X
    Categories: SEO

Queries और Keywords के बीच क्या Difference होता है?

क्या आप भी Queries और Keywords को लेकर confused रहते है?

क्या आप भी दोनों के बीच के difference को समझना चाहते है?

इस आर्टिकल में हम Queries और keyword के बीच के अंतर को समझेंगे.

बहुत से ब्लॉगर ऐसे है जो Queries और keywords के बीच के अंतर को ना ही खुद समझ पाते है और ना ही दूसरे को समझ पाते है. हमने देखा है की ज्यादातर लोग Queries और keywords को एक ही समझते है. लेकिन ऐसा नहीं है, दोनों में बहुत difference है.

Queries और keywords में क्या difference होता है, उसी के बारे में आज हम discuss करेंगे.

Search Engine Optimization में Queries क्या होता है?

Queries user से related शब्द है जिसको user प्रयोग करते है. जब कोई इंटरनेट user web पर जाकर अपने जरूरत के चीज़ो को सर्च करने के लिए जिन शब्दों का उपयोग करता है, उसको हम Queries बोलते है. मानो की कोई इंटरनेट user को online blue Jeans ख़रीदनी है तो web पर जाकर इन तरह के शब्द सर्च करेगा.

एक इंटरनेट marketer या फिर blogger होते हुए भी ये पता लगाना बहुत मुश्किल की कौन सा user कौन सी query का उपयोग करके सर्च करेगा. इसलिए user के Query को जानने के लिए Keyword का उपयोग किया जाता है. Keyword के द्वारा आप query का पता लगा सकते है.

Keyword क्या होता है?

Keyword एक ऐसा शब्द है जो search engine को ये बताता है की आपका content किस विषय पर है. Keyword एक specific शब्द है, जिसको user web पर देखते है.

उदारहरण के तौर पर मन लो की कोई user Blue Jeans के बारे में जानना चाहता है, तो उस Blue Jeans को हम एक Keyword बोल सकते है. एक marketer और blogger होने के नाते आपको इस बात पर focus करना चाहिए की user किस चीज़ को type करके search करते है.

अब आप जनरल तौर पर कह सकते है की Query user से related होता है और Keyword internet marketer और blogger से related होता है. यदि आप एक internet marketer है तो आपको दोनों चीज़ पर के बारे में ध्यान रखता चाहिए क्योकि Query और Keyword को अगर आप बढ़िया तरीके से अपने content में optimize करेंगे तो आपको उसका बढ़िया रिजल्ट मिलेगा.

Query vs Keyword?

जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है,

  • Queries का उपयोग user करते है.
  • Keyword का उपयोग marketer करते है.

इस तरह हम ये कह सकते है की user को ये नहीं पता होता है की वह कौन सा Keyword सर्च कर रहे है. और उनको ये भी नहीं पता होता है की marketer ने कौन से keyword को target किया है. एक user simple तरीके से जिस चीज़ की उनको जरूरत होती है, वह चीज़ ही वह सर्च करते है.

इस situation मे एक खुशी की चीज़ ये होती है, कोई भी marketer ये नहीं चाहता है की user direct उनके product को सर्च करे. हर marketer अपने product को प्रमोट करने के लिए queries और keywords का प्रयोग करते है. इसलिए marketer सभी queries को पता करते है, Keyword ढूँढने के लिए.

इस तरह से हम कह सकते है

Query: Users सर्च इंजन में क्या type करते है.
Keyword: Marketers क्या target करते है.

Traffic और Profit के लिए Keyword को Queries में कैसे Convert करे.

Keywords SEO campaign का base है, जिसको हम रैंक पाने के लिए उपयोग करते है. लेकिन Keyword ही रियलिटी नहीं है. Keyword तो ये बताता है की आप क्या चाहते है. लेकिन queries ये बताता है users किस चीज़ को सर्च करते है.

