यह post हमारी question answer series का एक part है.
बहुत सरे beginner bloggers के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न नीचे दिए गये हैं:
क्या मुझे एक single टॉपिक पर blog लिखना चाहिए या फिर multiple topics पर?
क्या मुझे multiple topics के लिए एक ही blog create करना चाहिए या फिर अलग-अलग topics के लिए अलग-अलग blogs create करने चाहिए?
Blogging कि दुनिया में हम किसी भी blog के topic को आम “niche” के नाम से जानते हैं.
नीचे कुछ examples भी दी गयी हैं:
- Blog: MOZ
- Niche: Search engine optimization
- Blog: Labnol
- Niche: Technology
- Blog: ShoutMeLoud
- Niche: Blogging, और entrepreneurship
हाँ, कुछ niches के बीच में overlap भी होता है, पर सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो मायने रखती है, वो है, consistent रहना. किसी एक दिन Fincance के बारे में मत बात कीजिये और दूसरे दिन pet care के बारे में भी नहीं.
किसी भी blog को शुरू करने से पहले आपको अपने आप से नीचे दिया गया प्रश्न पूछना चाहिए:
मेरे blog का topic क्या होना चाहिए? (यानि कि मुझे किस चीज़ के बारे में लिखना चाहिए?)
जब मैं किसी भी नए blogger से niche के बारे में बात करता हूँ, मुझे कुछ इस तरह से सुनने को मिलता है:
मुझे lifestyle, fashion, photography, travel और health में interest है और मैं अपने blog पर इन सभी topics के बारे में लिखना चाहता हूँ. मुझे लगता है ऐसा करना मेरे blog के लिए USP (Unique Selling Point) होगा, क्योंकि मैं इन सभी चीज़ों को एक ही जगह पर cover करूँगा और ज्यादा से ज्यादा readers को attract भी करूँगा.
इस प्रश्न को detail में answer करने से पहले, मैं आपको एक बात पहले ही clear कर देता हूँ:
- Multi niche चुनना गलत कदम होगा अगर आप अपने blog को monetize करना चाहेंगे यानि कि यदि आप अपने blog से पैसे कमाना चाहेंगे.
यदि आप एक personal blog बनाने के बारे में सोच रहें हैं जिसमे आप बहुत से different topics के बारे में लिखना चाहते हैं, तो ऐसा करना ठीक है, क्योंकि आपके blogging करने का main reason पैसे कमाना नहीं है.
या फिर यदि आप blogging कर रहें हैं, क्योंकि आपको लिखना अच्छा लगता है, और multiple topics के बारे में लिखना चाहते हैं, और अपने blog से किसी भी तरह से पैसे कमाने का विचार आपकी प्राथमिकता तो बिलकुल भी नहीं हैं, तो जैसे आप चाहें, वैसा कीजिये, जिस मर्ज़ी चीज़ के बारे में लिखिए, जैसा आपका मन करे.
पर यदि आप अपना blog ऐसे बनाना चाहते हैं कि उससे आप अपने लिए पैसे कमा सकें, एक multi-टॉपिक blog बनाना या फिर एक multi-niche blog बनाना एक सही idea नहीं है.
चलिए मैं आपको यह explain करता हूँ.
एक multi-topic blog बनाना readership, SEO और पैसे कमाने के नज़रिए से सही नहीं हैं?
हमने ये बात पहले ही clear कर ली है कि यदि आप blogging केवल fun के लिए कर रहें हैं, तो आप किसी भी चीज़ के बारे में लिख सकते हैं. इसका कारण ये है कि जब आप एक personal blog लिखते हैं तो आपको traffic के बारे में concerned होने की ज़रुरत बिलकुल भी नहीं होती.
एक strict business sense में कहें तो:
Traffic = पैसा
यदि आप blogging कर रहें हैं क्योंकि आप पैसे कमाना चाहते हैं, आपको एक proper business approach लेना पड़ेगा.
नोट: Blogging से पैसे कमाना इतना आसान नहीं है जितना कि देखने में लगता है, पर ये इतना मुश्किल भी नहीं है. यदि आप इसे properly करेंगे, आप बढ़िया पैसे कमा सकते है, और कम से कम इतना तो कमा ही सकते हैं कि आपके जीवन के खर्चे पूरे हो जाएँ.
