
अपनी Google Ranking को maintain कैसे रखें?
यहाँ पर मैं कुछ Tips share कर रहा हूँ जो आपको आपकी Google Ranking को improve करने में help करेंगी. जैसा की मैंने ऊपर mention किया, यह बहुत आम है कि आपकी ranking drop हो जाएगी, तो चाहे वह कुछ हफ़्तों के लिए drop हो रही हो, उसके उसकी orignal postion पर वापिस आने के पूरे chances है. यहाँ पर मैं कुछ Tips share कररहा हूँ जो कि helpful होंगी:
Content की Quality:
यह सबसे पहली जरूरत है, और आपकी rankings की बुनियाद है. अगर आप सिर्फ search engines के लिए लिखते हैं तो आपको आपके लिखने का तरीका बदलना होगा. आपको human users के लिए लिखना चाहिए, और फिर आपके content SEO Score को improve करना चाहिए. जो की बिलकुल आसान है:
- Keyword को H1 Tag में रखिए.
- Keyword को H2 Tag में रखिए.
- एक बढ़िया keyword density को बनाये रखिए.
- LSI (Latent Semantic Indexing) Keywords को Add कीजिये.
- Important हिस्से को Keywords के साथ ही में Bold और Italicize कीजिये – यह पर आपके content को scannable बनाने का Idea है. यह search engine को बस आपके blog post में strong keywords को identify करने में ही help नहीं करेगा, पर यह readers के लिए भी आपके content को जल्दी से scan करने में help करेगा.
- Article की Length – यह बढ़िया Ranking के लिए एक Known Factor है. बढ़िया content के साथ, अपने article की length पर एक नज़र रखिये. badhiya length वाले articles आम तौर पर बढ़िया rank करते हैं.
- अपने Content को और interactive और useful बनाने के लिए videos slides और दूसरा rich-media डालिए.
- यह पक्का करें की Page Load Time बहुत ज्यादा नहीं हैं, क्योंकि Google slow loading pages को penalize करता है.
- Google Authorship को यूज़ कीजिये.
- अगर आप नए articles लिख रहें हैं, Search में star rating का फायदा उठाईये.
एक बढ़िया strategy ये है कि Top 10 Results को analyze कीजिये, और कुछ ऐसा लिखने की कोशिश कीजिये जोकि already Top 10 Results से बढ़िया हो. अपने ब्लॉग की niche को भी बनाये रखिये, क्योंकि समय के साथ, आप niche blogs के द्वारा similar topic के लिए out ranked हो जायेंगे.
Social Media Share:
Social Media Share और Bookmarking एक और Google ranking के लिए known signal है. यह पक्का करें की आपके पास proper call to action bookmarking और sharing buttons आपके blog posts में हों. अगर आप WordPress यूज़ करते हैं तो आप plugins जैसे कि Digg-Digg ऐसे buttons को add करने के लिए use कर सकते हैं. आपको हमेशा आपके पुराने blog पोस्ट्स को social media sites जैसे कि Facebook, Google Plus, Twitter पर भी promote करते रहना चाहिए क्योंकि यह आपको ज्यादा shares प्राप्त करने में help करेगा और आपकी social ranking बढ़िया होगी.
Backlinks:
आपको आपके मोजूदा posts के लिए links build करते रहना चाहिए. अपने blog के लिए links प्राप्त करने के लिए, कोई भी spam method या un-natural तरीका use न कीजिये. एक बढ़िया idea ये है की एक niche based ब्लॉग पर एक guest post लिखिए, और article के context के saath एक backlink प्राप्त कीजिये.
Similar Content पर और Content Create कीजिये:
जिस topic पर आप लिख रहें हो उस पर ज्यादा content dvelop करने की कोशिश कीजिये. उद्धरण के लिए यदि मैं Google Keyword Ranking कैसे Maintain रखें पर पोस्ट लिख रहा हूँ तो मुझे यह posts भी लिखने चाहिए: Keyword Ranking को कैसे check करें? या Google Search में अपने Blog posts को कैसे लायें?