मैं आपसे एक चीज़ पूछना चाहता हूँ आप कौन से टाइप का ट्रैफिक पाना चाहते है. क्या आप केवल ट्रैफिक पाना चाहते है या फिर आप उन queries से ट्रैफिक पाना चाहते है जिसको लोग web पर सर्च करते है.

Queries से Keyword कैसे find करे

सभी professional blogger के सफलता का यही राज़ है की वह हमेशा Keywords के बजाये queries research करने में ज्यादा ध्यान देते है. इसलिए आप भी अभी से queries को research करना शुरू कर दे.

आप Google Webmaster Tool की मदद से अपने वेबसाइट की queries को पता कर सकते है. Google Webmaster Tool पर जा कर ‘Search Traffic’ कर click करे.

‘Search Traffic पर click करते ही आपके सामने queries की एक List आ जाएगी. आप उन queries में से अपने वेबसाइट के लिए बेस्ट possible keywords find कर सकते है.

इसके अलावा एक बहुत बढ़िया तरीका है queries से Keyword ढूढ़ने का जिसको हम Google auto complete बोलते है. जब कोई user google search bar में कुछ type करता है तो उसके बाद आपको उस चीज़ से related कुछ suggestions भी show होने लगता है.

आप उस suggestions से Keyword ढूढ़ सकते है. आपको इस बारे में नहीं सोचना चाहिए की ये queries कहा से आते है और और Google इसको कैसे decide करता है.

क्योकि ये auto complete feature है जो popular search trends पर depend करता है. example के लिए मान लीजिए आपने google search bar में ‘popular holi’ लिखा, उसके बाद आपको उस Keyword के कुछ results दिखेंगे

एक बार जब आप जब ये समझ जाएंगे की Google Query में क्या पॉपुलर है फिर उसके बाद आप आसानी से queries को target कर सकेंगे.

ज़रूर पढ़िए:

ये काम कैसे करता है

आपको अपने product को market करने के लिये २ तरीके है. पहला की आप Keyword को target करे और related queries के according उसे उपयोग करे और दूसरा की queries को research करे और उन queries से best Keyword ढूँढे.

इस case को हम example के तौर पर समझते है. पहले case के अनुसार मान लीजिए की आपका Keyword ‘Self Improvement’ है, तो इसकी queries इस तरह से होगी

  • Self Improvement meaning
  • Self Improvement ideas
  • Self Improvement quotes
  • Self Improvement books
  • 5 great Self Improvement tips

और दूसरे case में की आप auto complete feature और Google Webmaster Tool की मदद से आप आप query को नोट कर ले. मान लीजिए की कुछ visitors ने “how can I develop myself”  Query से  आपके वेबसाइट पर visit करा है.

तो आप इस queries से related कुछ queries इस तरह पाएंगे.

  • How can I grow personally
  • How personality development can help me
  • How to improve myself online tips

ये एक बहुत ही बढ़िया तरीका है queries से Keyword को find करके traffic और profit कमाने का. आपको इस trend को जरूर उपयोग करना चाहिए.

अंतिम शब्द

ऊपर के आर्टिकल से अब आप कह सकते है की Query और Keyword’ में क्या difference है. मैं उम्मीद करता हूँ की आप ‘Query और Keyword’ को बढ़िया तरीके से अपने content में उपयोग करके उसका लाभ उठाएंगे.

यदि आपको इस पोस्ट से related कोई confusion या फिर कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है. आप अपने दोस्तों को भी ‘Query और Keyword’ बीच के difference को बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on October 17, 2018 1:05 pm

Saddam Husen: हेलो दोस्तों मेरा नाम सद्दाम हुसेन है! मै एक इंटरप्रेन्योर, डिजिटल मार्केटर, कंटेंट राइटर और मल्टी टैलेंटेड ब्लॉगर हूँ! इसके साथ साथ मै ShoutMeHindi का एक रेगुलर कंटेंट राइटर भी हूँ! आप मेरे आर्टिकल के बारे में अपना अनमोल विचार कमेन्ट बॉक्स में जरुर दे!

View Comments (11)

Related Post