जब आप monetize करने का try करते हैं, multi-niche blog की कुछ downsides होती हैं:
1. अपने blog के किये readership बनाना और define करना मुश्किल होता है
अपने आप से कुछ प्रश्न पूछिए:
- किसी भी blog को susbcribe करने के लिए आपको क्या चीज़ मजबूर करती है?
- यदि आप किसी एक ऐसा topic में interest है जैसे कि “relationships”. आप कैसे blogs को रोज़ाना पढ़ना और subscribe करना चाहेंगे, – एक blog जोकि relationship से सम्बन्ध रखता हो? Right? या फिर एक ऐसे blog को subscribe करना चाहेंगे जिसमे author relationships के साथ-साथ blogging, forex exchange, और smartphones के बारे में भी बताता हो?
- यदि आप एक ऐसे blog को susbcribe करेंगे जिसमे “blogging” एक topic के तौर पर हो, और एक दम से आप देखें कि author उस blog पर dog care के related blog posts को publish करने लग जाये? क्या फिर भी आप उस blog को susbcribed ही रहने देंगे या फिर unsubscribe करेंगे?
यदि आप स्वयं से इन प्रश्नों का उत्तर दे देंगे तो यह realize करेंगे कि क्यों एक multi-niche blog लम्बे समय तक readers का interest नहीं बनाये रख सकता.
जब भी आप किसी भी given topic पर किसी भी blog को search करते हैं, हमे पास हजारों options सामने आ जाते हैं.
मैं स्वयं एक blog reader के तौर पर, मैं ऐसे ही blogs को subscribe करने की इच्छा रखता हूँ जोकि उन topics पर ही dedicated हों जिनके बारे में मैं जाने की इच्छा रखता हूँ या फिर दूसरे शब्दों में कहूँ तो जिनमे मेरा interest है. मुझे अलग-अलग topics के बारे में फालतू extra information नहीं चाहिए जिनके बारे में जानने में मैं बिलकुल भी interested नहीं हूँ.
यदि आप SEO के related किसी एक blog को subscribe करता हूँ, और बाद में मैं उस blog पर author के कुत्ते के related blog posts को देखना शुरू करता हूँ या फिर उनके नयें घर के बारे में posts को देखना शुरू करता हूँ जिसका blog के main subject के साथ कुछ भी लेना-देना नहीं है, मैं साथ में ही उस blog के लिए unsubscribe का button दबा दूंगा और किसी दूसरे SEO के related blog को susbcribe कर लूँगा.
2. एक multi-niche blog की SEO का काम काफी मुश्किल होगा
Search Engine Optimization, particularly किसी भी blog के लिए, जोभी income करने के लिए बना होगा, बहुत ही ज्यादा important है. बढ़िया SEO को maintain रखने के लिए, आपके blog को किसी single टॉपिक पर ही focus रखना चाहिए.
ये पढ़िए क्यों:
चलिए मान लेते हैं कि आप Google की तरह किसी एक search engine को operate करते हैं, और आपको किसी एक blog topic, “How to Take Best Photo in Daylight” को rank करना है. तो आपके पास दो blogs के बीच की choice है:
- एक ऐसा blog जोकि केवल photography tips के लिए ही dedicated हो.
- एक ऐसा blog जोकि religion, photography और dog care के बारे में posts publish करता हो.
आप शायद पहला blog ही choose करेंगे, क्योंकि आपको पहले blog पर अधिक quality content प्राप्त होने की आशा होगी (क्योंकि वो है ही photography के लिए dedicated) और इसका chance भी ज्यादा होगा कि वो एक बढ़िया user-experince offer करेगा.
Search Engine Optimization का दौर भी बदल रहा है, और Google जैसे search engines brand और authority जैसे factors को ध्यान में रखते हुए blogs को rank कर रहें हैं. एक single टॉपिक blog के किसी भी multi-टॉपिक blog की जगह पर ज्यादा authority gain करने के chances ज्यादा होते हैं.
एक fact के matter के तौर पर, मैंने हाल ही में एक niche specific topic पर एक blog create किया, जिसमे केवल 12 blog posts थे, और जिसमे मैंने almost negligible SEO की, और उस blog के 7,000 page views per day हो रहें हैं.
