X
    Categories: WordPress

Pirated WordPress Theme Use करने के Hidden Dangers

यदि आप WordPress पर नयें हैं, और WordPress themes खरीदने के इच्छुक हैं, तो ये important है कि आप अपनी website के लिए theme का चुनाव सही से करें. दूसरे शब्दों में कहूँ तो आपको एक ऐसी theme चुननी चाहिए जोकि premium तो हो लेकिन pirated नहीं.

Internet पर आपको बहुत सी ऐसी websites और torrents मिल जायेंगे जोकि आपको फ्री में pirated WordPress theme download करने देती हों.

पर क्या आपने कभी सोचा है कि आपको इन file sharing sites और torrent sites से इन pirated themes को download करना चाहिए या नहीं?

  • इसके consequences क्या हो सकते हैं?
  • Torrent साईट से premium theme download करने safe है या नहीं?
  • क्या ऐसा करने से कोई search engine penalty तो नहीं हो सकती?
  • क्या copyright क्या कोई issue है?
  • क्या इससे original theme maker के साथ विवाद हो सकता है?
  • इससे मेरा overall brand कैसे affect होगा?

जब भी हम किसी WordPress theme को ऐसी ही किसी website से download करने का plan करते हैं तो ऐसे ही अन्य बहुत से questions हमारे मन में आते हैं.

आपको सोचते होंगे, मैं smart हूँ और tech savvy हूँ. मैं theme के लिए क्यों pay करूँ जबकि मैं उसे फ्री में ही प्राप्त कर सकता हूँ?

मैं इस बात को समझता हूँ कि कई बार हम themes को खरीदने के लिए हमारे पास budget नहीं होता है specially तब जब हम blogging को part time शुरू करते हैं या एक hobby के तौर पर.

वैसे भी ज़्यादातर bloggers domain name और web hosting के इलावा कहीं भी पैसे खर्चना नहीं चाहते हैं. फिर भी मैं आपको बता दूँ कि WordPress theme में invest करना, अपने brand में invest करने की तरह है. ऐसा करना आपके brand और दूसरे ब्रांड्स में बहुत बड़ा अंतर बना देता है.

मैं इस बात को मानता हूँ कि हम्मे से बहुत से लोग इस बात को समझते हैं कि branding की क्या value हैं और हमें premium WordPress theme को क्यों use करना चाहिए. फिर भी हम ऐसी चीज़ों को ढूँढ़ते है जिसमे पैसे नहीं लगते हैं और जिससे हमारा काम आसानी से जल्दी में और फ्री में हो जाता है.

इस article में आपको वो सब कुछ बताने वाला हूँ जोकि आपको कोई भी pirated WordPress theme को download करने से पहले पता होनी चाहिए. यह article आप के लिए तब भी important है, यदि आप किसी World Class WordPress theme पर $20 से $70 खर्चना चाहते हैं.

पर मैं आपको कभी भी pirated WordPress themes download करना recommend नहीं करता हूँ, इनका कोई फायदा नहीं होता है.

Pirated WordPress themes के serious security risks होते हैं

WordPress Themes को use करना safe हैं जब हम उन्हें up to date रखते हैं. Pirated themes को use करने के security threats होते हाँ क्योंकि:

  • Pirated WordPress Themes कभी update नहीं होती हैं.
  • उनमे compromised और malicious code होता है.
  • Malicious codes या तो आपकी site को future में hack करने के लिए होते हैं या फिर आपकी site से घटिया sites को backlinks देने के लिए होते हैं. इससे आपकी site को search engine penalty भी दे सकता है.

आपको कभी ये पता नहीं होता कि आपको एक pirated themes के साथ क्या मिलता है. एक बढ़िया WordPress theme बस एक design नहीं होता है बल्कि codes भी होते हैं जोकि उस theme को functional बनाते हैं. यही एक कारण है कि बहुत से bloggers premium themes को खरीदते हैं और उनके लिए pay करते हैं.