क्योंकि users similar articles को search करें इसकी सम्भावना बहुत ज्यादा होती है और यह search इंजन को यह बताने में भी हेल्प करता है की आपका डोमेन similar topics पर articles लिख रहा है. अगर आपके पास budget है तो आप HitTail यूज़ कर सकते हैं, जिसने Harsh को बहुत से Long Tail Keywords को discover करने में help किया जोकि उन्हें उनके ब्लॉग पर लिखने चाहिए.
बस इतना ही, यह आपको ensure करेगा की Google Dance के बावजूद, आप अपनी lost ranking को वापिस पा सकते हैं. तो अगर आप अब एक नए blog post को search engine में ranking को खोता हुआ देख रहें हैं, उसके बारे में और चिंता करने की बजाय, natually काम करते रहिये, और ऊपर दिए गए points को पक्का करें और उन पर focus करें. एक बार Google कुछ समय के बाद आपकी actual ranking को determine कर लेगा, आप सच मूच में high ranking प्राप्त कर लेंगे.
हिन्दी में ShoutMeHindi को आप अब अपने Android smartphone या iPhone पर भी पढ़ सकते हैं। बस Google Play Store या itunes में जाए और वहां से ShoutMeHindi Android app और ShoutMeHindi iOS app download करें।
साथ ही अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें। हमारे साथ Facebook, Twitter और Google+पर जुड़ें।
Subscribe for more such videos
View Comments (16)
aap ne jo post sambhandi tricks diye hai wo wakaye kaam ke hai, maine to heading pahle se hi use karta hu
समय बदलता है और उसके साथ तकनीक. हमें टॉप पर बने रहने के लिए नए तकनीक से अपडेटेड रहना होगा जिसके बारे में आपने काफी अच्छा से बताया है. आपने नए ब्लॉगर के लिए इसे समझना और आसान बना दिया जिससे उन्हें पूरा फायदा मिलेगा. बहुत बढ़िया लेख.
Prakash,
खुशी है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया
Bahut achhi jankari di hai aapne.
Well Done #Gourmet
I Really Appreciate This Type Of Posts For New Bloggers. I Like To Read Your Blog Again And Again.
Thanks Dk :)
धन्यबाद gourmet ब्लॉग्गिंग में नया हूँ |मै काफी सोचने लगा जब मेरा post पहले कुछ दिन पहले पेज पे था पर बाद में काफी पीछे चला गया था |अब मुझे ज्यदा सोचने की जरुरत नहीं |धन्यबाद
जनाब एक तरफ तो हर्ष सर Shoutmeloud पर कहते है "Repetitive H1,H2, H3, H4 का Use नहीं करना चाहिए।" एक तरफ आप कह रहे है, इसे Use करना चाहिए। वैसे H1 की जरूरत नहीं होती है। हाँ एक बार H2 का Use कर सकते है, जैसे Yoast भी कहता है। वैसे मैं अपने ब्लॉग में H3 को कई बार रिपिट कर देता था। पर जब से हर्ष सर का How to optimize Old Post पढ़ा हूँ, पोस्ट में केवल एक ही बार H2 use करता हूँ।
मेरा प्रश्न है -
एक पोस्ट में कितनी बार H1,या H2,या H3,या H4 use कर सकते है ?? जरा इसे स्पष्ट करे गुरमीत जी
बहुत ही बढ़िया जानकारी है, इस ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए गुरमीत आपका शुक्रिया।
बढ़िया जानकारी, धन्यवाद गुरमीत जी....
Thanks :)
Welcome :)
Thanks bro, app ki post bhut hi madd gar hay
Hmm. Thanks Harman. :)
Bahut badiya post hai meri to tesion hi is post ne dur ki hai. Meri site bhi 4 se 5 page rank ho gayi thi but baad me ranking decrease ho gayi.