Takeaway: एक niche blog हमेशा ही बढ़िया perfrom करता है.
ज़रूर पढ़े:
- मैंने एक Micro Niche Site कैसे बनाई जोकि मेरे लिए AdSense से $174/month बनाती है?
- On Page SEO Tips 2017 in Hindi – पहले page पर रैंक करने के लिए
3. एक multi-niche blog से पैसे कमाने का काम भी काफी मुश्किल होगा.
तो अब final और most important question consider कीजिये:
- आपके लिए कौन ज्यादा पैसा कमाएगा? – एक single-niche blog या फिर एक multi-niche blog?
इस point को याद रखिये:
- आपके blog की income आपके blog द्वारा प्राप्त की जाने वाले targeted traffic की quality पर depend करती है.
आपने पहले assume किया हो सकता है कि multiple topics के साथ, एक blogger ज्यादा traffic derive कर सकता है. पर अब आपको सच्चाई का अच्छी तरह से पता है.
लेकिन यदि फिर भी ऐसा होता भी, targeted traffic हमेशा ही ज्यादा matter करती है.
नीचे एक example दिया गया है:
तो चलिए assume कर लेते हैं कि आपकी एक company हैं जिसने की एक camera develop किया है और आपके पास advertising के लिए limited budget है. आप एक advertising plan create कर रहें हैं और आपके पास ads place करने के लिए consider करने के लिए दो blogs हैं:
Blog #1: यह blog हर महीने 10,000 pageviews प्राप्त करता है और इस blog पर आने वाला सारा traffic photography और cameras के topics से ही आता है.
Blog #2: यह blog हर महीने 50,000 page views प्राप्त करता है, और इस blog पर traffic अलग-अलग topics जैसे कि photography, dog care, baby care, blogging tips और fitness इत्यादि से आता है.
तो आपके product की advertisement के लिए कौन सा blog बढ़िया रहेगा?
यकिनंद, पहले वला blog बढ़िया रहेगा, ROI (Return of Investment) के लिए, आपके advertising budget में.
क्यों? क्योंकि आपकी ads पहले blog से targeted traffic प्राप्त करेंगी और दूसरा blog आपके लिए शायद ऐसा traffic भेजे जोकि आपके camera में बिलकुल भी interested ही न हो.
अब आपको अच्छी तरह से समझ लग गया है कि ज्यादा traffic प्राप्त करने ले लिए और ज्यादा income करने के लिए आपको किस तरह का blog create करना चाहिए. चलिए मैं आपको जल्दी से बता देता हूँ कि एक टॉपिक कैसे चुने:
यदि आप multiple topics पर post करना चाहते हैं, आप दो काम कर सकते हैं:
- अलग-अलग domains पर अलग-अलग blogs create कीजिये:
- ShoutMeLoud – (Blogging और internet marketing)
- ShoutMeTech – (Technology)
- WPSutra – (WordPress)
- WPHostingDiscount – (Hosting)
- CoinSutra – (Bitcoin)
- Orignal blog के sub-domain को use करके अलग-अलग blogs को create करना:
- Tech.ShoutMeLoud.com
- Hosting.ShoutMeLoud.com
- Bitcoin.ShoutMeLoud.com
मैं फिर भी आपको recommend करूँगा कि आप subdomain पर एक नया blog शुरू न ही करें. हमेशा एक अलग domain पर एक अलग blog बनाना ही बढ़िया रहता है.
Tip: यदि आप अभी बस शुरू ही कर रहें है तो multiple blogs शुरू मत कीजिये. सबसे पहले किसी एक particular niche पर ही blog create कीजिये, और एक बार वो blog बढ़िया establish हो जाये, और आपके लिए बहुत सारा traffic derive करने लग जाये, फिर ही आपको एक नया blog शुरू करना चाहिए.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
This post was last modified on April 15, 2017 11:53 am
View Comments (43)
Nice post and aapne bahut ache point add kiye he
गुरमीत जी आपने एकदम सही बात की है. एक ही टॉपिक रिलेटेड ब्लॉग की बात ही कुछ और होती है. आपका ये तर्क भी सही है कि Personnel blog में आप multi-topic posts लिख सकते हैं. नए टॉपिक के लिए अलग ब्लॉग बनाना ही अच्छा रहता है.