एक pirated WordPress theme में ऐसे-ऐसे codes होते हैं जिनसे कि hackers आपकी website को रिमोटली access करके कुछ भी कर सकते हैं. ज्यादातर लोग ऐसे codes को ढून्ढ नहीं पाते हैं और क्योंकि theme कम से कम काम कर रही होती है तो कोई इस बारे में ख़ास चिंता भी नहीं करता है. मुझे लगता है आपने सुना ही होगा, “कुछ भी फ्री में नहीं मिलता है.”

यह भी सच है कि बहुत से users premium themes को फ्री file sharing sites पर upload करते हैं जिनमे code के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की होती है. ऐसी sharing sites close friends के लिए ही होती है. ये सही समय है कि आप इस question का जवाब दें:

यदि आपने $56 किसी एक WordPress theme पर खर्च किये हैं, क्या आप उसे दूसरों के साथ फ्री में शेयर करेंगे?

यदि हाँ: क्यों और किसके साथ?

यदि नहीं: क्यों?

यदि आपका जवाब है कि मैं शेयर नहीं करूँगा, तो आप इस बात को समजते है कि paid themes को फ्री में download करना एक wise choice क्यों नहीं है. आप अपने blogging carreer में ज्यादा से ज्यादा लास्ट क्जीज़ ये देख पाएंगे कि आपकी site hack हो गयी है.

इसके इलावा, WordPress अकसर अपने latest versions को रिलीज़ करता है जिसके लिए themes को update निकालने पड़ते हैं ताकि वे उसके साथ compatible रह सकें. Pirated themes के साथ आपको कभी भी update नहीं मिलेंगे, जिसका अर्थ है कि आप कभी भी नए features का लाभ नहीं उठा पाएंगे. WordPress के अपने features के इलावा आप theme के लिए नयें features का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे.

Pirated WordPress themes को use करना क्या एक terrible idea है?

आपको इस प्रश्न का उत्तर इस article के अंत तक मिल जायेगा.

CryptoPHP Infection का attack: ऐसी चीज़ें जो आपको कोई नहीं बतायेगा

इस section में मैं थोड़ा technical हो रहा हूँ. आपको ये बातें अच्छी तरह समझ लगें, मैंने आसन शब्दों का प्रयोग किया है.

CryptoPHP Infection एक ऐसा method है जिसके कि hackers websites को exploit करते हैं और WordPress paid themes लेते हैं और ऐसा तभी होता है यदि आप अपनी website पर pirated WordPress theme use करते हैं.

वे theme में से उन code blocks को remove कर देते हैं जोकि theme के license को verify करते हैं और उन्हें फ्री में distribute करना शुरू कर देते हैं. ऐसे themes के versions को nulled WordPress themes कहते हैं.

2014 में CryptoPHP Infection से 23,000 से भी ज्यादा websites प्रभावित हुयी थी.

ये infection मेरे blog या website को कैसे affect कर सकता है?

ऐसा करने से आपका hosting account suspend किया जा सकता है, और यदि ऐसा आपके साथ होता है, अपने account को प्राप्त करना आसन नहीं है. आपको अपनी सारी website या blog delete करना पड़ सकता है और फिर अपने web server पर अपने सारे content को re-upload करना होगा.

यदि आप ऐसे सोचते हैं कि आपके साथ ऐसा नहीं होगा क्योंकि आप अपने blog या website के लिए एक anti-virus plugin use कर रहें हैं तो आप गलत है. ये किसी भी तरीके से संभव है, एक hidden code, एक image के पीछे, किसी pirated plugin के thorugh इत्यादि.

Pirated WordPress Themes आपकी search engine rankings को damage कर देती हैं

Pirated WordPress themes SEO के लिए भी terrible होती हैं. उनमे spam links होते हैं, ख़ास तौर पर website के footer में, जोकि आपकी site की rankings को damage कर सकते हैं. यदि आपकी site में spam links होते हैं, आपकी search engine rankings बहुत ही कम समय में down हो जाएगी. ज़्यादातर बार आप clever CSS tricks के कारण इन links को देख भी नहीं पाते हैं. आप इन links को ढूँढने के लिए अपनी theme के source code को देख सकते हैं.

जब links visible होते हैं, और आपकी website के readers को भी इन links के बारे में पता लगता है, वह आपकी website को तुरंत विश्व्वास्घाती (untrustworthy) कर देते हैं.