कृपया आप दूसरे नए ब्लॉग बनाने के बारे में और भी लिखें.
Bro Hum khas kar computer and Android SE related post karte hai,lekin sath hi sath hum make money,Adsense,blogging,picture editing,video editing etc.. Ka bhi post karte hai.To is tarah le blog ka kya chances hai.Successfully ya phir Unsuccessful. Plz.. Raply.
Ye completely depend karta hai. Hindi Blogs ke liye niche blogging kuch khaas abhi zyada matter nahi karti lekin better rehta hai ki aap ek hii prticular niche par focus karen multiple topics kii jagah. :)
sir meri interest tech me hai jaise smartphones ke baare me windows ke baare me adsense ke baare me affilate marketing ke baare me youtube ke baare me or apps ke baare me etc jo ki tech se hi related hai or saath hi success stories me bhi jaise snapchat ka idea kaise aya whatsapp ka idea kaise aaya kya ye ek multi blog hai ya ek niche blog hai or aisa apne blog me likhna thik hoga ya nhi
App in sabhi topics ko ek blog me hii shamil kar sakte hain. LEkin ye ek perfect niche blog nahi hoga. :)
Oh toh kya main apne interest ke hisab se tech chizon ke bare me likh sakta hun jaise. Smartphone apps windows social networking ke baare me likh sakta hun
Yes :)
sir nice post but sir aap kaun si plugin use karte hai apni site ke left site jo social media jo batan hai uska name kya hai sir plz
App iske liye Monach Plugin (By Elegant Themes) ka use kar sakte hain. :)
Sir मै अपने ब्लॉग पर Motivational quotes, motivational story, success tips, about life पर लिखता हू तो मेरा ब्लॉग multi niche कहलाता है या niche? Plz reply me.
yeh single niche hain.
bahut hi badiya review diya aapne blogging niche pe padh kar acha laga, mai bhi small blogger hu aur mere blog ka niche hai website tutorial lekin mai iske sath motivation aur treading topics par bhi kuch article publish karta hu taki apne site ka search result badhiya ho dusri baat mera manna hai ki multitopic niche pe bani website fast growing karti jab ki single topic niche wali website ko bahut hi bada competitions karna hota hai same niche wali website se.
ek simple si baat hai jitna fast hamra blog growing karge utna hi fast online earning start hogi mana ki multitopic niche par RPM aur CPC low hogi lekin earning hogi yah mera manan hai.
kya aap mere in vichar ko sahi mante ? ager ha to q ? ager na to q ?
sir aapka bahut shukriya itni acchi jankari dene ke liye
मेरा नाम दिपक चौहान हे | अगर सही बताऊ तो में को रोज कमसे कम १ बार तो ShoutmeLoud & Shoutmehindi को visit करता ही हु | मुझे आपसे एक बात पूछनी हे की में मेरा खुद का एक ब्लॉग भी चलता हु | पर स्टार्टिंग में बोहत मजा आया But अब कुछ खास मन नहीं करता ब्लॉग्गिंग का और मेरी adsense की Income भी नहीं बढ़ती इस लिए मुझे पता नहीं चल रहा की क्या करू ? कृपया गाइड करे | धन्यवाद |
Hello dipak,
Jaise aap mehsoos kar rahe hain waise sabke saath ek na ek baar hota hi hain. Kya hain ki income ek motivation factor ki tarah kaam karta hain. agar aap achha kamate hain toh aapko wo kaam karne ka man karta hain.
lekin mera suggestion aapke liye yeh hain ki aap blogging main har din kuch naya seekhne ki koshish kare. lekin agar uske baad bhi aapko mazaa nahi raha toh iska matlab hain ki aapne blogging sirf income ke liye kara tha, passion ke liye nahi.
SEO के लिए केवल 1 NICHE पर ही focus करना अच्छा होता है।
मेरा ब्लॉग का niche review है और मैं जो भी post करता हूं easily rank में आ जाती हैं।
आपकी post बहोत ही उपयोगी हैं।
Thanks!
प्रमोद जी, आपका आईडिया बहुत अच्छा है. इस तरह से ब्लॉग को पढने वाले भी पसंद करते हैं.