आपकी site की SEO और trustworthiness के लिए, आप Pirated Themes को use करने से बचें. यदि आप अभी भी कोई pirated theme use कर रहें हैं, तो आपको आज ही किसी बढ़िया premium WordPress theme पर शिफ्ट कर लेना चाहिए. इससे पहले अपने blog से pirated WordPress theme को पूर्ण रूप से मिटाना मत भूलिए.

Theme Support चाहिए? ये already covered है!

Premium WordPress Themes के साथ आम तौर पर बढ़िया support होता है, और ऐसे में आपका समय बचता है. यदि आप theme की installation के दौरान या किसी भी अन्य technical issue से झूझते हैं तो आप किसी भी समय support टीम को contact कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त खर्चे के अपनी समस्या को solve कर सकते हैं.

ये कुछ ऐसी चीज़ है जोकि आप miss करेंगे, यदि आप एक pirated theme को use करते हैं. यदि आप कोई भी technical problem face करते हैं या आपको कोई भी customization चाहिए, वहन पर आपकी help करने के लिए कोई भी नहीं होगा. दिन के अंत तक, आपको आपकी समस्या को हल करने के लिए किसी developer को ही hire करना होगा. और इस काम के लिए आपको extra पैसे भी खर्चने पड़ेंगे.

इसके इलावा, यदि आप Genesis और MyThemeShop जैसी themes को अपनाते हैं, तो paid WordPress theme के साथ आप उनकी community का भी हिस्सा बन जाते हैं.

Piracy illegal है और Overall growth के लिए नुकसानदायक है.

मैं यहाँ पर pirated stuff की morality को use करने के बारे में lecture देने के लिए यहाँ पर नहीं हूँ. हम सभी ने कभी न कभी pirated stuffs use किये होते हैं जैसे कि ebooks, movies, TV shows, songs या अन्य क्षेत्रों में. फिर भी, digital content को खरीदकर pay करने की जागरूकता दुनिया भर में बढ़ रही है और लोगों ने इसके बारे में बहुत ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है.

Technical terms में जो WordPress themes एक GPL license के अन्दर आती हैं, और ये license theme का केवल code part cover करता है. यह आपको code को copy, modify, distribute आर resell करना allow करता है.

फिर भी जिन themes में developer के trademarks होते हैं, जोकि owner और creator को आपको themes को resell करने से रोकने का अधिकार देते हैं.

यदि आप theme की एक pirated copy को use करते हैं, आपने theme का GPL licence चुराया है, जोकि illegal है. ऐसे case में यदि theme developer आपको पकड़ लेता है, वे web hosting प्रोवाइडर को contact करके आपके account को suspend कर देंगे.

एक theme को develop करने में बहुत ज्यादा महनत लगती है घंटों के काम के बाद एक theme launch होती है. आपको नहीं लगता कि यदि आप इतनी महनत से बनी theme के साथ और उनके developers के साथ खिलवाड़ कर रहें होंगे यदि आप एक nulled copy use करते हैं?

कभी भी एक pirated theme को use न करें

याद रखिये ऐसे risks के साथ किसी चीज़ को long term में start अकर्ण कभी भी बढ़िया नहीं होता है.

Pirated themes आपको केवल web design को सस्ते prices में देंगी, पर इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है.

सबसे बढ़िया decesion जो आप ले सकते हैं वो है या तो फ्री WordPress themes को use कीजिये या फिर अपने budget पर एक premium theme को purchase कीजिये.

मैं ये आशा करता हूँ कि ऊपर बताई गयी सभी बातें आपको सही decesion लेने में मदद केंगी कि आपको एक pirated WordPress theme को use करना चाहिए या फिर नहीं.

Recommended Premium WordPress Themes:


ज़रूर पढ़िए:


इस post को ज्यादा से ज्यादा अपने blogger friends के साथ शेयर कीजिये social media के ज़रिये ताकि वे भी इस बारे में जागरूक हो सकें और अपने long term में की गयी महनत को बचा सकें.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 21, 2018 4:08 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (17)

1 2
Related Post